हिंदी समाचार, 30 मई 2024: PM मोदी ने शुरू की ध्यान साधना; तमिलनाडु में भोजनालय में हुए विस्फोट में तीन लोग घायल
हिंदी न्यूज़ 30 मई 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 30 मई (गुरूवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
राजस्थान के कोटा में व्यक्ति की घर में ही गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
राजस्थान के कोटा शहर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की घर में सोते समय गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना रेलवे कॉलोनी इलाके में बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात में हुई। पुलिस उपाधीक्षक राजेश सोनी ने बताया कि शंभू कुमार रेलवे के यांत्रिकी प्रभाग में काम करता था और सात साल के बेटे के साथ सो रहा था तभी आरोपी पीछे के रास्ते से उसके घर में दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कुमार के गले को धारदार हथियार से दो बार काटा। सोनी ने बताया कि कुमार की पत्नी और छोटा बेटा उसी कमरे में सो रहे थे और पत्नी ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे फरार होने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि कुमार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई। सोनी ने बताया कि कुमार की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि काले कपड़े में आए दो लोगों ने उसके पति की हत्या की है। उन्होंने बताया कि पत्नी के मुताबिक कुमार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और पिता की मृत्यु होने पर उन्हें अनुकंपा पर रेलवे में नौकरी मिली थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच जारी है।मानहानि मामला: अदालत ने मेधा पाटकर की सजा पर सुनवाई पूरी की
दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को मानहानि के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की सजा पर सुनवाई पूरी कर ली। यह मानहानि का मामला दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उनके खिलाफ दर्ज कराया, जब वह गुजरात में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के प्रमुख थे। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने पाटकर को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा के तहत आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया है और दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) से पीड़ित पर प्रभाव रिपोर्ट (वीआईआर) जमा करने को कहा है। रिपोर्ट किसी आरोपी के दोषी ठहराए जाने के बाद पीड़ित को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तैयार की जाती है। अदालत में बहस के दौरान सक्सेना के वकील ने पाटकर के लिए अधिकतम सजा की मांग करते हुए कहा कि एक नजीर स्थापित करने की जरूरत है। इस अपराध के लिए अधिकतम दो साल तक की साधारण कैद या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। सक्सेना के वकील ने कहा कि पाटकर ने 2006 में ‘‘उसी प्रकृति का दोहरा अपराध’’ किया था और उपराज्यपाल द्वारा दायर एक अन्य मानहानि का मामला अदालत में लंबित है। हालांकि, पाटकर के वकील ने दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि कोई गंभीर परिस्थिति नहीं थी, न ही कोई ‘‘अपराध दोहराया गया’’ था। उन्होंने कहा कि पाटकर की उम्र 70 वर्ष है और वह कई बीमारियों से ग्रस्त हैं।बेमेतरा विस्फोट: कंपनी के अधिकारी और अन्य पर मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में विस्फोटक निर्माण फैक्टरी में 25 मई को हुए विस्फोट के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिले के बेरला विकासखंड के पिरदा गांव में स्थित ‘स्पेशल ब्लास्ट्स लिमिटेड’ में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा छह अन्य घायल हो गए थे। जिला प्रशासन ने कहा है कि आठ श्रमिक लापता हैं तथा मलबे में मिले शव के अंगों को डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के अधिकारी अवधेश जैन और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाही), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के साथ-साथ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) नवा रायपुर के अधिकारियों की रिपोर्ट और घटना के संबंध में की गई जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।तमिलनाडु में भोजनालय में हुए विस्फोट में तीन लोग घायल
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भोजनालय में सिलेंडर विस्फोट होने से एक लड़के समेत तीन लोग घायल हो गए। विस्फोट शहर के नॉर्थ कार स्ट्रीट में हुआ और घायलों में भोजनालय में काम करने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चूंकि घटना उस समय हुई जब आसपास ज्यादा लोग नहीं थे, इसलिए बड़ी दुर्घटना टल गई। सिलेंडर विस्फोट का एक वीडियो वायरल हो गया है। घटना में आसपास की कुछ दुकानों और भोजनालयों को नुकसान हुआ है।PM मोदी ने कन्याकुमारी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना शुरू की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार की शाम यहां प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू की। निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा यहां पहुंचने के बाद मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे तथा ध्यान साधना शुरू की। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी। धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया, जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी। बाद में, वह राज्य सरकार के जहाजरानी निगम द्वारा संचालित नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ‘ध्यान मंडपम’ में ध्यान लगाना शुरू किया। ध्यान लगाना शुरू करने से पहले, मोदी कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे। प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने शिवगंगा में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को पूरी तरह से ‘निजी’ यात्रा बताया। उन्होंने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री की निजी यात्रा है।’बम की अफवाह वाली इंडिगो उड़ान के छह चालक दल सदस्य ड्यूटी से हटाए गए
विमानन सेवा इंडिगो ने दिल्ली-वाराणसी उड़ान में बम की अफवाह के बाद 176 यात्रियों को विमान से निकाले जाने के मामले में दो पायलटों समेत छह चालक दल सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी उड़ान में 28 मई को बम की धमकी मिली थी जो जांच में झूठी पाई गई। हालांकि, सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान से आपात स्लाइड के जरिये निकाल लिया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में एक पायलट सामान के साथ आपात स्लाइड के जरिये विमान से बाहर आते हुए देखा गया था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत यात्री और चालक दल निकासी के समय अपना सामान नहीं ले सकते हैं क्योंकि इससे निकासी का समय बढ़ जाएगा। एक सूत्र ने कहा कि पट्टे पर विमान मुहैया कराने वाली कंपनी के दो पायलटों और इंडिगो के चार चालक दल सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक सूत्र ने चालक दल को ड्यूटी से हटाए जाने की पुष्टि की। आमतौर पर वेट लीज व्यवस्था के तहत चालक दल, बीमा और विमान से संबंधित अन्य चीजों का ख्याल पट्टा देने वाली कंपनी द्वारा रखा जाता है। इस बीच, इंडिगो के प्रवक्ता ने सुरक्षा को मुख्य चिंता बताते हुए कहा कि चालक दल ने ग्राहकों की सुरक्षा के सर्वोत्तम हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि उड़ान सुरक्षा टीम इस घटना की भी समीक्षा करेगी।कुपवाड़ा पुलिस थाना घटना: तीन लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 16 के खिलाफ मामला दर्ज
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस थाने पर हमले में संलिप्तता के आरोप में सेना के तीन लेफ्टिनेंट कर्नल और 13 अन्य के खिलाफ हत्या और डकैती की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में यह बात सामने आई है। यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुई, जब कथित तौर पर मादक पदार्थ मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा प्रादेशिक सेना के एक जवान से पूछताछ की गई। घटना के एक वीडियो में 160 प्रादेशिक सेना के सशस्त्र और वर्दीधारी जवानों के एक समूह को पुलिस थाने पर धावा बोलते देखा गया। उनके साथ भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। प्रादेशिक सेना एक सैन्य रिजर्व बल है। अंशकालिक स्वयंसेवक इसके कर्मी हैं और ये भारतीय सेना को सहायता सेवाएं प्रदान करते हैं। प्राथमिकी के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित सूद, राजीव चौहान और निखिल के नेतृत्व में हथियारबंद समूह जबरन पुलिस थाने के परिसर में घुस गया। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर बिना किसी उकसावे के राइफल के हत्थे, डंडों से हमला किया। प्राथमिकी के अनुसार, स्थिति तब और बिगड़ गई, जब सेना के जवानों ने अपने हथियार लहराए, घायल पुलिस अधिकारियों से मोबाइल फोन छीन लिए और घटनास्थल से जाने से पहले एक पुलिस कांस्टेबल को अगवा भी कर लिया।उत्तरी दिल्ली में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के 'मालखाना' में लगी आग
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के 'मालखाना' में बृहस्पतिवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डीएफएस के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें 30 मई, बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजकर 37 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की कुल 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।' उन्होंने कहा, 'पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रही है।'आजम खान को डूंगरपुर मामले में अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा
जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को एक और झटका लगा है। अदालत ने उन्हें 10 साल की कैद और 14 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। उनके अलावा बरकत अली ठेकेदार को भी सजा सुनाई गई है। रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने डूंगरपुर मामले में ये सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी खबरगैंगस्टर छोटा राजन मुंबई की होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में दोषी करार
मुंबई की एक विशेष अदालत ने होटल व्यवसायी जया शेट्टी की हत्या के मामले में गैंगस्टर छोटा राजन को बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया। जया शेट्टी की चार मई 2001 को उनके होटल में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने राजन को हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया। अदालत आज दिन में राजन की सजा तय कर सकती है। जया शेट्टी मध्य मुंबई के गामदेवी में गोल्डन क्राउन होटल की मालकिन थीं। छोटा राजन गिरोह की ओर से जबरन वसूली की धमकियों का सामना कर रहीं जया शेट्टी को गिरोह के दो कथित सदस्यों ने 4 मई 2001 को होटल की पहली मंजिल पर गोली मार दी थी। छोटा राजन गिरोह से जबरन वसूली की धमकी मिलने की सूचना के बाद होटल व्यवसायी को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी। लेकिन हमले से दो महीने पहले शेट्टी के अनुरोध पर उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी।जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी और 'इंडिया' गठबंधन नयी सरकार का गठन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने विपक्ष एवं कांग्रेस की इस बात पर मुहर लगा दी है कि अगर मोदी सरकार फिर से आई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। खड़गे ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने बांटने की कोशिश की लेकिन लोगों ने असली मुद्दों को चुना। उनका कहना था, "हमें विश्वास है कि जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी और 'इंडिया' गठबंधन नयी सरकार बनाएगा।" लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित होंगे। उन्होंने महात्मा गांधी के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि या तो प्रधानमंत्री अनजान है या फिर उन्होंने पढ़ा नहीं है।मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर लगाया पद की गरिमा को गिराने का आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर चुनाव प्रचार के दौरान ‘द्वेषपूर्ण भाषण’ देकर सार्वजनिक संवाद के साथ ही प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी कम करने का आरोप लगाया। सिंह ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत एक जून को होने वाले मतदान से पहले पंजाब के मतदाताओं से अपील करते हुए दावा किया कि केवल कांग्रेस ही है जो ऐसा विकासोन्मुख प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है, जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा होगी। पंजाब के मतदाताओं को लिखे एक पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सशस्त्र बलों पर अग्निवीर योजना थोपने का भी आरोप लगाया और कहा, 'भाजपा सोचती है कि देशभक्ति, शौर्य और सेवा का मूल्य केवल चार साल है। यह उनके नकली राष्ट्रवाद को दर्शाता है।' पढ़ें पूरी खबर14 दिनों की ईडी रिमांड के बाद जेल भेजे गए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम
झारखंड के टेंडर कमीशन घोटाले में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किए जाने के बाद रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। ईडी ने उन्हें 15 मई की शाम को गिरफ्तार किया था। जेल भेजे जाने के बावजूद आलमगीर आलम मंत्री पद पर बने हुए हैं। न तो उन्होंने इस्तीफा दिया है, न ही उन्हें मुख्यमंत्री ने उनके पद से हटाया है।कृषि मंत्री विदेश में और किसान झेल रहे सूखे की मार : वडेट्टीवार
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे विदेश यात्रा पर हैं जबकि राज्य के किसान सूखे की मार झेल रहे हैं। सूखे की स्थिति की समीक्षा के लिए जालना रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि पिछले तीन महीने में मराठवाड़ा क्षेत्र में 267 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने मांग की कि किसानों का ऋण माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "कृषि मंत्री को इस महीने बीज, फसल, उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करनी चाहिए थी। लेकिन वे किसानों को सूखे की मार झेलते हुए छोड़कर विदेश चले गए हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी स्थिति में वे कैसे जा सकते हैं?"केजरीवाल ने आबकारी घोटाला मामले में नियमित जमानत के लिए अदालत का रुख किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में नियमित जमानत के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत का रुख किया। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा आज ही, बाद में मामले की सुनवाई कर सकती हैं। उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत प्रदान की है।अपने PA की गिरफ्तारी पर शशि थरूर रह हए हैरान, बोले- कानून को करना चाहिए अपना काम
सोने की तस्करी के आरोप में शशि थरूर के PA शिव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक शिव कुमार के कब्जे से 500 ग्राम सोना बरामद किया गया। शिव कुमार की गिरफ्तारी पर शशि थरूर ने कहा कि मैं इस मामले की जांच के लिए कोई भी आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करता हूं। यहां पढ़ें पूरी खबरदिल्ली सरकार जल संकट पर आपात बैठक करेगी
दिल्ली सरकार बृहस्पतिवार को भीषण गर्मी के बीच राजधानी में पैदा हुए जल संकट के संबंध में एक आपात बैठक करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर को होने वाली इस बैठक में जल संसाधन मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।‘इंडिया' गठबंधन 48 घंटे के भीतर करेगा प्रधानमंत्री का चयन: जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ‘‘स्पष्ट एवं निर्णायक जनादेश’’ हासिल करेगा और नतीजों के 48 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री का चयन कर लिया जाएगा।लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान से पहले, प्रचार के आखिरी दिन ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षत्कार में रमेश ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन में जिस पार्टी को सबसे अधिक सीट मिलेंगी, वही पार्टी अगली सरकार के नेतृत्व के लिए ‘स्वाभाविक दावेदार’ होगी।मणिपुर में बाढ़ से तीन लोगों की मौत, हजारों प्रभावित
मणिपुर की इंफाल घाटी में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से तीन लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सेनापति जिले के थोंगलांग रोड पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। वहीं 83 वर्षीय एक महिला उफनती सेनापति नदी में डूब गई।राहुल गांधी का ऐलान, इंडी गठबंधन सरकार बनते ही माफ करेंगे किसानों का कर्ज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आती है, तो वे ' किसान कर्ज़ माफ़ी आयोग लाएंगे और किसानों के ऋण को जितनी बार ज़रूरत होगी उतनी बार माफ़ करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरतेलंगाना: अवैध तरीके से कंटेनर में ले जाए जा रहे 16 बैलों की दम घुटने से मौत
तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में कथित तौर पर अवैध तरीके से कंटेनर वाहन में ले जाए जा रहे 26 बैल में से 16 की गर्मी और दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैलों को सूर्यपेट जिले से पड़ोसी आंध्र प्रदेश के कदिरी ले जाया जा रहा था और जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो मंगलवार शाम को वाहन को सूर्यपेट में रोक लिया गया।उत्तर कोरिया ने पूर्वी जलक्षेत्र में दागी कई मिसाइलें : दक्षिण कोरिया
उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कई संदिग्ध बैलेस्टिक मिसाइल दागीं। दक्षिण कोरियाई सेना ने यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया ने एक सैन्य टोही उपग्रह प्रक्षेपण में असफल होने के एक दिन बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया ने राजधानी प्योंगयांग के समीप एक इलाके से करीब 10 प्रक्षेपास्त्र दागे, जो कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल जैसी प्रतीत होती हैं।एग्जिट पोल के नतीजों का प्रसारण Nandighosha TV को पड़ा भारी, EC ने तत्काल कार्रवाई करने का दिया निर्देश
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी को ओडिशा में एग्जिट पोल के नतीजों के प्रसारण के मौजूदा प्रावधानों के अनुसार नंदीघोषा टीवी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।अग्निवीर योजना को खत्म करने के राहुल गांधी के वादे पर चिराग पासवान का पलटवार
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एक फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा। चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग केवल मटन पार्टियों की परवाह करते हैं, वे यह नहीं समझ पाएंगे कि सेना भर्ती योजना क्यों शुरू की गई है। ये लोग ( इंडिया ब्लॉक) ऐसी योजनाओं (अग्निवीर) को नहीं समझेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरइजरायली सेना ने गाजा-मिस्र सीमा पर किया पूर्ण नियंत्रण
इजराइल की सेना ने गाजा की मिस्र से लगती सीमा पर स्थित सामरिक रूप से अहम गलियारे पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। यह गलियारा पूरी इजराइल-मिस्र सीमा के दोनों ओर एक बड़े असैन्यीकृत क्षेत्र का हिस्सा है। यहां पढ़ें पूरी खबरदिल्ली शराब घोटाले में कविता और अन्य के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता और एक और आरोपी चनप्रीत सिंह के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया। ये वारंट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दिल्ली शराब घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ईडी द्वारा दायर छठे पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया कि आरोपियों के खिलाफ केस को आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।इस्लामिक स्टेट ने न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच को लेकर दी बड़ी धमकी
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट मैच के खिलाफ एक धमकी जारी की है। इसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें कानून प्रवर्तन की मौजूदगी बढ़ाना, निगरानी और गहन जांच प्रक्रिया शामिल है। न्यूयॉर्क शहर की सीमा पर स्थित नासाउ काउंटी के प्रमुख ब्रूस ब्लेकमैन ने कहा कि हम हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं।भारत और बांग्लादेश ने प्रत्यर्पण, वीजा के मुद्दे पर चर्चा की
भारत और बांग्लादेश ने बुधवार को विस्तृत मुद्दों पर चर्चा की और वीजा, परस्पर कानूनी सहायता एवं प्रत्यर्पण के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। दोनों पक्षों ने दिल्ली में भारत-बांग्लादेश कंसुलर संवाद के चौथे दौर के लिए मुलाकात की और दोनों देशों की जनता के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।असम में भारी बारिश से 40 हजार लोग प्रभावित, एक की मौत
असम में चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के प्रभाव से लगातार हो रही बारिश की वजह से बुधवार को राज्य की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे आठ जिलों में बाढ़ आ गई। बाढ़ की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि करीमगंज जिले में एक व्यक्ति डूब गया। इसी के साथ मंगलवार से अब तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या पांच हो गई जबकि पड़ोसी कछार जिले में दो अन्य लापता हैं।दिल्ली के द्वारका सेक्टर 18 के एक अपार्टमेंट में लगी आग
बाबा साहेब अंबेडकर पर महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति
महाराष्ट्र में बाबा साहब अंबेडकर पर राजनीति गरमा गई है। दरअसल बुधवार को मनु स्मृति का विरोध करते हुए जितेंद्र आह्वाड़ ने कुछ ऐसा किया जिससे बीजेपी को मौका मिल गया। इसे लेकर बीजेपी सहित सभी दल राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे।मणिपुर में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित
मणिपुर की इंफाल घाटी में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंफाल नदी में उफान से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। इससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं जिन्होंने पास के सामुदायिक भवनों में शरण ली है।देश को नरेन्द्र मोदी जैसे ‘दमदार' प्रधानमंत्री की जरूरत: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोगों से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ‘दमदार’ प्रधानमंत्री की जरूरत है। चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय टंडन के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में ठाकुर ने यह बात कही।भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में धमाका, 15 झुलसे
ओडिशा के पुरी में बुधवार रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से पंद्रह लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे। पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक समूह इस अवसर पर आतिशबाजी कर रहा रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited