लाइव अपडेट्स

हिंदी समाचार, 6 जुलाई 2024: पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर से बात की; सुकमा में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

हिंदी न्यूज़ 6 जुलाई 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 6 जुलाई (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...

LIVE आज की ताजा खबर
हिंदी न्यूज़ 6 जुलाई 2024 और बड़ी खबरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से शनिवार को बात की। दोनों नेताओं ने बातचीत में पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई। एक बयान में यह जानकारी दी गई। वहीं नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को दो इनामी माओवादियों समेत पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में पांच नक्सलियों- करटम सुक्का (41), सोयम बदरा (40), दिरदो केशा (28), मुचाकी मासा (55) और मड़कम हड़मा (38) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। इसके अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इसके अलावा स्वाति मालीवाल केस में बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत भी 16 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें...
Jul 6, 2024 | 06:24 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को दो इनामी माओवादियों समेत पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में पांच नक्सलियों-- करटम सुक्का (41), सोयम बदरा (40), दिरदो केशा (28), मुचाकी मासा (55) और मड़कम हड़मा (38) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि नक्सली करटम सुक्का के सिर पर दो लाख रुपये तथा सोयम बदरा के सिर पर एक लाख रुपए का इनाम है। अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर तथा बाहरी नक्सलियों से परेशान होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
Jul 6, 2024 | 06:23 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने महिला को 30 सप्ताह का गर्भ समाप्त करने की अनुमति दी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31 वर्षीय महिला के भ्रूण में तंत्रिका तंत्र-विकास संबंधी विकार पाने जाने के बाद उसे करीब 30 सप्ताह के गर्भ को चिकित्सीय रूप से समाप्त कराने की अनुमति दे दी है। अदालत ने यह आदेश शुक्रवार को पारित किया जिसमें कहा गया कि कानून यह सुनिश्चित करता है कि महिलाओं को ऐसी गर्भावस्था को जारी रखने के लिए बाध्य न किया जाए जहां बच्चा गंभीर असामान्यताओं के साथ पैदा होने वाला है। अदालत ने एम्स के चिकित्सकीय बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कहा कि जांच से संकेत मिलता है कि यदि बच्चा जन्म लेता है तो उसे ‘जौबर्ट सिंड्रोम’ के कारण तंत्रिकातंत्र संबंधी गंभीर परेशानी और व्यापक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता महिला का पहला बच्चा भी तंत्रिकातंत्र संबंधी विकार से ग्रस्त है और यदि इस मामले में गर्भावस्था की चिकित्सकीय समाप्ति की अनुमति नहीं दी जाती है तो ‘‘ उसे और उसके परिवार को दो बच्चों की देखभाल करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिनमें गंभीर तंत्रिका-विकास संबंधी समस्याएं होंगी, जिसके लिए संभवतः उनके पूरे जीवन के लिए व्यापक, निरंतर और उन्नत चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होगी।’’ अदालत ने एम्स के चिकित्सकीय बोर्ड की सहायता के लिए सराहना की और कहा कि इस मामले में अपनी राय देने वाले चिकित्सकों को इस याचिका से उत्पन्न होने वाले किसी भी मुकदमे की स्थिति में प्रतिरक्षा प्राप्त होगी।
Jul 6, 2024 | 06:22 PM IST

चिकित्सकों की शिक्षा के लिए विभाग कर रहा यूट्यूब का उपयोग

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात सरकारी चिकित्सकों की चिकित्सा शिक्षा जारी रखने और क्षमता निर्माण के लिए यूट्यूब का उपयोग कर रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेनशर्मा ने बताया कि "शुक्रवार की शाम, डॉक्टर्स के नाम" नामक एक यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है जहां विशेषज्ञ चिकित्सक हर शुक्रवार शाम छह बजे डेमो-कम-पीपीटी प्रस्तुतियां देते हैं। सेनशर्मा ने कहा, "इसपर सैकड़ों चिकित्सक उनसे लाइव जुड़ते हैं। वहीं कई और लोग बाद में इसका एपिसोड देखते हैं।" पहले ही 15 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और हजारों चिकित्सक उन्हें देख चुके हैं। विषयों का चयन सावधानी से किया गया है ताकि ज्ञान की कमी को दूर किया जा सके। सेनशर्मा ने कहा, "इसका उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी की पहुंच और शक्ति का लाभ उठाकर प्रदेश के शहरों में कार्यरत चिकित्सकों की कुशलता और प्रेरणा को बढ़ाना है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सुधार हो सके।"
Jul 6, 2024 | 06:22 PM IST

केरल में चिकित्सक पर किशोरी से दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज

उत्तरी केरल के कासरगोड जिले में 57 वर्षीय एक चिकित्सक पर किशोरी के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया यह घटना इस साल फरवरी में हुई और परिवार ने शुक्रवार को चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार किशोरी किसी बीमारी के इलाज के लिए त्रिक्करिपुर में स्थित क्लीनिक पर आई थी, जिसके साथ 'चिकित्सक' ने दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।
Jul 6, 2024 | 05:43 PM IST

कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा तो कुछ स्थानों पर सामान्य से कम वर्षा

कर्नाटक के कई क्षेत्रों विशेषकर तटीय कर्नाटक में भारी बारिश और बाढ़ के बावजूद सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है। यह जानकारी कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) की होबलीवार वर्षा रिपोर्ट के मुताबिक है। होबली कर्नाटक में समीपवर्ती गांवों का समूह है जो एक ही प्रशासनिक इकाई के अंतर्गत आते हैं। रिपोर्ट के अनुसार चार होबली में इस दक्षिण-पश्चिम मानसून (एक जून से छह जुलाई के बीच) के दौरान वर्षा में भारी कमी (सामान्य से 60 प्रतिशत कम) दर्ज की गई है और 117 होबली में भी कम वर्षा (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत) दर्ज की गई है। एक जून से छह जुलाई के बीच हासन जिले में बेलूर तालुक के मदिहल्ली होबली में सामान्य प्रतिशत से सबसे कम (सामान्य से 73 प्रतिशत कम) वर्षा दर्ज की गयी। इस बीच भारत मौसम विभाग ने कहा है कि तटीय कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है।
Jul 6, 2024 | 05:43 PM IST

मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में चार शव बरामद

मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के एक सुदूर गांव से चार शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि उंपलेंग गांव के बाहरी इलाके से सटे जंगल में मिले चारों शवों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और गर्दन पर घाव थे। पुलिस अधीक्षक गिरी प्रसाद ने कहा, ‘‘श्रमिकों के शव शनिवार की सुबह मिले। हम घटना की जांच कर रहे हैं। एसपी ने कहा, ‘‘आशंका है कि ये सभी राज्य के बाहर के थे हालांकि इसकी पुष्टि सत्यापन पूरा होने के बाद ही की जा सकेगी।’’ एसपी ने कहा कि अपराध मौके पर हुआ या फिर कहीं और अंजाम देने के बाद शव यहां फेंके गए इस बात की पड़ताल की जा रही है।
Jul 6, 2024 | 05:42 PM IST

एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने से तीन बच्चों की मौत

हरियाणा में फरीदाबाद के सीकरी इलाके में एक जर्जर मकान के छज्जा के गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि तीनों की पहचान 12 वर्षीय आदित्य कुमार, 10 वर्षीय मुस्कान और आठ वर्षीय आकाश के रूप में हुई है जो आपस में भाई-बहन थे। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे ये बच्चे घर के बाहर छज्जे के नीचे खेल रहे थे, तभी अचानक उसका छज्जा उनके ऊपर गिर गया। सीकरी चौकी प्रभारी ललित ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों का मलबे से निकालकर बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गयी लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि तीनों बच्चे आपस में भाई-बहन थे और उनका पिता धर्मेंद्र कंपनी में काम करता है, जबकि मां रेहड़ी पर सामान बेचती है। उनके अनुसार इस घटना के समय घर में माता-पिता में से कोई नहीं था। लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र का परिवार जिस मकान में रहता है, वह मकान जर्जर हो चुका था और संभवत: इसी वजह से छज्जा गिरा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Jul 6, 2024 | 04:47 PM IST

मोदी ने ब्रिटिश पीएम स्टॉर्मर से बात की, इस बात पर जताई सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से शनिवार को बात की। दोनों नेताओं ने बातचीत में पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई। एक बयान में यह जानकारी दी गई। मोदी ने स्टॉर्मर को प्रधानमंत्री बनने और चुनाव में उनकी लेबर पार्टी की उल्लेखनीय जीत पर बधाई दी। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया तथा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने एवं आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की। बयान में कहा गया है कि मोदी ने स्टॉर्मर को जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया और दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केअर स्टॉर्मर से बात करके खुशी हुई। उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत भारत-ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
Jul 6, 2024 | 04:42 PM IST

जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग हादसों में दो बीएसएफ कर्मियों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उधमपुर जिलों में शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) समेत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश निवासी एएसआई परषोत्तम सिंह (58) की कार कठुआ जिले में राजबाग के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर उझ नहर में जा गिरी। हादसे में एएसआई की मौत हो गई जबकि उनके दो सहयोगियों को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि जसरोटा से राजबाग जा रहे सिंह इस दौरान कार से नियंत्रण खो बैठे। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल दो बीएसएफ कर्मियों की जान बचाने में कामयाब रहा, लेकिन सिंह नहर के तेज बहाव में बह गए और बाद में गंभीर हालत में मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना उधमपुर जिले की है, जहां चेनानी-नाशरी सुरंग के अंदर एक टैक्सी के पलटने से बीएसएफ के जवान अमित कुमार शुक्ला (30) की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में तैनात शुक्ला छुट्टियों में अपने घर झारखंड जा रहे थे।
Jul 6, 2024 | 04:41 PM IST

'एक देश, एक चुनाव' समय की मांग है: मुख्यमंत्री माणिक साहा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि 'एक देश, एक चुनाव' समय की मांग है क्योंकि बार-बार होने वाले चुनाव के दौरान लागू होने वाली आचार संहिता से विकास गतिविधियां प्रभावित होती हैं। साहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में पंचायत, स्वायत्त परिषद और नगर निकाय के चुनाव होने हैं। उन्होंने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, 'चुनाव के कारण विकास कार्य कई महीनों तक ठप हो जाते हैं। 'एक राष्ट्र एक चुनाव' समय की मांग है।' देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति ने मार्च में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में उन्होंने पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने तथा उसके बाद 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराने की सिफारिश की थी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपना कार्य निर्धारित समय में पूरा करें। साहा ने कहा कि सरकार प्रशासनिक कार्यों के डिजिटलीकरण के तहत पहले ही ई-विधानसभा और ई-कैबिनेट की शुरुआत कर चुकी है। उन्होंने कहा, 'अब अधिकारियों को फाइल ले जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ई-कैबिनेट सुविधा का उपयोग करके सभी काम किए जा रहे हैं। इससे काम में पारदर्शिता और प्रभावकारिता आती है।'
Jul 6, 2024 | 04:02 PM IST

लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी करने वाले गिरोह के दो पुरुष एवं नौ महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकरी दी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आशीष कुमार उर्फ अमित, जितेंद्र कुमार वर्मा, निशा उर्फ स्नेहा, दिव्या, लक्ष्मी यादव, पूनम, पूजा सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 25 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, रजिस्टर आदि बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों को सस्ते दर पर लोन दिलवाने के नाम पर अपने झांसी में लेते थे, तथा उनसे लोन की प्रक्रिया के विभिन्न कारण बताकर अपने खाते में रकम डलवा लेते थे। उन्होंने बताया कि इनके बैंक खातों में जमा लाखों रुपए की रकम को जब्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।
Jul 6, 2024 | 04:02 PM IST

खेत में आए करंट से महिला मजदूर की मौत, तीन अन्य बुरी तरह झुलसीं

उत्तर प्रदेश के मथुरा में खेत में करंट आने से धान की रोपाई कर रही एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। कोसीकलां थाने के प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि यह घटना नगरिया सात बिसा गांव की है, जहां शुक्रवार को चंदर के खेत में 18 महिलाएं और चार पुरुष रोपाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तभी खेत के ऊपर से गुजर रहा बिजली एक तार टूटकर बिजली के खंभे से टकराया और खेत में करंट आ गया जिससे वहां पानी में काम कर रहे अधिकांश मजदूर झटका लगने से दूर जा गिरे। उन्होंने बताया कि करंट की चपेट में आई चार महिलाओं को खेत मालिक और आसपास काम कर रहे लोग लेकर तुरंत निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन महिला चंचल (29) की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई जबकि तीन घायल महिलाओं ममता, रेखा और निशा का इजाल जारी है। सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Jul 6, 2024 | 04:01 PM IST

राजस्थान में कई जगह भारी बारिश, जानें कहां कितनी बारिश हुई दर्ज

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बारां के शाहबाद में सबसे अधिक 195 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश अभी जारी रहेगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जयपुर, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बारां व नागौर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान, सबसे अधिक बारिश बारां के शाहबाद में हुई जहां यह 195 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा टोंक के देवली में 155 मिमी, मालपुरा में 155 मिमी, पीपलू में 142 मिमी, टोंक तहसील में 137 मिमी, टोडारायसिंह में 126 मिमी और नगरफोर्ट में 115 मिमी बारिश हुई। हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। सर्वाधिक तापमान बीकानेर व फलौदी में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने कहा कि शनिवार को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश एवं जयपुर, भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसने कहा कि सात-आठ जुलाई को भारी बारिश की स्थिति में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने कहा कि नौ-दस जुलाई से पुनः पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिन दोपहर बाद मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
Jul 6, 2024 | 03:06 PM IST

बिहार में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान छह जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। सीएम ने राज्य के लोगों से सतर्कता बरतने तथा घर के अंदर रहने की अपील की। ​​मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, जहानाबाद में तीन, मधेपुरा में दो, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण और सुपौल में एक-एक लोगों की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हुई।
Jul 6, 2024 | 02:48 PM IST

स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ी

स्वाति मालीवाल मारपीट मामला में बिभव कुमार को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ा दी। उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।
Jul 6, 2024 | 02:10 PM IST

केरल में मस्तिष्क खाने वाले अमीबा के संक्रमण का चौथा मामला

केरल में मस्तिष्क खाने वाले अमीबा के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ दूषित जल में पाए जाने वाले अमीबा से होता है। एक अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले का पय्योली निवासी 14 वर्षीय किशोर इस संक्रमण से पीड़ित है। उसी अस्पताल में किशोर का उपचार किया जा रहा है। मई के बाद से राज्य में, अमीबा से होने वाले संक्रमण का यह चौथा मामला है और अब तक के मामलों में बच्चे ही इससे पीड़ित हुए हैं। पहले के मामलों में तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है। किशोर का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने कहा कि उसे एक जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। चिकित्सक ने शनिवार को बताया कि किशोर में संक्रमण की शीघ्र पहचान कर ली गई और विदेश से दवाइयां मंगाने सहित अन्य उपचार दिए गए।
Jul 6, 2024 | 01:38 PM IST

छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते थानेदार और नायब तहसीलदार गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के दल ने एक महिला थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि ब्यूरो के दल ने रायपुर जिले में महिला थाना प्रभारी और धमतरी जिले में नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि रायपुर के मोवा क्षेत्र की निवासी प्रीति बंजारे ने महिला थाना रायपुर में, अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करने की शिकायत दी थी जिसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि बंजारे ने एसीबी को दी अपनी शिकायत में कहा कि काउंसलिंग के बाद महिला थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए 35 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। उन्होंने बताया कि बंजारे ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी।
Jul 6, 2024 | 01:08 PM IST

पंजाब के लुधियाना में एक दुकान में आग लगी

पंजाब में लुधियाना के सिविल लाइंस इलाके में शनिवार को एक दुकान में आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजिंदर कुमार ने बताया कि आग बुझाने में दमकल के छह वाहनों को दो घंटे से अधिक समय लगा। चमड़े के बैग, पर्स और स्कूल बैग आदि की इस दुकान में उपलब्ध पूरा भंडार आग में जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
Jul 6, 2024 | 01:01 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के बूंदी में रोड शो किया

Jul 6, 2024 | 12:15 PM IST

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्वांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’’ मुखर्जी, भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। जनसंघ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पूर्ववर्ती संगठन था। वह जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल के सदस्य थे लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री (नेहरू) के साथ अपने मतभेदों के कारण उन्होंने पद छोड़ दिया और फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के समर्थन से जनसंघ का गठन किया था।
Jul 6, 2024 | 12:13 PM IST

जम्मू से 5,800 तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिए 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शनिवार सुबह जम्मू के दो आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच तड़के 2:50 और 3:50 बजे 245 वाहनों के दो अलग-अलग काफिलों में 1,118 महिलाओं और 18 बच्चों समेत कुल 5,876 तीर्थयात्रियों का नौवां जत्था भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 3,759 तीर्थयात्रियों का एक जत्था 134 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुआ, जबकि 111 वाहनों पर सवार 2,117 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था बालटाल के लिए रवाना हुआ।अमरनाथ यात्रा 52 दिन की है। यह अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल से 29 जून को शुरू हुई। इस साल यह यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो गई है।
Jul 6, 2024 | 11:10 AM IST

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ी

Jul 6, 2024 | 10:18 AM IST

बसपा नेता की हत्या के मामले में आठ संदिग्धों को पकड़ा गया

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के सिलसिले में कम से कम आठ संदिग्धों को पकड़ा गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) असरा गर्ग ने शुक्रवार देर रात बताया कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 10 टीम गठित की हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अब तक आठ संदिग्धों को पकड़ा है। यह शुरुआती जांच है। यह प्रारंभिक जांच है। कुछ समय बाद अधिक तथ्यों और घटना की परिस्थितियों का पता चलने के बाद और स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।’’ उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे दो से तीन संदिग्ध मकसद नजर आ रहे हैं, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया।
Jul 6, 2024 | 09:25 AM IST

भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग गौरीकुंड एनएच 107 डोलिया देवी (फाटा) क्षेत्र में बाधित

Jul 6, 2024 | 09:24 AM IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जन शिकायतें सुनीं

Jul 6, 2024 | 08:22 AM IST

लुधियाना में दिन-दहाड़े शिवसेना के एक नेता पर हमला

पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को दिन-दहाड़े तीन अज्ञात हमलावरों ने शिवसेना (पंजाब) के एक नेता पर तलवारों से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमले में नेता गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के कुछ घंटों बाद ही फतेहगढ़ साहिब जिले से दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के समय संदीप थापर के साथ मौजूद उनके सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधा और नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की मांग की।
Jul 6, 2024 | 07:52 AM IST

हाथरस भगदड़ कांड: बाबा सूरजपाल आया सामने

हाथरस भगदड़ कांड के बाद पहली बार बाबा सूरजपाल सामने आया है। उसने कहा कि हम दो जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं। प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दें। शासन एवं प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है, जो भी उपद्रवकारी हैं वे बख्शे नहीं जाएंगे। हमने अपने वकील डॉ. एपी सिंह के माध्यम से दिवंगत लोगों और इलाजरत लोगों के साथ जीवन पर्यंत तन-मन-धन से खड़े रहने का आग्रह किया है। सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं।
Jul 6, 2024 | 07:24 AM IST

महाराष्ट्र: पहाड़ी पर फंसे पांच बच्चों को NDRF ने बचाया

Jul 6, 2024 | 07:19 AM IST

DUSU अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) उपाध्यक्ष अभि दहिया ने शुक्रवार को डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए ‘‘फर्जी’’ अंक तालिका का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई।डेढ़ा ने कोई भी गलत कृत्य करने से इनकार किया और कहा कि वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
Jul 6, 2024 | 06:15 AM IST

भारतीय मूल की लीसा नंदी होंगी ब्रिटेन की नयी संस्कृति मंत्री

उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के विगन संसदीय क्षेत्र से भारी अंतर के साथ पुनर्निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की लीसा नंदी को शुक्रवार को प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री नियुक्त किया।चुनावों में लेबर पार्टी की शानदारी जीत के बाद स्टॉर्मर ने तुरंत अपनी शीर्ष टीम की घोषणा करते हुए नयी सरकार के कामकाज की शुरुआत कर दी।
Jul 6, 2024 | 06:14 AM IST

आज गुजरात दौरे पर राहुल गांधी

षा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर का दौरा करेंगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।गांधी राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग, वडोदरा में नाव पलटने की घटना और मोरबी पुल ढहने की घटना समेत हालिया समय में गुजरात में हुई विभिन्न त्रासदियों में जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों से भी मिलेंगे।
Jul 6, 2024 | 06:13 AM IST

अग्निवीर पर राहुल गांधी ने फिर जारी किया वीडियो

अग्निवीर को लेकर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को एक बार फिर से घेरा है। उन्होंने नया वीडियो जारी दावा किया कि पंजाब के शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया और परिवार को बीमा की राशि मिली है। राहुल गांधी ने कहा कि मुआवजे और बीमा में फर्क होता है तथा शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है।
Jul 6, 2024 | 06:12 AM IST

वीरता पुरस्कार: 36 जवानों को कीर्ति और शौर्य चक्र से राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सेना और अर्धसैनिक बलों के 10 जवानों को उनके अदम्य साहस और असाधारण वीरता के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जिनमें से सात को मरणोंपरांत इस सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं 26 सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पुलिस के कर्मियों को शौर्य चक्र भी प्रदान किए जिनमें से सात को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया।
Jul 6, 2024 | 06:10 AM IST

हाथरस कांड: मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को मची भगदड़ के मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। उनके वकील ने शुक्रवार की रात यह दावा किया।इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी।जिस सत्संग में भगदड़ मची थी, वहां के मुख्य सेवादार मधुकर इस घटना के संबंध में हाथरस के सिकंदराराऊ पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद एकमात्र आरोपी है।