ताजा खबर, 5 सितंबर 2023 : G20 Summit: किन इलाकों में क्या-क्या रहेगी पाबंदी, 'योगी-मोदी' की अहम मुलाकात
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 5 सितंबर 2023 और बड़ी खबरें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
ताजा खबर, 5 सितंबर 2023 : G20 Summit: किन इलाकों में क्या-क्या रहेगी पाबंदी, 'योगी-मोदी' की अहम मुलाकात
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 5 सितंबर 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। दरअसल, लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी संसद सदस्यता बहाल करने वाली अधिसूचना को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।' अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।जी-20 के आयोजन को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। मालवाहक वाहनों की एंट्री पर पूरी तरीके से तीन दिनों के लिए बैन लगा दिया गया है। लोकसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच है। Aditya l1: भारत का पहला सूर्य मिशन लगातार सफलता के झंडे गाड़ रहा है। एक के बाद एक तय पथ को पार करते हुए आदित्य एल1 सूर्य की ओर बढ़ रहा है। इसरो ने इसे लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है, दिल्ली पुलिस ने जी20 नेताओं के महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाने से पहले मध्य दिल्ली में राजघाट के आसपास सुरक्षा और यातायात की व्यापक व्यवस्था की है, देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...
G20 Summit: किन इलाकों में क्या-क्या रहेगी पाबंदी
दिल्ली में 9 व 10 सितंबर को होने वाली जी-20 समिट को लेकर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई मार्गों को बंद किया गया है तो कई तरह की पाबंदी भी लगाई गई है, पढें पूरी खबरलड़ाकू विमानों को लेकर हुआ पाकिस्तान से नाराज हुआ म्यांमार
: म्यान्मार और पाकिस्तान के बीच नाराजगी चल रही है। नाराजगी के पीछे का कारण दोनों देशों के बीच हुए रक्षा सौदा को बताया जा रहा है, पढ़ें पूरी खबरमध्य प्रदेश के नीमच भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव
भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने यात्रा को रोकने की कोशिश भी की और वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। पढें पूरी खबर'योगी-मोदी' की अहम मुलाकात..'2024' की रणनीति पर क्या हुई बात ?-Video
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (Yogi Adityanath) मंगलवार यानी 5 सितंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की, सीएम योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात इसलिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसका संबंध अयोध्या में राममंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के उद्घाटन से है, पढ़ें पूरी खबरजी-20 से पहले पीएम मोदी करेंगे इंडोनेशिया का दौरा
पीएम मोदी 6 सितंबर को रात में इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे और अगले दिन देर शाम नई दिल्ली लौटेंगे। अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण दोनों शिखर सम्मेलनों से इतर कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे। पढें पूरी खबरG-20 : नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से जाना है IGI एयरपोर्ट
दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि आठ से 10 सितंबर के दौरान वीआईपी मूवमेंट होने पर हो सकता है कि लोग जाम में फंस जाएं। ऐसे में उन्हें यात्रा के समय से काफी पहले घर से निकलना होगा। यातायात पुलिस ने लोगों से निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक साधनों खासकर मेट्रो की सवारी करने की सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबरचीनी की कीमतें 6 साल के रिकॉर्ड स्तर पर
एक अक्टूबर से शुरू हो रहे नए सीजन में उत्पादन करीब 3.3 फीसदी यानी 31.7 लाख टन उत्पादन कम होने की आशंका है। इसकी प्रमुख वजह महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में सूखा पड़ना है। पढ़ें पूरी खबरINDIA नहीं BHARAT : सरकार को सबसे पहले किसने सुझाया 'भारत' नाम?
देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किए जाने का मुद्दा अचानक से सामने नहीं आया है। इसकी मांग लंबे समय से उठ रही है। सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर दो बार याचिका भी दाखिल हुई है, जिन्हें खारिज कर दिया गया था। पढ़ें पूरी खबरराहुल की संसद सदस्यता बहाली के खिलाफ SC में अर्जी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। दरअसल, लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी संसद सदस्यता बहाल करने वाली अधिसूचना को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, पढ़ें पूरी खबरदिल्ली: 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में बिजली से चलने वाली बसों की संख्या 800 हो गई है।यहां आईपी डिपो में बसों को हरी झंडी दिखाई गई। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यहां एक समारोह में कहा, ''दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर अब 800 हो गई है। मैं इस मौके पर दिल्लीवासियों को बधाई देना चाहता हूं।'''INDIA' नहीं भारत होगा देश का नाम!
'INDIA' Vs 'Bharat': देश का नाम 'इंडिया' से बदलकर आधिकारिक रूप से भारत किया जा सकता है, इसकी अटकलें कुछ दिनों से लग रही थीं। अब जी-20 सम्मेलन के लिए भेजे जाने वाले निमंत्रण भोज पर 'द प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'द प्रेसिडेंट ऑफ भारत' छपा है। जाहिर है कि भारत नाम को लेकर सरकार ज्यादा गंभीर दिख रही है। सूत्रों का कहना है कि संसद के विशेष सत्र में सरकार की तरफ से देश का नाम 'इंडिया' से बदलकर भारत करने के लिए प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश नाम बदले जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबरआईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
India ODI World Cup Squad 2023: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। 5 सितंबर टीम के ऐलान का आखिरी दिन था। हालांकि 27 सितंबर तक 15 सदस्यीय टीम में बदलाव किया जा सकता है। उसके बाद टीम में बदलाव करने के लिए आईसीसी की तकनीकी समिति की अनुमति लेनी होगी। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी सरजमीं पर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। पढ़ें पूरी खबरमुख्यमंत्री केजरीवाल मंगलवार को 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को आईपी डिपो में जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। गहलोत ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जी20 से पहले केजरीवाल सरकार दिल्ली के निवासियों को कल 400 नयी और आधुनिक ई-बसों का तोहफा देने जा रही है। इन नयी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत से पहले आज आईपी डिपो जाकर इससे जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार से दिल्ली वासियों की सेवा के लिए 400 नयी ई-बस सड़क पर उतरेंगी, सभी दिल्ली वासियों को इसके लिए अग्रिम बधाई देता हूं।’’मंच पर फिसला पैर और गिर गए नीतीश कुमार
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के दौरान ही गिर गए। कहा जा रहा है कि उनका पैर फिसला और वो मंच पर ही गिर गए। पढ़ें पूरी खबर4 दिन नहीं चलेंगे ये ट्रेनें
Train Cancelled List During G 20 Summit : दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन के चलते रेल सेवा प्रभावित हुई है। समिट की वजह से आठ सितंबर से 11 सितंबर तक रेलवे की करीब 300 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। सोनीपत से दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनों को 9 व 10 सितंबर को रद्द किया गया है। बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाली 24 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, इनमें से 18 गाड़ियां अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। इसी प्रकार दिल्ली से करनाल के रास्ते अंबाला को आने-जाने वाली करीब 12 ट्रेनें बाधित रहेंगी। देखें लिस्टजाली आधार, पैन कार्ड बनाने के आरोप में सूरत से दो लोग गिरफ्तार
गुजरात के सूरत शहर में एक वेबसाइट का उपयोग कर जाली आधार, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने बताया कि आरोपी सरकारी जानकारी प्राप्त कर रहे थे, जो गैरकानूनी और एक गंभीर मुद्दा है।हरियाणा में झकझोर देने वाला कांड!
Palwal Gangrape: हरियाणा के पलवल से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जो पुलिस पास अपनी सुरक्षा के लिए गई थी, उसे एक पुलिस वाले ने ही रेपिस्टों को हवाले कर दिया, रेपिस्ट पुलिसवाले के दोस्त थे और वो कई दिनों तक महिला के साथ गैंगरेप करते रहे। इतने से मन नहीं भरा तो महिला को बेच भी दिया। पढ़ें पूरी खबरपगुड़ी विधानसभा सीट पर शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान
श्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह नौ बजे तक 17.25 प्रतिशत मतदान हुआ।दिल्ली एयरपोर्ट ने रद्द कीं 150 उड़ानें
G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनियाभर के बड़े नेताओं की भारी आवाजाही के कारण दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों को 8 से 10 सितंबर तक यात्रा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को उड़ान भरने और उतरने में भी देरी होगी। शिखर सम्मेलन के दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय सहित कई घरेलू उड़ानों में भी देरी होगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जी-20 के मद्देनजर 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। पढ़ें पूरी खबरनशे में धुत युवक बिल्डिंग की बालकनी पर लटक गया
Noida News: नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में नशे में धुत्त दो लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। वायरल फुटेज में दिख रहा है कि कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक युवक एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल की बालकनी के नीचे खतरनाक तरीके से बैठे हैं। उसके दोस्त और पड़ोसी उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना रविवार 3 सितंबर की रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-3 हाउसिंग सोसाइटी के परिसर में सामने आई। पढ़ें पूरी खबरशुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी
स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.17 अंक चढ़कर 65,747.31 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 39.15 अंक बढ़कर 19,567.95 पर रहा।अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी को हुआ कोरोना
Jill Biden Covid positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन कोविड-19 संक्रमित हो गई हैं और उनमें हल्के लक्षण दिख रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडन का टेस्ट नेगेटिव आया है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को ये जानकारी दी है। बाइडन की 72 वर्षीय पत्नी को पिछली बार पिछले साल अगस्त में कोविड हुआ था, जबकि 80 वर्ष के राष्ट्रपति पिछली बार जुलाई 2022 में कोविड की चपेट में आए थे। पढ़ें पूरी खबरन्यायिक कार्य से दूर रहेंगे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं से फिर से काम शुरू करने का अनुरोध किए जाने के बावजूद ‘हाईकोर्ट बार एसोसिएशन’ ने मंगलवार को भी न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सोमवार को कार्यकारिणी की आपात बैठक आहूत की गई। इसमें बताया गया कि पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा हापुड़ घटना में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई ना किए जाने से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने मंगलवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया गया।झारखंड में डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि 373 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है, जिनमें से लगभग 200 की पहचान नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के रूप में की गई है। अधिकारी के मुताबिक, डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट शाम पांच बजे तक पड़ेंगे।सूर्य की ओर आदित्य एल1 का एक और सफल कदम
Aditya l1: भारत का पहला सूर्य मिशन लगातार सफलता के झंडे गाड़ रहा है। एक के बाद एक तय पथ को पार करते हुए आदित्य एल1 सुर्य की ओर बढ़ रहा है। इसरो ने इसे लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है, आदित्य एल1 ने पृथ्वी की दूसरी कक्षा में एंट्री मार ली है। अब अगले ऑर्बिट में आदित्य एल1 10 सितंबर को एंट्री मारेगा। पढ़ें पूरी खबरआज का मौसम
Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि राजधानी दिल्ली को अभी भीषण गर्मी की झेलनी पड़ेगा। उत्तराखंड में फिर बारिश दस्तक देने की तैयारी में है तो वहीं बिहार में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में भी मंगलवार को बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबरडुमरी कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव के लिए तैयार
झारखंड के माओवाद प्रभावित डुमरी सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान कराने के लिए अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को संबंधित बूथों पर तैनात कर दिया गया है। इसी के साथ इस सीट पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डुमरी सीट से प्रतिनिधि चुनने के लिए करीब तीन लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस सीट पर छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 373 मतदान बूथों पर मतदान होगा जिनमें से 200 बूथ माओवाद प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि मतदान संपन्न कराने के लिए करीब 1,640 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।सनातन धर्म पर बयान: वैचारिक विरोध या वोट बैंक पर निशाना साधने की कवायद
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि का सनातन धर्म के नाश वाले बयान के बाद देश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के लिए उदयनिधि का बयान वो सुनहरा मौका है जिसका फायदा नवजात इंडिया गठबंधन को हिंदू विरोधी बताकर उत्तर भारत में उठा लेना चाहती है। हिंदुत्व की राजनीति करने वाली बीजेपी ने उदयनिधि के बयान पर कांग्रेस नेतृत्व की चुप्पी पर आड़े हाथों लिया तो कांग्रेस संगठन ने सारे धर्म एक समान की बात कहकर इस बयान से किनारा कर लिया। पढ़ें पूरी खबरदिल्ली भीषण गर्मी की चपेट में, पारा 40 डिग्री सेल्सियस से पार
राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है और सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से छह डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के कमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा है।छत्तीसगढ़ में शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कथित तौर पर शराब पीने के बाद दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसाहीबाना गांव में शराब पीने के बाद संजय सांडे, संतकुमार सांडे और जितेंद्र सोनकर की मौत हो गई। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी महेंद्र सोनी ने बताया कि संजय, संत कुमार और जितेंद्र को ग्रामीण सोमवार सुबह करीब 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाए थे, लेकिन उनमें से दो की मौत पहले ही हो चुकी थी, जबकि जितेंद्र को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया था, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।भीड़ ने कराची में अहमदी इबादत स्थल में तोड़फोड़ की
पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार को भीड़ ने एक अहमदी इबादत स्थल में तोड़फोड़ की। पुलिस ने यह जानकारी दी। कराची के महापौर मुर्तजा वहाब ने कहा कि सदर इलाके में हुई घटना के बाद पुलिस ने हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में नकाबपोश लोगों को अहमदिया हॉल की छत पर मीनारों को नुकसान पहुंचाने के लिए हथौड़े का उपयोग करते हुए कथित तौर पर दिखाया गया है, जबकि इमारत के बाहर अन्य लोग नारे लगा रहे हैं।शिलांग में एचआईटीओ के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प
‘हाइनीवट्रेप इंटीग्रेटेड टेरिटोरियल ऑर्गेनाइजेशन’ (एचआईटीओ) के सदस्यों की सोमवार को शिलांग में पुलिस के साथ झड़प हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एचआईटीओ नेता डोनबोक डखार को एक पुराने मामले के सिलसिले में सदर पुलिस थाने में बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस के सामने पेश होने के बाद डखार ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए 40-50 लोगों के साथ राज्य सचिवालय की ओर मार्च करना शुरू कर दिया।×सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उप चुनाव
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार वोट डाले जाएंगे। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित ‘इंडिया’ गठबंधन का यह पहली चुनावी परीक्षा मानी जा रही है। विपक्षी गठबंधन उत्तर प्रदेश की घोसी सीट, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर संयुक्त रूप से मुकाबला कर रहा है जबकि पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में गठबंधन के घटक ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।राजघाट पर सुरक्षा बढ़ाई गई
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने जी20 नेताओं के महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाने से पहले मध्य दिल्ली में राजघाट के आसपास सुरक्षा और यातायात की व्यापक व्यवस्था की है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सैन ने कहा कि जी20 देशों के नेता 10 सितंबर को राजघाट जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा की उपयुक्त व्यवस्था की गई है और यातायात पुलिस के कर्मी उनकी यात्रा को सुगम बनाएंगे।जी20 शिखर सम्मेलन नौ-10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में होने जा रहा है। इसमें 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों और यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों तथा 14 अंतराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के शामिल होने की संभावना है। शिखर सम्मेलन शुरू होने में चार दिन शेष रह गया है, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इंतजाम की समीक्षा कर रहे हैं और कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए योजनाएं बना रहे हैं। सैन ने कहा कि पुलिस दिल्ली और सीमावर्ती इलाकों में कड़ी चौकसी कर रही है।Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited