3 अक्टूबर 2024 हिंदी न्यूज़: ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में G7 देश; सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने किया रिहा
3 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: इजराइल पर हमले के बाद G7 देश अब ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही अमेरिका ने इजराइल को भी परमाणु हमले को लेकर सख्त चेतावनी दी है। उधर, एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपना अनशन भी तोड़ दिया है। वहीं, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। देश में शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो रहे हैं, सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतारें देखी जा रही हैं।
आज की ताजा खबर
- 3 अक्टूबर 2024 हिंदी न्यूज़।
- ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में जी7 देश, बुलाई बैठक।
- एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने किया रिहा।
- दिल्ली के प्रदूषण पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई।
- लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन में इजराइल के 8 जवानों की मौत।
सेबी ने इनविट के लेनदेन लॉट का आकार घटाकर 25 लाख रुपये किया
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों की भागीदारी और निवेश साधनों की तरलता बढ़ाने के लिए निजी तौर पर रखे गए ढांचागत निवेश ट्रस्ट (इनविट) के लेनदेन आकार में बड़ी कटौती करते हुए इसे 25 लाख रुपये कर दिया है। निजी तौर पर रखे गए इनविट्स के लिए शेयर बाजार में लेनदेन के लिए मौजूदा लॉट एक करोड़ रुपये निर्धारित है। अगर इनविट अपनी संपत्ति के मूल्य का कम-से-कम 80 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण और राजस्व अर्जित करने वाली संपत्तियों में निवेश करता है, तो फिर लेनदेन का लॉट दो करोड़ रुपये है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 26 सितंबर की अपनी अधिसूचना में कहा है कि निर्दिष्ट शेयर बाजार पर इकाइयों के व्यापार के उद्देश्य से ट्रेडिंग लॉट 25 लाख रुपये होगा। यह निर्णय उसी दिन से प्रभावी हो गया है। इस कदम से निजी तौर पर रखी गई इनविट इकाइयों की तरलता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे निवेशकों के व्यापक आधार को बाजार में भाग लेने और निवेश पोर्टफोलियो के विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा। सेबी ने अपनी अलग-अलग अधिसूचनाओं में अनुपालन बोझ कम करने और कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए इनविट्स और रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट्स) से संबंधित अपने नियमों में संशोधन किया है। इसके तहत, सेबी ने घोषणा की तारीख से पांच कार्य दिवसों के भीतर रीट्स और इनविट्स से यूनिटधारकों को वितरण की समयसीमा तय की है। इसके अलावा लिखित या इलेक्ट्रॉनिक मोड में सहमति दिए जाने पर 21 दिन से कम का नोटिस देने पर यूनिटधारकों की बैठक बुलाने की अनुमति दी है।किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों से आमना सामना हो गया और दोनों ओर से कुछ गोलियां चली हैं।’’ पिछले दो महीनों के दौरान किश्तवाड़ के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई है। तेरह सितंबर को छतरू के नैदघाम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।हरियाणा चुनाव से दो दिन पहले भाजपा नेता अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झटका देते हुए उसके वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अशोक तंवर हरियाणा में विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले बृहस्पतिवार को महेंद्रगढ़ जिले में राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस में शामिल हो गए। जैसे ही गांधी अपना भाषण समाप्त कर रहे थे, मंच से एक घोषणा की गई जिसमें दर्शकों से कुछ मिनट प्रतीक्षा करने को कहा गया। इसके तुरंत बाद तंवर मंच पर आए और घोषणा की गई कि ‘‘आज उनकी घर वापसी हो गई है।’’ तंवर इस वर्ष की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुए थे। तंवर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मतभेदों के बाद 2019 में पार्टी छोड़ दी थी। पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शाम छह बजे समाप्त होने से कुछ घंटे पहले वह पार्टी में शामिल हुए। तंवर को एक समय राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। दलित समुदाय के नेता तंवर की कांग्रेस में वापसी से पार्टी को मजबूती मिलने की संभावना है। कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष तंवर ने गांधी से हाथ मिलाया और हुड्डा का अभिवादन किया, जिन्होंने उनका पार्टी में स्वागत किया और उनकी पीठ थपथपाई। मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। तंवर अप्रैल 2022 में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे। आप में शामिल होने से पहले वह कुछ समय के लिए तृणमूल कांग्रेस में भी रहे थे।इजराइली हवाई हमले से मध्य बेरूत में सात लोगों की मौत
इजराइल ने बुधवार देर रात मध्य बेरूत की एक इमारत को निशाना बनाकर हवाई हमला किया, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। इन लोगों को हिजबुल्ला का सदस्य बताया गया है। इजराइल सितंबर के अंत से ही देश के उन क्षेत्रों पर बमबारी कर रहा है जहां उग्रवादी समूह हिजबुल्ला की मजबूत उपस्थिति है, लेकिन राजधानी बेरूत के मध्य क्षेत्र को शायद ही कभी निशाना बनाया गया हो। बुधवार देर रात हुए हमले से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी, जिसमें मध्य बेरूत में एक इमारत को निशाना बनाया गया। यह इमारत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और संसद से ज्यादा दूर नहीं है। वहीं, हिजबुल्ला की नागरिक सुरक्षा इकाई ने कहा कि उसके सात सदस्य मारे गये हैं। यह हमला दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के साथ झड़प में कम से कम आठ इजराइली सैनिकों के मारे जाने के बाद हुआ है। बेरूत में हमले के बाद निवासियों ने सल्फर जैसी गंध की शिकायत की जबकि लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बिना कोई सबूत दिए इजराइल पर फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।पुणे में 11 वर्षीय बेटी से बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
पुणे पुलिस ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब नाबालिग लड़की के स्कूल (जिस स्कूल में वह पढ़ती है) के अधिकारियों को उसके यौन उत्पीड़न के बारे में पता चला। स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस से संपर्क किया और लड़की के पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) व यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वारजे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "आरोपी अपनी बेटी को अश्लील वीडियो दिखाता था और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार करता था।" पुलिस उपायुक्त (जोन 3) संभाजी कदम ने बताया कि आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।राजस्थान के बूंदी में गुरुकुल में आग लगने से तीन छात्र झुलसे
राजस्थान के बूंदी जिले में एक गुरुकुल में कथित तौर पर मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नीम के पत्तों से निकली चिंगारी के कारण लगी आग में तीन छात्र झुलस गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को देई क्षेत्र के तलावास गांव में घटी, जब 14 लड़के हॉल के एक कोने में मच्छर भगाने के लिए सूखी नीम की पत्तियां जला रहे थे, जहां वे फोम के गद्दों पर सो रहे थे। देई थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि देर रात पंखे और कूलर की हवा से राख से निकली चिंगारी फोम के गद्दे पर पड़ने से आग लग गई। बाबूलाल ने बताया कि रितेश शर्मा (13), शिवशंकर शर्मा (13) और अभिजीत शर्मा (12) 60 प्रतिशत झुलस गए। गुरुकुल के शिक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात 10:30 बजे तक 14 बच्चों को बढ़ाया था। उन्होंने बताया कि कक्षाओं के बाद 10 लड़के बड़े हॉल में पंखे और कूलर चलाकर सोते थे, जबकि चार लड़के बाहर सोते थे। उन्होंने बताया कि लड़कों की चीख सुनकर वह तुरंत दौड़े और उन्हें आग से बचाया। हालांकि तब तक तीन लड़के झुलस चुके थे।रजनीकांत को कल अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार को छुट्टी मिल जाएगी। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने इसकी जानकारी दी है। रजनीकांत को सोमवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जाति के आधार पर जेल में काम का आवंटन असंवैधानिक- सुप्रीम कोर्ट
जेल में कैदियों के साथ जातिगत आधार पर होने वाले भेदभाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कैदी की जाति देखकर उसे काम देना असंवैधानिक है। यह अनुच्छेद 15 का उल्लंघन है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने जेल मैनुअल में बदलाव के निर्देश दिए हैं।पूर्व सांसद और भाजपा नेता रूपा गांगुली गिरफ्तार
पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता रूपा गांगुली को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह स्थानीय महिला भाजपा नेता रूबी दास की रिहाई की मांग को लेकर दक्षिण कोलकाता के एक पुलिस थाने के सामने बुधवार रात से ही धरने पर बैठी थीं।क्रिकेटर मोहमम्द अज़हरुदीन को ED का समन
प्रवर्तन निदेशालय ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को समन भेजा है। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तलब किया गया है।SC ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह सहित 6 को किया बरी
1998 में बिहार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला और एक अन्य को दोषी ठहराने और आजीवन कारावास की सजा देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और पांच अन्य को बरी कर दिया है।बांग्लादेश ने भारत समेत छह राजदूतों को वापस बुलाया
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर अपने पांच राजदूतों को वापस ढाका बुला लिया है। बांग्लादेश ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र के अपने राजदूतों को वापस ढाका लौटने का आदेश दिया है।पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, समस्त देशवासियों को नवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। शक्ति-वंदना को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए शुभकारी सिद्ध हो, यही कामना है। जय माता दी!दिल्ली जैतपुर में अस्पताल के अंदर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
दिल्ली के जैतपुर इलाके में अस्पताल के अंदर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।आरजी कर अस्पताल में चिकित्सक को धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्ता
पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक को धमकी देने और बदसलूकी के आरोप में एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर पटरियों के बीच ड्रोन दिखने के बाद ट्रेन सेवाएं प्रभावित
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक ड्रोन पड़ा हुआ दिखने के बाद 30 मिनट से अधिक समय तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।हरियाणा चुनाव: नीलोखेड़ी से ‘आप' उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए नीलोखेड़ी (सुरक्षित) सीट से पार्टी उम्मीदवार अमर सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, केवल कांग्रेस ही भाजपा सरकार को हरा सकती है जो “किसानों, महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर रही है।”सोनम वांगचुक को हिरासत से रिहा किया गया
लवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और लद्दाख के कई अन्य लोगों ने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर बुधवार शाम श्रद्धांजलि अर्पित की और बताया कि उन्हें पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने अपना अनशन भी समाप्त कर दिया।ईरान पर नए प्रतिबंध लगाएंगे जी7 देश
इजराइल पर ईरान की ओर से हुए मिसाइल हमले के बाद जी7 देशों ने एक बैठक बुलाई है। राष्ट्रपति बाइडन ने बताया कि वह इस बैठक में शामिल हुए और ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने को लेकर चर्चा हुई।Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited