ताजा खबर, हिंदी समाचार, 4 जून 2024: लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर,अकेले बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल दिख रहा है
ताजा खबर (Taja Khabar), हिंदी न्यूज़ 4 जून 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 4 जून (मंगलवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
LIVE आज की ताजा खबर, हिंदी समाचार
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 4 जून 2024 और बड़ी खबरें : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काउंटिंग जारी है। अभी तक के रुझान के अनुसार एनडीए और इंडिया के बीच मुकाबला दिख रहा है। एनडीए 290 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है और इंडिया 220 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। वाराणसी से पीएम मोदी चुनाव जीत गए है, 543 लोकसभा सीटों पर हुए आम चुनाव की मतगणना हो रही है, जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बन रही है, देश-दुनिया की बड़ी खबरों को लोकसभा चुनाव के नतीजों के ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...
आज की ताज़ा खबर
- रायबरेली में राहुल गांधी जीत तय, दो लाख से ज्यादा वोट से आगे
- दिल्ली में नहीं खुल रहा AAP का खाता, सातों सीटों पर बीजेपी को लीड
- केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह 4,88,250 वोटों से आगे चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट के नतीजे
पीएम मोदी ने वाराणसी में लगाई जीत की हैट्रिक, डेढ़ लाख वोटों से जीते
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हराया हैमणिपुर में कांग्रेस ने दोनों सीटें जीतीं
मणिपुर में कांग्रेस पार्टी ने दोनों लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है।मैंने किसी से बात नहीं की- शरद पवार
एनसीपी नेता शरद पवार ने नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की खबरों पर कहा कि मैंने अभी तक किसी से बात नहीं की है।जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव जीते
पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव जीत गए हैं। वहीं, भाजपा के सुशील कुमार रिंकू चुनाव हार गए हैं।किशोरी भैया पर मुझे कभी शक नहीं था: प्रियंका गांधी
अमेठी लोकसभा सीट के नतीजों पर प्रियंका गांधी ने कहा कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई।नीतीश ने की शरद पवार से बात
सूत्रों के मुताबिक, मतगणना के बीच नीतीश कुमार ने शरद पवार से फोन पर बातचीत की है।दिल्ली में कल इंडिया गठबंधन की बैठक
लोकसभा चुनावों की मतगणना के बीच बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में कल इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक बुलाई गई है।ओडिशा में बीजेपी बना सकती है सरकार
ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना सकती है। विधानसभा चुनाव में 74 सीटों पर आगे चल रही है।इन तीन सीटों के आए नतीजे
वलसाड भाजपा धवल पटेल जीतेजूनागढ़ भाजपा राजेश चुडासमा जीतेमेहसाणा भाजपा हरी पटेल जीतेबीजेपी को इन राज्यों में हो रहा बड़ा नुकसान
देश की 543 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझान चौंकाने वाले हैं। रुझानों में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 25, हरियाणा की 6, राजस्थान की 10, पश्चिम बंगाल की करीब 7 सीटें गंवाती दिख रही है। इन सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करेंराहुल गांधी करें देश का नेतृत्व - संजय राउत
लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस 100 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार कर जाती है, तो इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती है तो प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी से होगा, देश की इच्छा है यह है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें।अमेठी: स्मृति ईरानी करीब 20 हजार वोट से पिछड़ीं
अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से करीब 20 हजार वोट से पीछे चल रही हैं।यूपी के रुझानों में बड़े उलटफेर के संकेत
उत्तर प्रदेश के रुझानों में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। अब तक हुई मतगणना में सपा प्रत्याशी भाजपा से आगे चल रहे हैं। करीब 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आगे हैं।वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर राहुल गांधी को बढ़त
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं। अब तक करीब 229 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं।लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू
देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। थोड़ी देर में एक-एक सीट के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना के दौरान मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।आज के दिन चुनाव आयोग ही ‘पंच परमेश्वर’ : अखिलेश यादव
मतगणना शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है।बिहार की 40 सीटों पर थोड़ी देर में काउंटिंग
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर थोड़ी देर में मतगणना शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। यहां राजद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। हालांकि, जनता का रुख किस तरफ है यह मतगणना के बाद साफ हो जाएगा।राजस्थान लोकसभा चुनाव के आएंगे परिणाम
राजस्थान लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही जारी होंगे। सुबह 8 बजे से यहां की सभी सीटों पर काउंटिंग शुरू होगी और धीरे-धीरे रुझान आना शुरू हो जाएंगे। एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को कुछ सीटों का नुकसान होता दिखाया गया है। कई सर्वे में दावा किया गया है कि राजस्थान में 6 से 7 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीत सकते हैं।मतदान के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के नंबर बदल गए : बघेल
कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को आशंका जताई कि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदान के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नंबर बदल गए हैं। बघेल इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।बघेल ने दावा किया कि चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए मतदान में इस्तेमाल की गई कई मशीनों के नंबर फार्म 17 सी में उल्लेखित संबंधित बूथों की मशीनों के विवरण से मेल नहीं खाते हैं।अजमेर में दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार
राजस्थान के अजमेर में दुष्कर्म, धमकाने और जबरन वसूली के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि 31 मई को क्रिश्चियनगंज थाने में सात आरोपियों के खिलाफ नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, ब्लैकमेल और जबरन वसूली के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई।आज आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज जारी होंगे। चुनाव आयोग की ओर से 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।जैश से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA का एक्शन, 19 जगहों पर छापेमारी
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited