7 फरवरी 2024 ताजा खबर(Taza Khabar), हिंदी समाचार: आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में 2 गैर-कश्मीरियों पर किया हमला एक की मौत, उत्तराखंड विधानसभा में पास हुआ UCC बिल, देश का पहला राज्य बना
ताजा खबर (Taja Khabar), हिंदी न्यूज़ 7 फरवरी 2024 और बड़ी खबरें Updates: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 7 फरवरी (बुधवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
7 फरवरी 2024 ताजा खबर(Taza Khabar), हिंदी समाचार: आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में 2 गैर-कश्मीरियों पर किया हमला एक की मौत, उत्तराखंड विधानसभा में पास हुआ UCC बिल, देश का पहला राज्य बना
ताजा खबर 7 फऱवरी 2024 (Taza Khabar) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। शराब घोटाले में ईडी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी किया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब होने के लिए कहा है। बता दें, दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बिहार में सत्ता परिवर्तन और जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, भाजपा और जेडीयू 1995 से साथ हैं और अब आगे भी साथ रहेंगी उधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर आज राज्यसभा में पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से लेकर राहुल गांधी को निशाना बनाया। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी सामने रखा वहीं अमेरिका में एक और भारतीय छात्र हिंसा का शिकार हुआ है। शिकागो में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक भारतीय छात्र पर हमला किया और उसका फोन लूट लिया। छात्र के परिवार ने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने और उचित इलाज देने की अपील की है। हैदराबाद के रहने वाले सैयद मजाहिर अली शिकागो के इंडियाना वेस्लीयन विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे, यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 7 फरवरी (बुधवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार, हिंदी न्यूज़ और बड़ी खबरें
राज्यसभा में प्रधानमंत्री के भाषण पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का भाषण राष्ट्रपति के अभिभाषण पर नहीं था। उन्होंने अपने भाषण में सिर्फ कांग्रेस को कोसा, पढ़ें पूरी खबरशरद पवार की पार्टी का नाम अब होगा'NCP शरद चंद्र पवार'
चुनाव आयोग के निर्देश पर शरद गुट ने बुधवार को तय समय-सीमा के भीतर अपनी पार्टी के लिए तीन नामों का विकल्प मुहैया कराया था, इसमें पहला नाम-नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार, दूसरा-नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- शरदराव पवार और तीसरा- एनसीपी-शरद पवार दिया था EC ने उन्हें फिलहाल के लिए पहले नाम के विकल्प को स्वीकृत दे दी है, पढ़ें पूरी खबरJharkhand: चतरा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद
झारखंड के चतरा जिले में बुधवार शाम अफीम विनष्टीकरण अभियान से लौट रहे सुरक्षाबलों की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हुई है। पुलिस और नक्सलियों के इस मुठभेड़ में झारखंड पुलिस के दो जवान शहीद हुए हैं। जबकि आकाश सिंह नामक जवान को भी सीने में गोली लगी है। घायल जवान को अभियान में शामिल सुरक्षाबलों ने उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, पढ़ें पूरी खबरआतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में 2 गैर-कश्मीरियों पर किया हमला एक की मौत
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अज्ञात आतंकवादियों की गोलीबारी में पंजाब के अमृतसर के एक निवासी की मौत हो गई। हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, पढ़ें पूरी खबरPM Modi और नड्डा से मिलने के बाद क्या बोले नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बिहार में सत्ता परिवर्तन और जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, भाजपा और जेडीयू 1995 से साथ हैं और अब आगे भी साथ रहेंगी, जानें क्या बात हुईउत्तराखंड विधानसभा में पास हुआ UCC बिल, देश का पहला राज्य बना
त्तराखंड विधानसभा में लंबी चर्चा के बाद समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) बिल को बुधवार को कर दिया गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे पेश किया था, जिसके बाद सर्वसम्मति से ध्वनिमत के साथ इस बिल को पास किया गया। अब इस बिल को राज्यपाल के पास भेजा जाएगा, वहां से अनुमति मिलने के बाद यह विधेयक कानून का रूप ले लेगा। बता दें, समान नागरिक संहिता विधेयक पारित करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, पढ़ें पूरी खबरअब क्या 'चाय का कप' थामेंगे शरद पवार!
चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के गुट को 'असली' एनसीपी (Real NCP) घोषित किए जाने के बाद शरद पवार (sharad pawar) के एनसीपी गुट ने चुनाव आयोग को तीन नाम और प्रतीक सौंपे हैं, देखें क्या हैं वोदिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे बिहार सीएम नीतीश
बिहार के CM नीतीश दिल्ली पहुंचे है और उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई है माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा संभव है, बताया जा रहा है कि नीतीश अमित शाह-जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे, बताते हैं कि नीतीश कुमार आज दो दिन के लिए दिल्ली पहुंचे थे, यहां उनका बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है, पढ़ें पूरी खबरशराब घोटाला: केजरीवाल को बड़ा झटका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। शराब घोटाले में ईडी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी किया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब होने के लिए कहा है, पढ़ें क्या है ये सारा मामलानोएडा में कुत्तों का मुंह कवर करना हुआ अनिवार्य
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्तों के हमले को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। कई बार पालतू कुत्ते लोगों पर हमला कर देते हैं, जिसको लेकर पीड़ित और कुत्ते के मालिक के बीच झगड़े की स्थिति बन जाती है। लिहाजा, इस समस्या पर गौर करते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के पालन के कड़े निर्देश जारी किए हैं, जानें पूरी खबर'रामलला' जैसी प्राचीन विष्णु मूर्ति और एक शिवलिंग कर्नाटक की कृष्णा नदी में मिला
कर्नाटक के रायचूर जिले के एक गांव में कृष्णा नदी से हाल में भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति मिली है जिसके चारों ओर सभी दसावतार उकेरे हुए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि यह मूर्ति इस तथ्य को देखते हुए उल्लेखनीय है कि इस मूर्ति की विशेषताएं अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में हाल ही में प्रतिष्ठित 'राम लला' की मूर्ति से मिलती जुलती हैं। वहीं, मूर्ति के साथ एक प्राचीन शिवलिंग भी मिला है, पढ़ें पूरी खबरउत्तराखंड में ऐसा मंसूबा पालने वालों को मिलेगा कठोर दंड
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक के जरिए 'हलाला' जैसी कुप्रथाओं को तगड़ी चोट दी है। अब निकाह हलाला जैसा कृत्य आपराधिक श्रेणी में आएगा। आपको समझाते हैं कि आखिर निकाह हलाला है क्याPM Modi Rajya Sabha : जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को घर दिएहमारी सरकार ने गरीबों को घर दिए। तथ्यों को नकारने में किसी का भला नहीं है। विपक्ष ने लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है। हमारी सरकार में एससी-एसटी स्कॉलरशिप में इजाफा हुआ है, पढ़ें पूरी खबरराशन घोटाला: अब तक ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए TMC नेता शाहजहां शेख
तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता के पास ‘सॉल्ट लेक’ इलाके में सीजीओ परिसर स्थित एजेंसी के कार्यालय में ईडी अधिकारियों की एक टीम राज्य के नॉर्थ 24 परगना जिले के तृणमूल नेता का इंतजार कर रही है। मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए शाहजहां को ईडी की ओर से जारी यह दूसरा समन है। ईडी के अधिकारी ने कहा, 'तृणमूल नेता अब तक हमारे कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। हमारे अधिकारी ढेर सारे प्रश्नों के साथ उनका इंतजार कर रहे हैं। अगर वह आज पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो हम कानूनी विकल्पों पर विचार करेंगे।' ईडी ने 24 जनवरी को घोटाले के सिलसिले में तलाशी अभियान के बाद शाहजहां के आवास को सील कर दिया था। इससे पहले, पांच जनवरी को ईडी अधिकारियों की एक टीम द्वारा संदेशखाली में तृणमूल नेता के आवास में प्रवेश करने की कोशिश किये जाने के दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें एजेंसी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे।राउत का दावा, चुनाव आयोग ने लोकतंत्र की पीठ में छुरा भोंका
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने बुधवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में मान्यता संबंधी फैसला देकर लोकतंत्र की पीठ में छुरा भोंका है। राउत ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह का अन्याय राकांपा के संस्थापक शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हुआ है, वैसा अन्याय इतिहास में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शिवसेना और राकांपा को इसलिए कमजोर किया गया क्योंकि यही दो दल हैं जिन्होंने मराठी ‘अस्मिता’ की रक्षा की और महाराष्ट्र के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। राउत ने कहा, 'चुनाव आयोग ने लोकतंत्र की पीठ में छुरा भोंका है।' उन्होंने दो प्रतिद्वंद्वी गुटों की ओर से राकांपा विधायकों के खिलाफ दायर याचिका पर जारी अयोग्यता कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा, 'अब लोकतंत्र की हत्या के लिए मामला राहुल नार्वेकर (महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष)को सौंपा गया है।'नाश्ते में टोस्ट कम मिलने से नाराज छात्रा ने की आत्महत्या
नोएडा के थाना फेस-दो क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर नाश्ते में टोस्ट कम मिलने पर नाराज होकर बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली। थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि भंगेल गांव में रहने वाली कुमारी पूजा (18) ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है की मृतका की मां ने उसे सुबह चाय और टोस्ट खाने के लिए दिया था। उसे टोस्ट थोड़ा कम मिला था। उन्होंने बताया कि इस बात से नाराज छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाना मामले में सुनवाई स्थगित
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाना मामले में सुनवाई 12 फरवरी तक के लिए स्थगित की।प्रेम प्रसंग को लेकर महिला ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला ने अपने प्रेमी से अपनी पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि धामपुर थाना क्षेत्र के हकीमपुर मेघा गांव का रहने वाला महेन्द्र (45) 29 जनवरी को शहर गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा। जब परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की तो कई टीमें बनाकर जांच शुरू की गयी। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि महेन्द्र की पत्नी कमलेश का मनोज नाम के व्यक्ति से प्रेम संबंध था और जब पुलिस ने मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पाया कि आरोपी ने प्रेम प्रसंग में बाधा पैदा करने के लिए महिला के पति की हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि इस हत्याकांड में आरोपी ने अपने दोस्त विकास त्यागी की मदद ली। उन्होंने बताया कि दोनों ने मिलकर महेन्द्र की बगदाद अंसार मार्ग स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में हत्या कर शव स्कूल के गटर मे छिपा दिया और उसके कपड़े जला दिये।भाजपा में शामिल हुए तमिलनाडु के 15 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद
तमिलनाडु के 15 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद समेत कई नेता बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी इस दक्षिणी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रही है। भाजपा में शामिल होने वाले इन नेताओं में अधिकांश भाजपा की पूर्व सहयोगी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और एल मुरुगन तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई की मौजूदगी में इन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अन्नामलाई ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले ये नेता काफी अनुभवी हैं और सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है और मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएंगे। उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि वे तमिलनाडु में हो रही घटनाओं को देख रहे हैं।शिवसेना नेता पर गोलीबारी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
ठाणे पुलिस ने एक थाने के भीतर भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा शिवसेना के एक नेता पर गोलीबारी की घटना में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान दिवेश उर्फ विकी गणात्रा (37) के रूप में की गयी है जो विधायक का समर्थक है और दो फरवरी को हुई गोलीबारी की घटना के बाद से ही फरार था। उसे मंगलवार को पकड़ा गया। इसके साथ ही इस घटना के संबंध में अभी तक विधायक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस के वसूली रोधी प्रकोष्ठ ने एक सटीक सूचना के आधार पर मंगलवार शाम को गणात्रा को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके से पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। कल्याण पूर्व से विधायक गणपत गायकवाड़ ने दो फरवरी को ठाणे जिले के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस थाने में स्थानीय शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ तथा एक और व्यक्ति पर कथित तौर पर गोली चलायी थी।पंजाब पुलिस ने आंतकियों के तीन सहयोगियों को किया गिरफ्तार
पंजाब में आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और हरविंदर सिंह रिंदा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। लांडा कनाडा में और रिंदा पाकिस्तान में छिपा हुआ है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ ने तीनों के कब्जे से दो पिस्तौल और 10 कारतूस भी बरामद किए हैं। यादव ने एक पोस्ट में कहा, 'एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ने कनाडा में छिपे लखबीर लांडा और पाकिस्तान में छिपे हरविंदर रिंदा के तीन सहयोगियों- जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।' जोबन गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम के तहत दर्ज अपराधों में वांछित था और लंबे समय से फरार था। यादव ने कहा, 'जोबन और बिक्का भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत दर्ज एक से अधिक मामलों में भी वांछित थे।' उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी विदेश में छिपे आकाओं के आदेश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे।'ओडिशा में भाजपा-बीजद का 'गठजोड़' है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बीजू जनता दल (बीजद) के बीच ‘गठजोड़’ है और कांग्रेस राज्य के लोगों के हितों की रक्षा के लिए बीजद-भाजपा गठजोड़ का विरोध करती रही है। राहुल ने यहां ओडिशा के इस्पात शहर के रूप में प्रसिद्ध राउरकेला में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ फिर शुरू की। उन्होंने कहा, ‘आप जानते ही हैं कि ओडिशा में नवीन पटनायक और नरेन्द्र मोदी की साझा सरकार है। दोनों ने हाथ मिलाया है और मिलकर काम करते हैं। मुझे संसद में पता चला कि बीजद, भाजपा का समर्थन करती है। बीजद के लोग भी भाजपा के इशारे पर हमें परेशान करते हैं।’ राहुल ने दावा किया कि अकेली कांग्रेस पार्टी ही ओडिशा के लोगों के लिए बीजद-भाजपा गठजोड़ का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए ओडिशा आया हूं।’केजरीवाल के खिलाफ ईडी की अपील पर आज आएगा अदालत का फैसला
आबकारी मामले में 5 समन भेजने के बावजूद एजेंसी के सामने पेश ना होने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शनिवार को ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट रुख किया था। अदालत इस मामले में आज शाम 4 बजे फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने ED से पूछा कि क्या वो आगे अपनी दलीलें रखना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबरगृह मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहा युवक गिरफ्तार
दिल्ली में गृह मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसका नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया जा रहा है। यह शख्स फर्जी पहचान पत्र से गृह मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहा था।दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार यानी आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एक वरिष्ठ नेता ने यह बात कही। बिहार में 28 जनवरी को महागठबंधन छोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटने के बाद नीतीश पहली बार दिल्ली में मोदी के साथ बैठक करेंगे। नीतीश सरकार को 12 फरवरी को विश्वास मत का सामना करना है, जिससे केवल पांच दिन पहले दोनों नेताओं के बीच यह बैठक हो रही है। नीतीश के राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने की उम्मीद है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। जदयू सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के शीर्ष नेताओं से नीतीश की मुलाकात के दौरान राज्य में राज्यसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। बिहार में राज्यसभा की छह सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। इन छह सीटों में से दो पर वर्तमान में जदयू का कब्जा है जबकि दो राजद के खाते में हैं। जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और वरिष्ठ नेता अनिल हेगड़े राज्यसभा के सदस्य हैं, वहीं राजद की दो सीट मनोज कुमार झा और मीसा भारती के पास है। एक सीट भाजपा के सुशील कुमार मोदी के पास है, जो पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं और एक सीट कांग्रेस के पास है, जो पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पास है। राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त होने वाला है।शिकागो में भारतीय छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट
अमेरिका के शिकागो शहर में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र के साथ उसके घर के समीप अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मार-पीट की। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में चार फरवरी की रात को तीन लोगों को सैयद मजाहिर अली का पीछा करते देखा गया। ‘एक्स’ पर पोस्ट एक अलग वीडियो में अली की नाक और चेहरे से खून निकलते हुए और उसके कपड़ों पर खून के धब्बे देखे जा सकते हैं। शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मामले की जांच कर रहे स्थानीय प्राधिकारियों से संपर्क किया। करीब छह महीने पहले हैदराबाद से अमेरिका आए अली ने ‘एबीसी7 आईविटनेस न्यूज’ को बताया कि एक हमलावर ने उस पर बंदूक तानी थी। वीडियो फुटेज में अली रात को अपने घर की ओर पैदल जाते हुए देखा गया और उसके हाथ में एक पैकेट था,इस दौरान तीन पुरुष उसका पीछा कर रहे थे। अली ने कहा कि हमलावरों ने उसे आंख और नाक, पसलियों और कमर पर मुक्के मारे। एबीसी7 की खबर में कहा गया है कि उसे एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया।छापेमारी को लेकर आतिशी ने ईडी के अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एन डी गुप्ता और अन्य नेताओं के आवासों पर छापेमारी करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने नहीं बताया कि किस मामले के तहत कार्रवाई की गई।जयशंकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री से आज करेंगे अलग-अलग मुद्दों पर वार्ता
विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को यानी आज अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद के साथ व्यापक वार्ता करेंगे, जिसमें समग्र द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा और आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों को तलाशने पर ध्यान केंद्रित किये जाने की संभावना है। पिछले महीने संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांचवीं बार सत्ता में आने के बाद महमूद की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। महमूद छह से नौ फरवरी तक भारत के दौरे पर हैं। महमूद के यहां वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'बांग्लादेश में नयी सरकार के गठन के बाद विदेश मंत्री के तौर पर यह उनकी (महमूद) पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।' बयान के अनुसार, 'यह यात्रा दोनों देशों द्वारा अपने द्विपक्षीय संबंधों को दिए जाने वाले उच्च महत्व और प्राथमिकता को दर्शाती है।' मंत्रालय के मुताबिक, 'वे साझा हितों के उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।' माना जा रहा है कि महमूद, भारत सरकार से बांग्लादेश को खाद्य पदार्थों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध कर सकते हैं। यह अनुरोध विशेषकर रमजान के महीने के लिए होगा। बांग्लादेश के विदेश मंत्री शुक्रवार को कोलकाता जाएंगे।ईडी ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े परिसरों पर छापे मारे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन की जांच के संबंध में बुधवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली गयी। रावत ने 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी थी और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। माना जा रहा है कि ईडी की जांच राज्य में कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में कथित अवैध गतिविधियों से जुड़ी है।7 फरवरी 2024 आज की ताजा खबर: चिली के पूर्व राष्ट्रपति सबैस्टियन पिनेरा का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन
चिली के पूर्व राष्ट्रपति सबैस्टियन पिनेरा का मंगलवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे और दो बार राष्ट्रपति पद संभाल चुके थे। चिली की गृह मंत्री कैरोलिना टोहा ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन की पुष्टि की, हालांकि हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। पिनेरा 2010 से 2014 और फिर 2018 से 2022 तक देश के राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए और उनके कार्यकाल में कोविड-19 महामारी के अलावा भूकंप तथा सुनामी जैसी चुनौतियां सामने आईं। लोगों को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रखने के लिए देश में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है। देश में अक्टूबर 2019 में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेंशन प्रणालियों के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हुए थे और उस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के बल प्रयोग से पिनेरा की छवि धूमिल हुई थी।तेदेपा ने मतदाताओं के डेटा चोरी के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक परामर्श कंपनी आंध्र प्रदेश में मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) से डेटा चोरी में शामिल थी। तेदेपा ने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए तेदेपा सांसद के. रवींद्र कुमार ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय में कथित डेटा चोरी पर समाचार रिपोर्टों का हवाला दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी की राजनीतिक परामर्श फर्म ‘आई-पैक’ के दो सदस्य अक्टूबर 2023 में आउटसोर्स आईटी कर्मचारियों के रूप में मुख्य निर्वाचन कार्यालय में शामिल हुए और उन्होंने नवंबर-दिसंबर 2023 के दौरान डेटा चुरा लिया और डेटा प्राप्त करने के बाद नौकरी छोड़ दी। उन्होंने दावा किया कि आई-पैक के सदस्य कथित तौर पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के प्रमुख अधिकारियों के संपर्क में थे जिन्होंने उन्हें अपना लॉगिन विवरण दिया था। उन्होंने सदन में दावा किया, 'उन्होंने (कथित आई-पैक सदस्यों) पूरा डेटा चुरा लिया और पार्टी (वाईएसआरसीपी) संगठन को दे दिया। 2021 और 2022 का डेटा मुख्य निर्वाचन कार्यालय से गायब है।'संसद का बजट सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया जाएगा
संसद के मौजूदा बजट सत्र को एक दिन बढ़ाकर शनिवार तक किया जा रहा है। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यहां दी। सूत्रों ने बताया कि सरकार 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक 'श्वेत पत्र' पेश करने की योजना बना रही है। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी और इसे नौ फरवरी को समाप्त होना था। जोशी ने एजेंडे के बारे में विस्तार से बताने से इनकार करते हुए कहा, 'संसद का सत्र एक दिन के लिए शनिवार तक बढ़ाया जाएगा।' सूत्रों ने कहा कि चूंकि वित्त विधेयक, बजट चर्चा और अनुदान मांगों आदि पर अभी संसद में विचार होना बाकी है और श्वेत पत्र भी पेश किया जाना है, ऐसे में सत्र की अवधि एक दिन बढ़ाना जरूरी समझा गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा था कि केंद्र सरकार 2014 से पहले और उसके बाद की भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक 'श्वेत पत्र' जारी करेगी।कांग्रेस ने दिल्ली के लिए चुनाव समिति समेत चार समितियां गठित कीं
कांग्रेस ने अपनी दिल्ली इकाई के लिए मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति और घोषणा पत्र समिति समेत चार समितियों का गठन किया, जिसमें विभिन्न वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए प्रदेश चुनाव समिति, राजनीतिक मामलों की समिति, घोषणा पत्र समिति और अनुशासनात्मक समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अध्यक्षता में चुनाव समिति का गठन किया गया है। इसमें अजय माकन, जेपी अग्रवाल और दिल्ली से संबंधित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को राजनीतिक मामलों की समिति का संयोजक बनाया गया है। इस समिति में भी लवली, माकन और कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी की अध्यक्षता में घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है। वहीं, नरेंद्र नाथ की अगुवाई में अनुशासनात्मक समिति बनाई गई है।नेताओं के बीच विचारधारा में गिरावट पर क्या बोले नितिन गडकरी?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को अवसरवादी नेताओं के सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा पर चिंता जताई और कहा कि 'विचारधारा में इस तरह की गिरावट' लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी नेता हैं जो अपनी विचारधारा पर दृढ़ हैं लेकिन उनकी संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। किसी का नाम लिए बिना गडकरी ने कहा, 'मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती।' मंत्री यहां लोकमत मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें सांसदों को उनके बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, 'हमारी बहसों और चर्चाओं में मतभेद हमारी समस्या नहीं है। हमारी समस्या विचारों की कमी है।'उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर जान दी
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में 73 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ने मंगलवार को लाइसेंसी हथियार से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अभिजीत आर. शंकर ने कहा कि आज दोपहर लगभग तीन बजे अंशुल कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि उनके मामा कैलाश चंद, जो 2010 में पुलिस उपाधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। शंकर ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कैलाश चंद काफी बीमार थे,जिसके कारण वह गंभीर मानसिक तनाव में थे और उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।भड़काऊ भाषण मामले में मौलाना को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
गुजरात में जूनागढ़ की एक अदालत ने मंगलवार को मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को नफरती भाषण देने के मामले में एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मौलाना को रविवार को मुंबई में गिरफ्तार किया था। मौलाना को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया। मामले की जांच कर रही जूनागढ़ पुलिस ने अजहरी की 10 दिन के लिए हिरासत में देने का अनुरोध किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसए पठान ने मौलाना को बुधवार शाम चार बजे तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने अजहरी के खिलाफ कच्छ जिले के सामाखियारी में एक धार्मिक कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मंगलवार को एक और प्राथमिकी दर्ज की। अजहरी पर यह दूसरी प्राथमिकी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।नाबालिग बेटी से बलात्कार के लिए व्यक्ति को 123 साल की सजा
केरल की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपनी बड़ी नाबालिग बेटी का बार-बार यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मंगलवार को दोषी ठहराते हुए उसे कुल 123 साल कैद की सजा सुनाई। मंजेरी त्वरित अदालत के विशेष न्यायाधीश अशरफ ए एम ने अभियुक्त को अपनी छोटी नाबालिग बेटी के यौन उत्पीड़न के लिए भी दोषी ठहराया और तीन साल की सजा सुनाई। अदालत ने अभियुक्त को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून की तीन धाराओं के तहत 40-40 साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही उसे किशोर न्याय अधिनियम के तहत अपराध के लिए तीन साल यानी कुल मिलाकर 123 साल की सजा सुनायी। अदालत ने उस पर सात लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी और उसे अधिकतम 40 साल की सजा काटनी होगी। छोटी बेटी के यौन उत्पीड़न के मामले में अदालत ने उसे तीन साल की सजा सुनाई और 1.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।'यूसीसी विधेयक को प्रवर समिति को सौंपा जाए', विपक्ष की मांग
उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य ने मंगलवार को कहा कि अगर सदस्यों को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक का अध्ययन करने के लिए पर्याप्त समय मिलता तो अच्छा रहता। उन्होंने विधेयक को सदन की प्रवर समिति को सौंपे जाने का सुझाव भी दिया। सदन में पेश यूसीसी विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि इस विधेयक को प्रस्तुत कर राज्य ने एक इतिहास बनाया है और सालों से देश में यूसीसी के लागू न हो पाने के लिए ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ को जिम्मेदार ठहराया। आर्य ने कहा कि विधेयक में 392 धाराएं हैं जिनका विस्तार 172 पृष्ठों में हैं और अच्छा होता कि अगर विपक्षी सदस्यों को इसे विस्तार में पढ़ने का पर्याप्त समय मिलता जिससे सदन में इसके प्रावधानों पर सकारात्मक बहस हो पाती। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि इस विधेयक का मसौदा तैयार करने वाली समिति को इसमें विभिन्न धर्मों के विद्धानों की राय भी शामिल करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि भारत विविधता का देश है, जहां विभिन्न धर्मों के 10 विभिन्न नागरिक कानून हैं।पटाखा इकाई में विस्फोट और आग के बाद बिखरे शव, क्षतिग्रस्त घर
बिखरे हुए शव, टूटे फूटे घर और चारों तरफ बिखरा मलबा तथा बदहवास भागते लोग..... यह मध्यप्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार का मंजर था, जहां एक पटाखा कारखाने में विस्फोट और भयानक आग लगने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 174 अन्य घायल हो गये। प्रदेश के राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके बैरागढ़ में स्थित पटाखा कारखाने में हुए इस धमाके के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां रुक-रुक कर विस्फोट होते रहे और धमाकों की आवाजें घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। वहां धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया था और दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे। प्रदेश सरकार के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को हरदा ले जा रहे हेलीकॉप्टर से शूट किए गए वीडियो में दिखाया गया कि कारखाना मलबे में तब्दील हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कारखाने में विस्फोट के बाद मौके पर कई शव पड़े हुए हैं, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें इकाई में रुक-रुक कर विस्फोट होते दिख रहे हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भाग रहे हैं।संभल मुद्दे पर सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को आज तक नहीं मिली सजा
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर राजनीतिक वाद-विवाद जारी, कांग्रेस ने पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी का किया बचाव
केजरीवाल के बाद अब CM आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप
'वह जो कहते हैं, वह कभी नहीं करते...': संजय राउत ने PM मोदी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर साधा निशाना
One Nation One Election: लोक सभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल कल नहीं होगा पेश, सामने आई ये वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited