ताजा खबर, 31 जुलाई 2023 : आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, आयरलैंड दौरे पर बुमराह की कप्तानी में जाएगी टीम इंडिया
ताजा खबर ( Taaja Khabar), हिंदी न्यूज़ 31 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 31 जुलाई (सोमवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, नियुक्त किए पर्यवेक्षक
कांग्रेस (Congress) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। संगठन से लेकर जमीनी स्तर तक पर कांग्रेस तैयारी करती दिख रही है। इसी क्रम में कांग्रेस आलाकमान ने आगामी चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। पढ़ें पूरी खबरIND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर बुमराह की कप्तानी में जाएगी टीम इंडिया
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह की लंबे वक्त बाद वापसी हुई है। बुमराह इस दौरे पर को टीम की कमान संभालेंगे, जबकि रुतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान चुना गया है। यह दूसरा मौका है जब जसप्रीत बुमराब टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टीम की कमान संभाली थी। पढ़ें पूरी खबरSeparatist Movement In Pakistan: 4 टुकड़ों में टूटेगा पाकिस्तान?
पाकिस्तान पर एक बार फिर से टूटने का खतरा मंडरा रहा है। एक हिस्से को पहले ही भारत तोड़ चुका है, अब और तीन हिस्से अलग होने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, हथियार उठाए हुए हैं। आए दिन पाकिस्तानी सेना और पुलिस पर हमले करते रहते हैं। देश से विदेश तक में इन तीनों हिस्सों के लोग अलग मुल्क के लिए लड़ाई रह रहे हैं। पढ़ें पूरी खबरहरियाणा के नूंह के बाद अब सोहना में बवाल
हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) के बाद अब सोहना (Sohna) में बवाल शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोहना में पथराव हुआ है और आगजनी की भी खबर है। सोहना के अंबेडकर चौक पर दंगाइयों ने हंगामा किया है, पढ़ें पूरी खबरलालू परिवार पर ED की बड़ी कार्रवाई
नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादव और उनके परिवार से जुड़ी संपत्तियों पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने लालू और उनके परिवार से जुड़ी करीब छह करोड़ रुपए की संपत्तियों को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने गाजियाबाद, पटना, महुआबाग और दानापुर में संपत्तियों को जब्त किया है। पढ़ें पूरी खबरसुप्रीम कोर्ट में 69 हजार मामले तो संवैधानिक पीठ में 29 केस पेंडिग
अदालतों पर कितना बोझ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां लाखों मामले लंबित हैं। सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में ही अनगिनत मामले सुनवाई की राह देख रहे हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के सामने 69,766 मामले कई वर्षों से लंबित हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि इसकी संवैधानिक पीठों के समक्ष भी कई लंबित मामले हैं। पढ़ें पूरी खबरहरियाणा के नूंह में भारी बवाल, जलाभिषेक यात्रा के दौरान पथराव से इलाके में तनाव
हरियाणा के नूंह में सोमवार को उस समय तनाव फैल गया जब एक समुदाय के लोगों ने जलाभिषेक यात्रा के दौरान पथराव कर दिया। यह जलाभिषेक यात्रा जैसे ही नूंह झंडा पार्क के पास पहुंची तो एक गुट ने पथराव करना शुरू कर दिया। इसके जवाब में दूसरे समुदाय ने भी पथराव किया। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक फायरिंग होने एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ एवं उन्हें जलाने की बात भी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबरकलकत्ता HC ने अभिषेक बनर्जी के विरोध प्रदर्शन पर लगाई रोक
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी को 5 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करने से रोक दिया। 21 जुलाई को टीएमसी के शहीद दिवस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 5 अगस्त को बीजेपी नेताओं के आवास का 'घेराव' करने का ऐलान किया था।हम ज्ञानवापी को मस्जिद ही मानेंगे- शफीकुर्रहमान बर्क
ज्ञानवापी मस्जिद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ने इस पर नए सिरे से चर्चा छेड़ दी है। सीएम योगी के बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। समाजवादी पार्टी (SP) के सांसदों शफीकुर्रहमान बर्क एवं एसटी हसन दोनों नेताओं ने कहा है कि हमें दोनों समुदायों में दरार पैदा करने वाली बातों से बचना चाहिए। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि वह ज्ञानवापी को मस्जिद ही मानेंगे। पढ़ें पूरी खबर...दिल्ली में एक सप्ताह में डेंगू के 56 मामले
दिल्ली में बारिश के साथ डेंगू का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते डेंगू के 56 मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में मलेरिया के 11 मामले भी सामने आए। दिल्ली में लगातार तीसरे हफ्ते चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया।गोयल बोले-आज 2 बजे हम मणिपुर हिंसा पर चर्चा को तैयार
राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने सोमवार को उच्च सदन में कहा कि वह चाहते हैं कि आज सदन में मणिपुर हिंसा मामले पर चर्चा हो। उन्होंने कहा कि आज दो बजे से इस पर चर्चा हो सकती है। लेकिन विपक्ष अपने अधिकार का बेजा इस्तेमाल कर रहा है। सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराना चाहती है लेकिन इन्होंने संसद के नौ दिन बर्बाद कर दिए।200 करोड़ के ठगी कांड में नोरा फतेही कोर्ट में हुईं पेश
अभिनेता-डांसर नोरा फतेही ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं।ट्रेन में गोलीकांड के मृतक ASI के परिजनों की मदद करेगा रेलवे
मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस गोलीबारी घटना में मृतक एएसआई टीकाराम मीना के परिजनों को रेलवे ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पश्चिम रेलवे के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये, अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 20,000 रुपये, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी के रूप में 15 लाख रुपये, सामान्य बीमा योजना के रूप में 65,000 रुपये दिए जाएंगे।आम आदमी पार्टी ने जारी किया व्हिप
आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। बता दें, दिल्ली सेवा बिल को आज केंद्र सरकार संसद में पेश करने वाली है।जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में फायरिंग
महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक ASI भी है। प्राथिमिक सूचना के अनुसार, दो RPF जवानों में विवा के बाद फायरिंग की घटना हुई है।तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में चार की मौत
तमिलनाडु के मदुरै जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के थिरुमंगलम के पास एक कार और कंटेनर ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।लोकसभा में पेश होगा जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 में और संशोधन करने के लिए आज लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे।BSF ने मार गिराया घुसपैठिया
जम्मू और कश्मीर में आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ की ओर से बड़ी कार्यवाई की गई है। सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में तलाशी जारी है।मेडिकल इमरजेंसी के बाद मेलबर्न लौटा एयर इंडिया का विमान
एअर इंडिया की दिल्ली आने वाली एक उड़ान रविवार सुबह एक घंटे से अधिक समय की यात्रा के बाद चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण मेलबर्न लौट गई। एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उड़ान संख्या एआई 309 ने अस्वस्थ यात्री और उसके परिवार के सदस्यों को विमान से उतारने के बाद फिर से उड़ान भरी और बाद में रात लगभग साढ़े नौ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी।राज्यसभा में पेश होगा वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव आज वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 को राज्यसभा में पेश करेंगे। बता दें, यह बिल लोकसभा में पारित हो चुका है।पाकिस्तान ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 44 हुई
पाकिस्तान के Dawn न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच गई है। इस घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बता दें, जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (JUI-F) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में एक आत्मघाती विस्फोट किया गया था।उप्र: इटावा में यमुना नदी खतरे के निशान के करीब
उत्तर प्रदेश के इटावा में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। मौजूदा खतरे का निशान 120.92 मीटर है जबकि 120.88 तक यमुना नदी का जलस्तर पहुंच गया है। यमुना नदी के किनारे बसे हुए सभी मंदिरों में यमुना नदी का पानी घुस गया है। इटावा के एसएसपी संजय कुमार लगातार नदी के किनारे बसे हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।संसद में आज पेश हो सकता है दिल्ली सेवा बिल
संसद के मानसून सत्र के तहत आज सदन में विपक्षी एकता का पहला टेस्ट होगा। दरअसल, दिल्ली सेवा बिल को आज लोकसभा में पेश किया जा सकता है। इस दौरान हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं। विपक्षी गठबंधन INDIA इस अध्यादेश को पारित होने से रोकने की पूरी कोशिश करेगा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited