ताजा खबर, 30 जुलाई 2023 : पाकिस्तान में सियासी दल के सम्मेलन में आत्मघाती धमाका, 44 की गई जान, यूपी में 14 IPS अफसरों के तबादले
'MP में महिलाओं पर 'सर्वाधिक अत्याचार', पर मंत्री का सिर्फ एक्ट्रेस के कपड़ों पर ध्यान'
कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि म.प्र में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार होते हैं, मगर सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्री मिश्रा की निगाहें सिर्फ अभिनेत्री के कपड़ों पर रहती है। पढ़ें पूरी खबरयूपी में 14 IPS अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है, राठौर किरीट कुमार हरिभाई को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है वहीं घुले सुशील चन्द्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबरनरेंद्र मोदी चिंतित...ढूंढ रहे विदेशी ठिकाना, लालू का तंज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी फिलहाल चिंतित हैं और वह अपने लिए विदेशी ठिकाना ढूंढ रहे हैं, जहां वह आराम कर पिज्जा-मोमोज और चाउमीन का आनंद ले सकें। पढ़ें पूरी खबरGNCTD: दिल्ली में अधिकारियों पर किसका होगा अधिकार
GNCTD अमेंडमेंट बिल में जो सबसे बड़ी बात होगी वो ये कि ये दिल्ली में अधिकारियों पर अधिकार को लेकर ऑडिनेंस से थोड़ा अलग है। यानि की सारी शक्तियाँ LG और केंद्र के पास नहीं होंगी । कुछ शक्तियों दिल्ली की चुनी हुई सरकार को भी दी गयीं हैं । पढ़ें पूरी खबरPakistan में सियासी जलसे में हुआ ब्लॉस्ट, 39 की मौत
पाकिस्तान से एक बार फिर से बड़े बम धमाके की खबर सामने आई है, बताते हैं कि ये खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में हुआ है, इस बम धमाके में 39 से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं इसके साथ इस बम धमाके की वजह से 200 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं, पढें पूरी खबरफिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? बोले केंद्रीय मंत्री- कभी भी वापस आ सकते हैं
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) के सीनियर नेता नीतीश कुमार को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सीएम कुमार खुश (विपक्षी गठजोड़ इंडिया से) नहीं होंगे तब वह महाराष्ट्र के मुंबई शहर (गठबंधन की अगली मीटिंग के लिए) नहीं जाएंगे। वह पहले भी एनडीए के साथ ही थे और कभी भी वापस आ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबरमणिपुर से लौटे I.N.D.I.A के 21 सांसद, जानिए किसने क्या कहा
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) ने 21 सांसदों ने मणिपुर का दौरा किया। राहत शिविरों में पीड़ितों का हालचाल जाना। और कहा कि अगर मणिपुर में करीब तीन महीने से चल रहे जातीय संघर्ष को जल्द हल नहीं किया जाता है तो इससे देश के लिए सुरक्षा समस्याएं पैदा हो सकती हैं। पढ़ें पूरी खबरनसरुल्लाह के लिए पाकिस्तान गई अंजू का Noida से भी गहरा कनेक्शन
पाकिस्तान अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने गई और वहां उससे निकाह रचाने वाली भारतीय महिला अंजू (anju nasrullah marriage) के बारे में हर रोज नई नई बात निकल के सामने आ रही है अब अंजू का Noida कनेक्शन सामने आया है, दरअसल अंजू के पिता अपने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर 22 के चौड़ा रघुनाथपुर गांव में रहते थे, यहां उन्होंने कमरा किराए पे लिया था और पास में ही सिलाई की दुकान थी, पढ़ें पूरी खबरअतंरिक्ष में कचरे की समस्या को कम करेगा ISRO
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने PSLV-C56 मिशन में एक अनूठा प्रयोग करने जा रहा है। इस प्रयोग के तहत पीएसएलवी रॉकेट के चौथे चरण को निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ का कहना है कि रॉकेट को निचली कक्षा में वापस लाए जाने के पीछे का कारण अंतरिक्ष में कचरे की समस्या को कम करना है। पढ़ें पूरी खबरएक अगस्त को PM Modi करेंगे Pune का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त को पुणे का दौरा करेंगे। पीएमओ कार्यालय के मुताबिक, पीएम दगडूशेठ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद में उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद पीएम मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम पीसीएमसी के तहत करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। वह पीसीएमसी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 1,280 से अधिक घरों को भी सौंपेंगे।कश्मीर घाटी भेजे गए तेजस लड़ाकू विमान
कश्मीर घाटी में पड़ोसी पाकिस्तान को हद में रहना सिखाने के लिए भारतीय वायु सेना ने बड़ा कदम उठाया है। वायु सेना ने यहां अपने स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस को जम्मू और कश्मीर में भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला घाटियों में उड़ान का अनुभव प्राप्त करने के लिए किया गया है।इंडिया' के सांसदों ने मणिपुर की राज्यपाल के सामने रखी ये मांग
Manipur News: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सांसदों ने मणिपुर का दौरा करने के बाद राज भवन में राज्यपाल अनसुइया उइके से मुलाकात की और उन्हें पूर्वोत्तर राज्य के मौजूदा हालात पर एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा कि अगर मणिपुर में जातीय संघर्ष की समस्या को जल्द हल नहीं किया जाता है, तो इससे देश के लिए सुरक्षा समस्याएं पैदा हो सकती हैं। पढ़ें पूरी खबरपाकिस्तान की खाड़ी देशों को अरबों डॉलर निवेश की 28 परियोजनाओं की पेशकश
पाकिस्तान ने सैद्धांतिक रूप से अरबों डॉलर की 28 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। कर्ज और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए पाकिस्तान खाड़ी देशों को निवेश के लिए इन परियोजनाओं की पेशकश करेगा।देश को वित्तीय संकट से निकालने के लिए नवगठित विशेष निवेश सुविधा परिषद (एसआईएफसी) आर्थिक विकास को तेज करने के अभियान की अगुवाई कर रही है। यह परिषद एक मिलाजुला नागरिक-सैन्य मंच है।मन की बात
Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, जुलाई का महीना यानि मानसून का महीना, बारिश का महीना है। बीते कुछ दिन, प्राकृतिक आपदाओं के कारण, चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं। लेकिन, इन आपदाओं के बीच, हम सब देशवासियों ने फिर दिखाया है कि सामूहिक प्रयास की ताकत क्या होती है। पीएम मोदी ने कहा, स्थानीय लोगों ने, हमारे NDRF के जवानों ने, स्थानीय प्रशासन के लोगों ने, दिन-रात लगाकर ऐसी आपदाओं का मुकाबला किया है। पढ़ें पूरी खबरचुनाव के वक्त ही कांग्रेस को क्यों आई आडवाणी की याद?
MP Chunav News: कमलनाथ का दावा है कि भाजपा ने आडवाणी का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सिंधी समाज को धोखा दिया। इस दावे का समय और वजह समझने से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार होने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आखिर लालकृष्ण आडवाणी पर क्या टिप्पणी की है और इसके क्या सियासी मायने हैं। पढ़ें पूरी खबरकश्मीर के कुलगाम में सेना का जवान लापता
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना के एक जवान के लापता होने की खबर है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के अचथल इलाके के रहने वाले जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे।यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला
Ukraine Attack on Russia: यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला किया है। संभवत: यूक्रेन पहली बार मास्को के अंदर हमला करने में सफल रहा है। यूक्रेन के इस हमले के बाद से मास्को का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबरनिर्वस्त्र घुमाई गई लड़की की मां ने लगाई गुहार
Manipur Violence News: मणिपुर में भीड़ ने जिन लड़कियों को निर्वस्त्र कर घुमाया था, उनमें से एक की मां ने दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। साथ ही महिला नेअपने बेटे और पति का शव देखना चाहती है, जिनकी उसी दिन हत्या कर दी गई थी। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों ने जब पीड़ित परिवार से मुलाकात की तो उसके बाद महिला ने समाचार एजेंसी से बातचीत की। पढ़ें पूरी खबरइसरो ने सिंगापुर के सात उपग्रहों को निर्दिष्ट कक्षाओं में सफलतापूर्वक स्थापित किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के सात उपग्रहों को ले जा रहे अपने भरोसेमंद पीएसएलवी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया और इन उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया। इसरो ने बताया कि प्रक्षेपण के करीब 23 मिनट बाद प्रमुख उपग्रह रॉकेट से अलग हुआ और उसके बाद छह अन्य उपग्रह भी अलग हुए तथा अपनी-अपनी निर्धारित कक्षा में स्थापित हुए।गुजरात के अस्पताल में लगी आग
अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगी, 100 मरीजों को बचाया गया : अधिकारी।ISRO ने रच दिया एक और इतिहास
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV-C56) लॉन्च किया। प्रक्षेपण सुबह 6:30 बजे हुआ। पीएसएलवी-सी56 मिशन का प्राथमिक पेलोड डीएस-एसएआर उपग्रह है। पढ़ें पूरी खबरवेस्टइंडीज ने रोका टीम इंडिया का विजयी रथ
वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य था, जो उसने शाई होप के अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। होप ने कार्टी के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए नाबाद 91 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। होप ने 63 और कार्टी ने 48 रन की नाबाद पारी खेली। लगातार 9 मुकाबला हारने के बाद वेस्टइंडीज की यह भारत के खिलाफ पहली जीत है।बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य अस्पताल में भर्ती
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर शनिवार अपराह्न यहां स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक आनन-फानन में भट्टाचार्य (79) को उनके पालम एवेन्यू स्थित आवास से हरित गलियारा के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया और तुरंत उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में मेकैनिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। वर्ष 2000 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे भट्टाचार्य कुछ समय से सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी) और उम्र संबंधी अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं।ग्रेटर नोएडा : बिजली के तार के संपर्क में आने से महिला की मौत
ग्रेटर नोएडा में बिजली के तार के संपर्क में आने से 80 वर्षीय एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें महिला का शरीर जल रहा है जबकि उसका एक हाथ तार के संपर्क में है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला मिर्जापुर गांव में अपने घर की पहली मंजिल पर थी जब वह अपने कमरे की खिड़की के बाहर बिजली के तार के संपर्क में आ गई।भारतीय पारी 181 रन पर सिमटी
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में शनिवार को यहां 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर तक तीन विकेट गंवाकर 84 रन बना लिये। भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में काइल मायर्स (32 रन) और ब्रैंडन किंग (15 रन) को आउट कर वेस्टइंडीज को नौवे ओवर में दोहरे झटके दिये। तीसरा विकेट भी उनके नाम रहा। एलिक अथानाजे उनकी गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 72 रन हो गया।श्रीनगर में अल बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे अल बद्र संगठन के एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। 'हाइब्रिड' आतंकवादी वे होते हैं जो हमलों को अंजाम देने के बाद फिर से अपने नियमित जीवन में लौट जाते हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर शहर के बटमालू इलाके से प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र से जुड़े आतंकवादी को गिरफ्तार कियानांगलोई में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा, 12 लोग घायल
पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान लोगों के एक समूह और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें छह पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुहर्रम के ताजिया जुलूस के पूर्व निर्धारित मार्ग को बदलने को लेकर हुई बहस के बाद जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद झड़प हुई। पुलिस ने लोगों की अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited