ताजा खबर : Taza Khabar, 4 मार्च 2023 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार
कोर्ट में कदम रखते ही Donald Trump अरेस्ट! कही यह बात
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार देर रात (भारतीय समयानुसार) जैसे ही मैनहट्टन में डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस पहुंचे, उन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया। वह अपने ऐतिहासिक ज्यूरी अभियोग के बाद आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले आधिकारिक रूप से पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे। वैसे, कोर्ट में पेशी से कुछ घंटे पहले उन्होंने समर्थकों को एक ई-मेल किया था। उन्होंने इसमें दावा किया कि यह उनकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ई-मेल है और अमेरिका 'मार्क्सवादी तीसरी दुनिया' का देश बनता जा रहा है। पढ़ें पूरी खबरगुरदासपुर में पंजाब पुलिस के ASI ने पत्नी-बेटे और पालतू कुत्ते को मारी गोली
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस ASI ने अपनी पत्नी, बेटे और पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी इसके पीछे की वजहगृह क्लेश बताई जा रही है, पूरी घटना पड़ोस में रहने वाली महिला ने देख ली जिसके बाद ASI भूपिंदर सिंह उसका अपहरण कर अपने साथ ले गया बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबरKerala Train Attack: चलती ट्रेन में लगाई आग, केरल की घटना
Kerala Train Fire Update: अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में चलती ट्रेन संडे की रात एक संदिग्ध ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी आग से झुलसे लोगों ने जब चीख-पुकार के बाद ट्रेन रुकवाई तो आरोपी रात के अंधेरे में कूदकर भाग गई केरल पुलिस ने आरोपी का स्केच जारी किया है, बताया जा रहा है कि इस मामले का नोएडा कनेक्शन सामने आ रहा है। पढ़ें पूरी खबरIPL 2023: मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कोविड-19 पॉजिटिव
Aakash Chopra Covid-19 Positive: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। आकाश चोपड़ा आईपीएल 2023 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और फिलहाल वो ठीक होने तक कमेंट्री से पूरी तरह से दूर रहेंगे। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी पूरी जानकारी दी है । पढ़े पूरी खबरMukesh Ambani का 'बाउंसबैक': फिर बने एशिया के सबसे अमीर इंसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने फिर से एशिया के सबसे अमीर इंसान बनकर इस मामले में बाउंसबैक किया है। मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की ओर से साल 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी गई। पत्रिका ने बताया कि अंबानी फिर से एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबरपैर पसार रहा COVID: Maharashtra में लगभग 200% बढ़े केस
Covid-19 in India Latest Updates in Hindi: मौसम के बदलते रुख के बीच कोरोना वायरस कुछ सूबों में अपने पैर पसारता नजर आया है। मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को सामने आए ताजा डेटा के मुताबिक, महाराष्ट्र में लगभग 200 फीसदी कोविड के नए केस देखने को मिले, जबकि 24 घंटे में इस वायरस ने चार लोगों की जान लील ली। पढ़ें पूरी खबरअब होम थिएटर हुआ ब्लास्ट! शादी के तोहफे में मिला था
Home Theater Blast News in Hindi: स्मार्टफोन या उसकी बैट्री के ब्लास्ट होने की खबरें आपने पिछले कुछ समय में खूब सुनी होंगी, पर क्या होम थिएटर के ब्लास्ट होने के बारे में सुना है। अगर नहीं तो मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें होम थिएटर फट गया और ब्लास्ट इतना जोरदार था कि वह दो लोगों की जान लील गया। रोचक बात यह है कि यह होम थिएटर शादी के तोहफे में मिला था और मृतकों में दूल्हे और उसका भाई शामिल था। पढ़ें पूरी खबरPakistan की ये है Z+ Security! जब 'बुलेट प्रूफ बुरका' पहन कोर्ट पहुंचे Imran Khan
Imran khan security viral video: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का भी हाल बेहाल है, वहां से ऐसी ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिन्हें देखकर माथा पीटने का मन करता है, ताजा घटनाक्रम में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एंटी टेररिज्म कोर्ट में पेश होने जाते दिख रहे हैं और उनकी सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया गया है। पढ़ें पूरी खबरIndia-China एशिया की आर्थिक वृद्धि को देंगे 'रफ्तार'- ADB का अनुमान
एशिया की आर्थिक वृद्धि को भारत और चीन रफ्तार देंगे। यह अनुमान एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की ओर से लगाया गया है। मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को जारी एडीबी की एक रिपोर्ट में कहा गया गया कि भारत में मजबूत मांग और चीन का कोरोना वायरस महामारी से निकलकर बाहर आना इस साल एशिया में मजबूत आर्थिक वृद्धि के कारक होंगे। एशिया इस साल और अगले साल 4.8 फीसदी की दर से बढ़ेगा, जो वर्ष 2022 के 4.2 प्रतिशत से ज्यादा है। पढ़ें पूरी खबरLIVE Cricket Score DC vs GT, IPL 2023: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
IPL 2023 Live Cricket Score, DC vs GT TATA IPL 2023 Live Score Online Today Match on Jio Cinema, Jiocinema.com, Star Sports Hind Live: दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जा रहे आईपीएल के 7वें मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। केन विलियमसन की जगह डेविड मिलर को शामिल किया गया है, जबकि विजय शंकर की जगह साई सुदर्शन आए हैं। गुजरात पहले मुकाबले में जीत कर यहां पहुंची है जबकि दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबरIAS Durga Shakti Nagpal योगी सरकार में बनीं DM
यूपी की IAS अफसर Durga Shakti Nagpal एक बार फिर सुर्खियों में हैं, उन्हें बांदा जिले का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया गौर हो कि 2010 बैच की आईएएस नागपाल को पहली बार डीएम पद की जिम्मेदारी दी गई है, अखिलेश यादव की सरकार में जब वो नोएडा में तैनात थीं तो अवैध खनन से जुड़े एक मामले में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था अब योगी सरकार में उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबरWest Bengal Violence: तय दौरा छोड़ हिंसा वाले इलाके में पहुंचे राज्यपाल
पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा के मसले को लेकर सूबे के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को अपना दार्जिलिंग का तय दौरा छोड़कर हुगली जिले के उन इलाकों में पहुंचे, जहां हिंसा हुई थी। पढ़ें पूरी खबरराजस्थान के CM अशोक गहलोत और पूर्व CM वसुंधरा राजे संक्रमित
देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में भी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबरSikkim में नाथूला बॉर्डर के पास भीषण हिमस्खलन
नॉर्थ ईस्ट के सिक्किम में मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को बड़ी प्राकृतिक आपदा देखने को मिली। वहां नाथूला बॉर्डर वाले इलाके में इस भीषण हादसे के चलते छह पर्यटकों की जान चली गई। समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में अफसरों ने यह भी बताया कि 11 लोग जख्मी भी हुए हैं। पढ़ें पूरी खबरराजस्थान: आंदोलनकारी निजी डॉक्टरों और सरकार के बीच सहमति बनी
स्वास्थ्य का अधिकार (Right To Health) विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की मंगलवार को राज्य सरकार के साथ सहमति बन गई। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार से रियायती दरों पर जमीन और अन्य लाभ नहीं लेने वाले निजी अस्पतालों को इस विधेयक के दायरे से बाहर रखने पर सहमति बनी है। पढ़ें पूरी खबरगुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ की
कहते हैं राजनीति में कोई भी परमानेंट मित्र या शत्रु नहीं होता है,ऐसा ही सीन कुछ भारतीय राजनीति में देखने में सामने आ रहा है, कभी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। पढ़ें पूरी खबरधरती से टकराएगा 10 ट्रक जितना चौड़ा एस्टेरॉयड!
पृथ्वी के पास आने वाले एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) हमेशा चर्चा बटोरते रहते हैं। ये हमेशा पृथ्वी के साथ टकराने की संभावनाओं के साथ सुर्खियों में आते हैं। इनके टकराव से पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए भारी तबाही का अनुमान लगाया जाता रहा है। पढ़ें पूरी खबर...UPTET को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम फैसला दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में जारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए एकीकृत आयोग के रूप में 'उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग' के गठन के निर्देश दिए। पढ़ें पूरी खबर...रिलायंस, ONGC,नायरा एनर्जी को सरकार से राहत
केंद्र सरकार ने रिफाइनरी कंपनियों को बड़ी राहत दे दी है। सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले कच्चे तेल (क्रूड) पर विंडफाल टैक्स जीरो कर दिया है। फिलहाल कच्चे तेल पर प्रति टन 3,500 रुपये ($42.56) विंडफाल लिया जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर...चीन की चाल का भारत ने दिया करारा जवाब
अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नाम बदलकर अपना दावा ठोकने वाले चीन को भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने 2 अप्रैल को चीन द्वारा बदले गए इन 11 जगहों के नाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चीन पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, लेकिन इससे सच्चाई नहीं बदल सकती। पढ़ें पूरी खबर...मैक्सिको में दबोचा गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर
कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर आखिरकार दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) की मदद से उसे मैक्सिको से गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर...आज अदालत में ट्रंप की पेशी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को चुप रहने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में अदालत में पेश होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...जयशंकर को थरूर की सलाह- थोड़ा कूल रहिए
कांग्रेस नेता एवं लोकसभा सांसद शशि थरूर ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को 'थोड़ा कूल' रहने की सलाह दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि ''पश्चिमी देशों की हर बात पर हम प्रतिक्रिया दें, इतना संवेदनशील होने की हमें जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...दयाशंकर और स्वाति सिंह के बीच हुआ तलाक
उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री रहीं स्वाति सिंह के बीच तलाक की खबर है। लखनऊ की पारिवारिक न्यायालय के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र नाथ सिंह ने दोनों की तलाक की अर्जी पर मुहर लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर...कोरोना वायरस को लेकर एक्सपर्ट ने किया आगाह
छले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक्सपर्ट लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...MS Dhoni बनें झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर
क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ब्रांड वैल्यू आज भी बरकरार है। वह भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन बाजार में उनका सिक्का आज भी जमकर बोलता है। पढ़ें पूरी खबर...चीन ने फिर की गुस्ताखी
अरुणाचल प्रदेश में भारत की ओर से जी-20 की बैठक आयोजित किए जाने के बाद चीन की बौखला गया है। इस प्रदेश पर अपना दावा जताने के लिए उसने एक बार फिर अपनी चालबाजी दिखाई है। पढ़ें पूरी खबर...एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो
दुनिया के दिग्गज करोबारियों में शुमार एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव देखने को मिले हैं। फिर चाहें वह ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन हो, कर्मचारियों की छंटनी हो या फिर नीतियों में बदलाव। एलन मस्क हर दिन इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बदलाव कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...राहुल गांधी के वकीलों ने 10 दिन का समय क्यों लिया?
सूरत के सत्र न्यायालय ने राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक जमानत दे दी है। उन्होंने अवमानना के मामले में दोषी ठहराए जाने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी। सेशन कोर्ट ने राहुल की याचिका को स्वीकार करते हुए शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस देकर 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है। पूरी खबर पढ़ेंहावड़ा-बर्धमान रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद
पश्चिम बंगाल में हिंसा थम नहीं रही है। रामनवमी के मौके पर हावड़ा, हुगली सहित कई जगहों पर शुरू हुआ हिंसा का दौर अभी जारी है। ऐसा लगता है कि उपद्रवियों में कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है। वे पत्थरबाजी पर उतारू हैं। पत्थरबाजी की एक और घटना सोमवार को रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मिरोन ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल एवं मेल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें'छोटे कपड़ों' में सफर पर डीएमआरसी ने जारी किया बयान
दिल्ली मेट्रो के एक कोच में कथित तौर पर ‘छोटे कपड़ों’ में यात्रा कर रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला अन्य महिला यात्रियों के साथ ‘छोटे कपड़ों’ में मेट्रो कोच के अंदर बैठी हुई नजर आती है। बाद में महिला खड़ी होकर वहां से चली जाती है। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘डीएमआरसी अपने यात्रियों से सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है जो समाज में स्वीकार्य हैं।’ बयान के मुताबिक, 'यात्रियों को ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसा कोई पहनावा नहीं पहनना चाहिए जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाएं आहत हों।'‘गेटवे ऑफ इंडिया' की सतह पर कुछ दरारें पाई गईं: सरकार
मुंबई में ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ की सतह पर कुछ दरारें पाई गई, लेकिन समग्र संरचना ‘बेहतर स्थिति’ में है। सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी गई। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि क्या हाल में ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ के संरचनात्मक ऑडिट में सामने के हिस्से में दरार का पता चला है। उन्होंने कहा, ‘मुंबई में स्थित गेटवे ऑफ इंडिया एक केंद्रीय संरक्षित स्मारक नहीं है। यह पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, महाराष्ट्र सरकार के संरक्षण में है।’ रेड्डी ने कहा, ‘निरीक्षण के दौरान सतह पर कुछ दरारें पाई गईं। समग्र संरचना हालांकि बेहतर स्थिति में पाई गई।’आज की ताजा खबर 4 मार्च 2023 LIVE: ओडिशा के क्योंझर में 100 से ज्यादा दुकान जलकर खाक
ओडिशा के क्योंझर शहर के एक बाजार में सोमवार को आग लगने से कम से कम 100 दुकान जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई। बाजार समिति के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि पानी की कम आपूर्ति के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।एअर इंडिया के विमान के इंजन का ब्लेड क्षतिग्रस्त मिला
कोलकाता हवाई अड्डे पर सोमवार को उतरने के बाद एअर इंडिया के विमान का एक इंजन ब्लेड क्षतिग्रस्त पाया गया। अधिकारियों को संदेह है कि यह पक्षी के टकराने के कारण हुआ था। अधिकारी ने बताया कि मुंबई से कोलकाता आए एयरबस ए320 विमान के दाहिने इंजन का एक ब्लेड जांच के दौरान मुड़ा हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि विमान मुंबई से सुबह छह बजकर 16 मिनट पर उड़ान भरने के बाद सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर कोलकाता पहुंचा। जिसके बाद मुंबई वापसी के लिए विमान में कुल 119 यात्री सवार हुए।आज की ताजा खबर 4 मार्च 2023 LIVE: हैदराबाद में भीड़ के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल
हैदराबाद में भीड़ के कथित हमले में एक निरीक्षक और चार कांस्टेबल समेत सात लोग घायल हो गये। इस सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात चारमीनार के पास उस वक्त हुई जब मैलर देवपल्ली पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों की एक टीम सोने की तस्करी की सूचना मिलने के बाद दो लोगों से पूछताछ करने के लिए एक इमारत में गई थी। पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मियों ने इमारत से दो संदिग्धों को पकड़ा, जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited