आज की ताजा खबर, 4 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़: स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग; राहुल गांधी को संभल जाने से पुलिस ने रोका; फडणवीस के सिर सजा महाराष्ट्र का ताज
आज की ताजा खबर
आज की ताजा खबर,4 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव:
- आज संभल जाएंगे राहुल गांधी, पुलिस-प्रसाशन अलर्ट।
- महाराष्ट्र में आज हो सकता है नए सीएम के नाम का ऐलान।
- दक्षिण कोरिया में हटाया गया मार्शल लॉ, राष्ट्रपति ने की घोषणा।
- बांग्लादेश में आतंकी हमले का खतरा, ब्रिटेन ने किया अलर्ट
मणिपुर में परिवहन सेवा बहाल
णिपुर सरकार द्वारा बुधवार से विभिन्न जिलों के बीच सरकारी परिवहन सेवाओं का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया लेकिन इसे यात्रियों की ओर से मिलीजुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। इंफाल से चुराचांदपुर और कांगपोकपी के बीच चलाई गई बसों में दोपहर तक कोई भी यात्री सवार नहीं हुआ। हालांकि, कुछ यात्री अशांत राज्य के बिष्णुपुर और इंफाल पश्चिम जिलों में जाने के लिए बसों का इंतजार करते देखे गए। इन सेवाओं के माध्यम से लोग बिष्णुपुर से चुराचांदपुर और इंफाल पश्चिम में सेकमई से कांगपोकपी तक पहुंच सकेंगे।गाजा युद्धविराम के लिए मध्यस्थता कोशिशें क्यों हैं स्थगित ? कतर ने बताई वजह
कतर ने कहा कि हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता के प्रयास फिलहाल स्थगित रहेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद बिन मोहम्मद अल अंसारी ने यह जानकारी दी। अंसारी ने मंगलवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, "कतर ने दोनों पक्षों के वार्ता की मेज पर लौटने के लिए गंभीरता दिखाने तक मध्यस्थता प्रयासों को स्थगित रखा है।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अंसारी ने कहा कि निलंबन 'केवल मध्यस्थता प्रक्रिया पर ही लागू होता है', जबकि क्षेत्रीय संचार और सहयोग निरंतर जारी है। मध्यस्थता के निलंबन के बावजूद, अल अंसारी ने गाजा के लिए तनाव कम करने और मानवीय सहायता के लिए कतर की निरंतर प्रतिबद्धता जोर दिया। उन्होंने कहा, "अधिकारी अपने समकक्षों के साथ दैनिक संचार में लगे हुए हैं...गाजा में जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने और लेबनान में चल रहे तनाव कम करने में सहायता करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।"केरल में सड़क दुर्घटना में एक तीर्थयात्री की मौत,19 घायल
कोल्लम में बुधवार तड़के आर्यंकावु चौकी के निकट तमिलनाडु से श्रद्धालुओं को ले जा रही एक मिनी बस और एक मालवाहक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक तीर्थयात्री की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। तेनमाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मिनी बस सबरीमला से लगभग 24 तीर्थयात्रियों को लेकर तमिलनाडु लौट रही थी, तभी उसकी टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 17 यात्रियों का पुनालुर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जबकि दो अन्य को तिरुवनंतपुरम राजकीय मेडिकल कॉलेज ‘रेफर’ किया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के असल कारण फिलहाल पता नहीं लग पाए हैं।पुंछ जिले में एक सैन्य चौकी पर आतंकवादियों ने दागे ग्रेनेड
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार तड़के आतंकवादियों ने एक सैन्य चौकी पर दो ग्रेनेड दागे जिनमें से केवल एक में विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ । उनके अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाश अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरनकोट क्षेत्र में एक सैन्य शिविर के पीछे सैन्य चौकी पर आतंकवादियों ने दो ग्रेनेड दागे जिनमें एक फटा। बाद में तलाश अभियान के दौरान विशेषज्ञों ने दूसरे ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि फटे हुए ग्रेनेड का सेफ्टी पिन सैन्य शिविर की चारदीवारी के समीप मिला। अधिकारियों के मुताबिक हमले के बाद आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में सघन तलाश अभियान शुरू किया है।बीजेपी नेता प्रवेश रतन AAP में हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता प्रवेश रतन बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। उन्हें 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटेल नगर (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था। यहां पढ़ें पूरी खबरईडी समन मामले में हाईकोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन
ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इस कोर्ट ने व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने से छूट की मांग वाली उनकी याचिका 25 नवंबर को खारिज कर दी थी और उन्हें 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया था। हेमंत सोरेन ने इस आदेश को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी है।ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल जल्द
पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल में चरणबद्ध फेरबदल अगले साल की शुरुआत से शुरू होने की संभावना है और यह प्रक्रिया अगले दो से तीन महीनों में पूरी होने की उम्मीद है।देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे, बुधवार को विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुन लिया गया।अमृतसर-मुंबई ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी
अमृतसर से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11058 के पार्सल वैन में बम की कॉल मिलने से जीआरपी कंट्रोल रूम में खलबली मच गई। जब गहनता से जांच की गई तो जीआरपी को पटाखे मिले। जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली है।महाराष्ट्र: विधान भवन में विधायक दल की बैठक जारी
महाराष्ट्र के विधानभवन में विधायक दल की बैठक जारी है। इस बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री का ऐलान होगा।गाजियाबाद बॉर्डर पर रोके गए राहुल गांधी व प्रियंका
संभल जा रहे राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गाजियाबाद में रोक लिया है। कांग्रेस नेता संभल जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है। उनपर एक शख्स ने गोली चलाने की कोशिश की, हालांकि हमले में वह बाल-बाल बच गए।तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया
तेलंगाना के मुलुगु में बुधवार सुबह 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप के झटके सुबह सात बजकर 27 मिनट पर महसूस किए गए। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी
साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक घर के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी शामिल हैं। उनका बेटा-परिवार का चौथा सदस्य टहलने के लिए निकला था। पुलिस मौके पर मौजूद है।महाराष्ट्र : मतपत्र से ‘पुनर्मतदान' के आरोप में 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा
महाराष्ट्र के सोलापुर में मरकडवाडी गांव और आस-पास के क्षेत्रों के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ कथित तौर पर अनधिकृत तरीके से मतपत्रों का उपयोग करके ‘‘पुनर्मतदान’’ की कोशिश करने के सिलसिले में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि उन पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बारे में गलत सूचना फैलाने का भी आरोप लगाया गया है।गुजरात के नडियाद में बड़ा हादसा
गुजरात के नडियाद में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक गोलाना गांव जसवंतपुरा तहसील सिरोही जिला राजस्थान के रहने वाले थे।हास्य कलाकार सुनील पाल के ‘लापता' होने की खबर
हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल मंगलवार को एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहे और फिर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।राहुल गांधी आज जाएंगे संभल, प्रशासन अलर्ट
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को संभल का दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।इस बीच, संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पड़ोसी जिलों में तैनात पुलिस के अधिकारियों को एक पत्र लिखकर उनसे राहुल गांधी को उनके जिलों की सीमाओं पर रोकने का आग्रह किया।
महाराष्ट्र में हो सकता है सीएम का ऐलान
महाराष्ट्र के नए सीएम का आज ऐलान हो सकता है। बता दें, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है, लेकिन अभी तक महायुति की ओर से सीएम के नाम की घोषणा नहीं की गई है।दक्षिण कोरिया में हटाया गया मार्शल लॉ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येओल ने इमरजेंसी मार्शल लॉ हटाने की घोषणा कर दी है। संसद में इस फैसले के विरोध में मतदान के बाद मार्शल लॉ को रद्द कर दिया गया।दिल्ली: दो कारों में टक्कर के बाद लगी आग, एक की मौत
दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दो कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Assam Beef Ban: असम में होटलों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर बैन, सीएम हिमंता का ऐलान
'राहुल गांधी सदन में क्यों नहीं हैं?', LoP की लोकसभा में गैमौजूदगी पर कार्यवाहक स्पीकर ने उठाए सवाल
पंजाब के किसान 6 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूच, अंबाला में धारा 144 लागू; अंबाला डीसी ने की यह अपील
संभल जाने को लेकर घंटों चली जद्दोजहद, योगी की पुलिस के सामने एक न चली; अंत में दिल्ली लौटे राहुल गांधी
ISRO PSLV-XL Proba-3 Mission: ISRO का PSLV-XL प्रोबा-3 प्रक्षेपण टला, जानिए कब होगा लांच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited