आज की ताजा खबर, 4 जनवरी, 2023 : देश और दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर
आज की ताजा खबर 4 जनवरी, 2023, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News , Hindi Samachar Today Updates: देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।
आज की ताजा खबर 4 जनवरी 2023
आज की ताजा खबर, 4 जनवरी, 2023 : कंझावला केस में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। सभी पांचों आरोपियों की रिमांड खत्न हो रही है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। लेकिन इन सबके बीच अंजलि की दोस्त पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाके कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक लोगों को और कड़ी ठंड का सामना करना पड़ेगा। पढ़ें आज की अहम खबरें
खुद को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा क्रिटीक बताने वाले कमाल आर खान (KRK) ने बीते दिन एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि पठान (Pathaan) के मेकर्स न केवल फिल्म का टाइटल बदलेंगे बल्कि इसकी रिलीज डेट में भी बदलाव किया जाएगा।
सामूहिक बलात्कार के आरोपों से दो साल जेल में रहने के बाद बरी होने वाले मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एक व्यक्ति ने राज्य सरकार पर 10,006 करोड़ रुपये से अधिक के मुआवजे का दावा ठोका है।
लंबे समय से आर्थिक मोर्च पर घिरे पाकिस्तान की माली हालत अब पूरी तरह से खास्ता हो गई है। उसकी अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर पहुंच गई है।
टीम इंडिया के धुरंधर युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट कराया गया है। अब उनका उपचार मुंबई में होगा। मुंबई में उनकी घुटने और टखने की चोट का व्यापक उपचार होगा। गौरतलब है कि ऋषभ पंत एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे जब वह दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी।
पूर्वी यूक्रेन के डोनेस्क पर रूस का कब्जा है, यहां माकिविका में एक इमारत पर मिसाइल गिरी जिसमें 89 रूसी सैनिक मारे गए। इस मिसाइल अटैक के लिए रूस यूक्रेन को कसूरवार ठहरा है। रूस का कहना है हमले के लिए उसके सैनिकों वे मोबाइल फोन का अवैध तरीके से इस्तेमाल किया और उसका फायदा यूक्रेन को हुआ। पहले रूस ने कहा था कि मिसाइल अटैक में 63 सैनिक मारे गए थे। हालांकि यूक्रेन का दावा है कि करीब 4 हजार सैनिक मारे गए हैं और 300 से अधिक घायल हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बयान तब आया जब आलोचना होने लगी कि यूक्रेन में आधे अधूरे तरीके से लड़ाई लड़ी जा रही है।
सागर जिले में नगरीय निकाय चुनाव की रंजिश में बीच चौराहे पर जीप से कुचलकर की गई जगदीश यादव हत्याकांड के आरोपियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को मंगलवार को डायनामाइट लगाकर ढहा दिया गया है। इंदौर से आए विशेषज्ञों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटल को ब्लास्ट कर गिराया। इस मामले में सागर जिले के कलक्टर दीपक आर्य ने बताया कि इस ब्लास्ट में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। केवल होटल के भवन को गिराया गया। 5 सेकंड में पांच मंजिला इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो गई।पहले एक्शन में पार्टी फिर मध्य प्रदेश सरकार, 5 सेकेंड में बीजेपी नेता की पांच मंजिला इमारत ध्वस्त
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह सुर्खियों में हैं। महिला कोच ने आरोप लगाया है कि मंत्री जी ने यौन शोषण किया है। इस आरोप के बाद हरियाणा की सियासत गरमायी तो मंत्री जी खुद अपने बचाव में आते हुए बोले कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इसके साथ ही हरियाणा के सीएम एम एल खट्टर ने भी कहा कि आरोप लगाने से क्या होता है। आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता। इस मामले में पीड़ित महिला कोच का कहना है कि जब तक वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देते जांच एकपक्षीय होगी और सच कभी बाहर नहीं आएगा।
कंझावला कांड की पीड़िता अंजलि सिंह(Kanjhawala case) की अब यादें शेष हैं। उसकी मौत से जुड़ी एक एक जानकारी दिल दहलाने वाली है। मौलाना आजाज मेडिकल कॉलेज में कराई गई ऑटोप्सी के बाद मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार शिवपुरी धाम में किया गया। ऑटोप्सी रिपोर्ट(anjali singh autopsy report) पर अगर ध्यान दें तो आरोपियों पूरी तरह से बेरहम निकले जिसका सबूत यह है कि खोपड़ी पूरी तरह से खुल गई थी, ब्रेन मैटर गायब था, रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी और शरीर पर कुल 40 चोट थीं। अंजलि की पसलियां पीछे की तरफ से निकली हुई थीं और बुरी तरह से पीस चुकी थीं. ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अंजलि की कमर के हिस्से में रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर था और उसका लगभग पूरा शरीर मिट्टी और गंदगी से सना हुआ था।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का आगाज यूपी से कर चुके हैं। उनकी यात्रा पर बीजेपी ने तंज कसा कि बड़े सूबे में छोटी सियासी यात्रा और इसके साथ ही राहुल गांधी की टी शर्ट एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा इसलिए कि इस समय उत्तर भारक कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है और राहुल की शरीर पर ठंड का असर नहीं है। इससे जुड़े सवाल का जवाब राहुल गांधी, कांग्रेस के नेता दे चुके हैं अब टी शर्ट पहने जाने के पीछे की वजह उनकी बहन प्रियंका गांधी ने समझायी है। इसके साथ ही जिस तरह से श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुरोहित सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को आशीर्वाद दिया, ठीक उसी तरह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने ठंड में राहुल गांधी की पदयात्रा को प्रशंसनीय बताया।
31 दिसंबर की रात अंजलि और उसके परिवार के लिए काली रात साबित हुई। अंजलि अब इस दुनिया में नहीं है। मौत की वजह कार के जरिए करीब 12 किमी घसीटा जाना है। इस मामले में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हैं और दिल्ली पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। पहले सवाल यह था कि स्कूटी पर क्या अंजलि अकेले सवार थी। लेकिन सीसीटीवी को जब खंगालने का काम शुरू हुआ तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आने लगी। सीसीटीवी से पता चला कि ओयो होटल के बाहर अंजलि के साथ एक और लड़की है। अंजलि और वो लड़की आपस में लड़ती झगड़ती हैं। कुछ देर के बाद वो लड़की स्कूटी चलाती है, फिर आगे जाकर अंजलि स्कूटी ड्राइव करने लगती है। कार सवारों से टक्कर के समय अंजलि कार के नीचे आ जाती है, पीछे बैठी लड़की को हल्की चोट आती है, वो कुछ देर बाद घर चली जाती है। लेकिन असल सवाल यह कि उस लड़की ने घटना के बाद पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी। वो लड़की पुलिस और मीडिया के सामने तब आती है जब सीसीटीवी के जरिए उसकी पहचना होती है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 2 रन के करीबी अंतर से मात देकर सीरीज की शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना सकी। इसके बाज श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर में 160 रन पर ढेर करके बाजी मार ली। जीत के लिए श्रीलंका को आखिरी ओवर में 13 और आखिरी गेंद में 4 रन बनाने थे लेकिन अक्षर पटेल ने अपनी चालाकी और भारत ने कसी हुई फील्डिंग की बदौलत ऐसा मेहमान टीम को नहीं करने दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited