Aaj Ki Taza Khabar, 6 फरवरी, 2023: दिल्ली में फिर नहीं चुना जा सका मेयर, जानें देश और दुनिया की ताजा खबरें
Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 6 फरवरी, 2023 रविवार: देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।
आज की ताजा खबर
UP CM Yogi on Ramcharitmanas Row: रामचरित मानस विवाद पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले अज्ञानी हैं उन्हें रामचरित मानस की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में निषादराज की भी चर्चा है और नारी के रूप में शबरी की भी चर्चा है।
संबंधित खबरें
CM Yogi Exclusive: 'रामचरित मानस' पर उंगली उठाने वालों को सीएम योगी ने कही 'ये' बड़ी बात
CM Yogi Exclusive Interview with Navika Kumar:'मैं आऊंगा ना' वाले Viral बयान और PM Modi संग तस्वीर पर क्या बोले योगी? नाविका कुमार के साथ खास इंटरव्यू (Interview) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुलकर बात की। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की, जिसमें 'पंडित' विवाद, मानस विवाद, भी शामिल था।
तुर्की के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए बताते हैं तुर्की के साथ सीरिया भी भूकंप से प्रभावित हुआ है, गौर हो कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, इन झटकों से न केवल धरती कांपी बल्कि वहां अभी तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Turkey Earthquake: तुर्की में प्रलय... इमारतें मलबे में हो गईं तब्दील, बेहद खौफनाक मंजर- Video
बजट 2023 से जुड़ी घोषणाएं किसानों तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देशव्यापी अभियान चलाएगी। वह इस दौरान उनके बीच अपनी पकड़ भी मजबूत करने की कोशिश करेगी। बीजेपी ने एक साल में लगभग एक करोड़ किसानों तक पहुंचने का प्लान बनाया है, जिसकी वह जल्द ही औपचारिक शुरुआत करेगी।
Mission 2024 के लिए किसानों को साधेगी BJP, बनाया है यह खास प्लान
Adani Row: लोकसभा में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा कराने और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करते हुए नारेबाजी की जिस वजह से सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब पांच मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
बजट 2023 से जुड़ी घोषणाएं किसानों तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देशव्यापी अभियान चलाएगी। वह इस दौरान उनके बीच अपनी पकड़ भी मजबूत करने की कोशिश करेगी। बीजेपी ने एक साल में लगभग एक करोड़ किसानों तक पहुंचने का प्लान बनाया है, जिसकी वह जल्द ही औपचारिक शुरुआत करेगी।
Mission 2024 के लिए किसानों को साधेगी BJP, बनाया है यह खास प्लान
भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर (Twitter) पर मजेदार ट्वीट्स करते रहते हैं। उनके कई ट्वीट्स वायरल (Viral) भी हुए हैं। इन सबके बीच सहवाग ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसका क्रिकेट से कोई ताल्लुक नहीं है। यह ट्वीट्स वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग सहवाग की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
इस बात में वीरेंद्र सहवाग को नजर आई साजिश, बोले- गोरों से भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती...
Delhi Mayor Elections 2023: बीजेपी नेताओं की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती थी आज वह भ्रष्टाचार करके दिल्ली नगर निगम के भाजपा के सदस्यों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए पैसों और पदों का लालच दे रही है। लगातार दोनों हाउसों में आप के पार्षदों ने उनके बड़े नेताओं के कहने पर दंगा किया था।
Delhi Mayor Polls: पद से पैसों तक, हमारे पार्षदों को ललचाया- BJP का आरोप; बोली AAP- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
तुर्की के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। 7.8 तीव्रता (सरकारी आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD के मुताबिक) वाले इन झटकों से न केवल धरती कांपी बल्कि वहां लगभग 100 लोगों की जान चली गई और कई बिल्डिंग्स तहस-नहस हो गईं।
कुछ दिन पहले जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट पेश किया तो उसमें हर क्षेत्र के लिए अलग बजट रखा गया। इसमें रक्षा क्षेत्र के लिए जारी Defence Budget ने चीनी राष्ट्रपति Jinping की नींद उड़ा दी है। चीनी सरकार के मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एक लेख लिखा है और भारत के बढ़ते रक्षा बजट पर चिंता जाहिर की है।
PM Modi के Defence Budget से घबराए चीन की उड़ी नींद, जानिए क्यों हो रहा है परेशान
बिहार में उपेंद्र कुशवाहा और प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। शनिवार को पीके पर नीतीश पर गंभीर आरोप लगाए जबकि रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू-आरजेडी (JDU and RJD) डील पर सवाल दागे।
Bihar: खुलकर बगावत पर उतरे कुशवाहा, बोले- नीतीश कुमार बताएं कि आरजेडी से क्या डील हुई है?
Delhi Mayor Elections: मेयर के चुनाव के लिए दो कोशिशें पहले फेल हो चुकी हैं। एमसीडी के नतीजे 7 दिसंबर को आए थे, जिसमें AAP 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। बीजेपी ने 104 और कांग्रेस ने 9 सीटें जीती थीं।
दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर बढ़ा सियासी तनाव! आज महापौर चुनने के लिए तीसरी बार होगा निगम की अहम बैठक
बकौल आरएसएस चीफ, "यूपी के वाराणसी में मंदिर क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को खत लिखा था। उन्होंने इसमें जिक्र किया था कि हिंदू और मुस्लिम एक ही भगवान के बच्चे हैं और उनमें से किसी भी एक पर बर्बरता गलत है। उनका काम हर किसी का सम्मान करना है और यह चीज नहीं रुकी, तब वह तलवार का इस्तेमाल करेंगे।"
ईश्वर ने नहीं, बल्कि पुजारियों ने बनाए जाति और संप्रदाय, ऊपर वाले के लिए हम एक समान- RSS चीफ का बयान
टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से एक्सक्लूसिव बात की। उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी, बजट 2023, रॉबर्ट वाड्रा, अडानी, रेवड़ी कल्चर, गुरमीत राम रहीम, महिला सुरक्षा, किसान आंदोलन, अगले विधानसभा चुनाव और राहुल गांधी समेत हर सवालों के जवाब बेबाकी से दिए।
बांग्लादेश में पहले भी हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। जिसे लेकर भारत के साथ-साथ बांग्लादेश में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है। भारत सरकार भी इस मामले पर बांग्लादेश को कड़ा संदेश दे चुकी है। वहां की सरकार ने भी वादा किया था कि ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश में फिर से हिंदू मंदिरों को बनाया गया निशाना, 14 Hindu Temples में तोड़फोड़
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited