Aaj Ki Taza Khabar, 7 फरवरी, 2023: बनभूलपुरा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, जानें देश और दुनिया की ताजा खबरें

Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 7 फरवरी, 2023 रविवार: देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।

AAj ki taza News TNN

आज की ताजा खबर

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खबर, 7 फरवरी, 2023: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने 12 फरवरी तक राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के आसार हैं और पीएम मोदी जवाब दे सकते हैं। आज राजस्थान के जैसलमेर में सिद्धार्थ-कियारा सात फेरे लेंगे। हर गेस्ट को अटेंड करने के लिए एक अटेंडेंट है। हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में रेलवे की विवादित भूमि मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और 8 हफ्ते तक सुनवाई को आगे बढ़ा दिया है। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-

त्रिपुरा विधानसभा के चुनावी समर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतर गए। उन्होंने यहां दो विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैली (बागबासा, कल्याणपुर-प्रमोदनगर ) व एक विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर विकास कार्यों के बलबूते दूसरी बार त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनाने की अपील की तो कुशासन व घोटाले गिनाकर कम्युनिस्टों और कांग्रेस पर हमलावर रहे।

Tripura Election: चुनावी समर में बोले यूपी सीएम योगी-'कम्युनिस्टों के साथ मिलकर सुरक्षा में सेंध लगाने आई है कांग्रेस'

Aftab poonawala confession: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्‍ली पुलिस ने 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें हत्‍या से जुड़े तमाम पहलुओं को शामिल किया गया, बताया जा रहा है कि चार्जशीट में बताया है कि आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की हत्‍या के तीन महीने बाद उसके सिर को ठिकाने लगाया था साथ ही आरोपी ने श्रद्धा की हड्डियों को मिक्सर में डालकर पीसा था और पाउडर बनाने के बाद उन्‍हें ठिकाने लगाया था।

Shradhha Case:श्रद्धा की हड्डियों को मिक्सर में पीसकर सड़क पर फेंका था, आफताब का कबूलनामा, कहा-'श्रद्धा की गला दबाकर की हत्या'-VIDEO

चेल्सी और न्यूकैसल के पूर्व फॉरवर्ड क्रिस्टियन अत्सु को तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप के बाद से मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है । घाना फुटबॉल संघ ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। घाना के खिलाड़ी अत्सु तुर्किये के क्लब हातायिस्पोर के लिये खेलते हैं। क्लब के प्रवक्ता मुस्तफा ओजात ने बताया था कि वह उस इमारत में थे जो नष्ट हो चुकी है । क्लब के दो खिलाड़ियों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है।

Turkey Earthquake: मलबे में फंसे फुटबॉलर क्रिस्टियन अत्सु को सुरक्षित निकाला गया

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली के कंझावला जैसा केस सामने आया है, बताते हैं कि मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक शव करीब 11 किलोमीटर तक गाड़ी में फंसा रहा और जब ये कार मांट टोल प्लाजा पर पहुंची तब जाकर एक्सप्रेस वे के कर्मियों की निगाह गाड़ी के नीचे फंसे शव पर गई तो इसे लेकर हड़कंप मचा।

मथुरा में गाड़ी में फंसकर कई KM तक घसीटा गया शव, दो हिस्से में बंट गई 'डेड बॉडी', कंझावला की याद ताजा

रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए अपने बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके बयान का देशभर में विरोध हो रहा है और बीजेपी (BJP) मौर्य के बहाने सपा पर भी हमले कर रही है। वहीं स्वामी प्रसाद लगातार अपने बयान पर कायम हैं और विरोधियों पर हमले कर रहे हैं।

Ramcharitmanas Row: अब स्वामी प्रसाद ने PM मोदी से पूछा रामचरितमानस पर सवाल, भागवत के बयान का दिया हवाला

तमिलनाडु में वकील लक्ष्मण चंद्र विक्टोरिया गौरी ने मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को मद्रास उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी राजा ने राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति आदेश पढ़ने सहित अन्य परंपराओं के बाद गौरी को शपथ दिलाई। वैसे, उनके अलावा चार और लोगों ने भी मद्रास हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।

विक्टोरिया गौरी बनीं मद्रास HC की जज, SC में विरोध वाली याचिका खारिज; बोले जस्टिस गवई- मेरी भी है सियासी पृष्ठभूमि

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर इन दिनों जहां एक तरफ संसद में हंगामा मचा हुआ है वहीं शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप अभी तक हजारों करोड़ रुपये का नुकसान उठा चुका है। लेकिन हम आपको यहां एक ऐसी सच्चाई बता रहे हैं जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

समझिए क्यों अडानी ग्रुप को चेलैंज कर रहा है हिंडनबर्ग, पर्दे के पीछे का खेल जानकर रह जाएंगे दंग!

अडानी ग्रुप के लिए एक और राहत की खबर आई है। फिच की सहयोगी रिसर्च फर्म क्रेडिट साइट ने कहा है कि अडानी ग्रुप को एसबीआई द्वारा दिए गए कर्ज को लेकर कोई बैंक पर कोई जोखिम नहीं है। क्योंकि एसबीआई द्वारा अडानी ग्रुप को दिया गया कर्ज उसके कुल कर्ज का केवल 0.88 फीसदी है। एसबीआई ने अडानी ग्रुप को 27000 करोड़ का कर्ज है।

Adani-SBI के लिए राहत की खबर, लोन से बैंक को जोखिम नहीं-क्रेडिट साइट

Syria Earthquake: विनाशकारी भूकंप से तुर्की (Turkey) और सीरिया में भीषण तबाही आई है। दोनों देशों में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत जबकि 5 हजार से ज्यादा इमारतें जमींदोज हो गई हैं। वहीं तुर्की के पड़ोसी देश सीरिया में भूकंप की वजह से उत्तरी भाग में एक जेल (Jail) की दीवार गिर गईं। इसके बाद जेल में कैदियों ने विद्रोह कर दिया। बताया जा रहा है कि भूकंप का फायदा उठाकर IS के 20 आतंकी फरार हो गए।

भूकंप का फायदा उठाकर जेल से भागे IS के 20 आतंकी, कारागार पर आतंकवादियों ने किया कब्जा

राजस्थान के उदयपुर में बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई।आरोपी पहले दुकान में घुसे और फिर बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेन्द्र परमार (Rajendra Parmar) के सिर पर तीन गोलियां मारी। राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

Rajasthan: उदयपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता का मर्डर, दुकान में घुसकर गोली मारकर किया कत्ल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी मैग्जीन "इंद्रप्रस्थ संवाद" (Indraprastha Samwad) ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर जोर दिया है। मासिक पत्रिका के ताजा अंक के संपादकीय में कहा गया है कि समाज में किसी प्रकार का भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

UCC के लिए RSS से जुड़ी पत्रिका ने दिया जोर, कहा- भेदभाव अस्वीकार; पर नेता चाहते हैं राज्य के जरिए हो हासिल

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। सर्द मौसम, बारिश और बर्फबारी से लोग पहले ही परेशान थे और भूकंप से मची तबाही ने अब लोगों और बेहाल कर दिया है। अब तक तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि हजारों इमारतें जमींदोज हो गई है। मलबे में जिंदगी की तलाश की जा रही और जैसे-जैसे राहत और बचाव का काम आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

Turkey Earthquake: Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप का ऐसा कहर कि खंडहर बने कई शहर ! C-17 ग्लोबमास्टर के जरिए भारत ने भेजी मदद

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। हालांकि, यह इलाके में गत 40 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप था। इस भूकंप से जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है। अमेरिका के भूविज्ञान सर्वेक्षण विभाग ने प्राथमिक जानकारी में बताया कि स्थानीय समायुनसार सुबह छह बजकर 15 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बफेलो का पूर्वी उपनगर वेस्ट सिनेका था और इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई।

US Earthquake: 40 साल के सबसे शक्तिशाली भूकंप से कांपा पश्चिमी न्यूयॉर्क

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने कई लोगों को बेसहारा छोड़ दिया है। दोनों देशों में 7.8 तीव्रता के भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई कि अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों लोग घायल हैं।

World Top-10 Earthquakes: विश्व के टॉप-10 विशानकारी भूकंप...तुर्की और सीरिया ने जो झेला, कई देश पहले भी सह चुके हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited