Aaj Ki Taza Khabar, 7 जनवरी, 2023: जोशीमठ में विकट होते जा रहे हैं हालात, पढ़ें देश और दुनिया की बड़ी खबरें
Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News , Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 7 जनवरी, 2023: देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।
आज की ताजा खबर
Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खबर, 7 जनवरी, 2023 : उत्तराखंड के शहर जोशीमठ में हालात लगातार विकट होती जा रहे हैं। अब तक इस शहर के 603 मकानों में दरारें आ चुकी हैं। इस बीच सीएम धामी आज जोशीमठ का दौरा कर प्रभावित इलाकों का दौर करेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसर टी 20 मैच राजकोट में खेला जाएगा। वहीं तुनिषा शर्मा केस में आरोपी शीजान खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को आज डिजिटल इंडिया अवॉर्ड्स प्रदान करेंगी। पढ़िए देश और दुनिया से जुड़ी हर ताजा और ब्रेकिंग न्यूज यहां-
देश में कुछ राज्यों ने अपने यहां ओल्ड पेंशन स्कीम(old pension scheme) को दोबारा लागू किया है, उस सूची में गैर बीजेपी राज्य शामिल हैं, हालांकि इस ओपीएस लागू करने के फैसले को अर्थशास्त्री घातक बता रहे हैं। योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने तो इसे आर्थिक दिवालिएपन की बेहतर रेसिपी करार दिया।
ओपीएस पर बोले अशोक गहलोत, बुढ़ापे में कहां जाएंगे कर्मचारी, जानकारों की राय हो सकती है अलग
एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 102 में पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। उसके बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने उस उड़ान के पायलट और चार क्रू को जांच होने तक डीरोस्टर किया है यानि की प्लेन पर सेवा नहीं दे सकेंगे।
पेशाब करने वाले केस में अब एयर इंडिया ने भी की कार्रवाई, 1 पायलट, चार क्रू डी रोस्टर
31 दिसंबर की रात दिल्ली के नए साल का जश्न मना रहे थे। लेकिन उसी दिल्ली में 20 साल की लड़की अंजलि सिंह को कार सवारों ने पहले धक्का मारा और करीब 13 किमी घसीटते रहे। इस केस के सामने आने के बाद हर कोई सन्न था कि कैसे कार सवारों को यह पता नहीं चला। अब इस मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है।
अंजलि की दोस्त निधि पर क्यों नहीं हो रहा भरोसा, ड्रग्स कारोबार से भी कनेक्शन !
पंजाब की भगवंत मान सरकार से कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी ने इस्तीफा दे दिया है। वजह साफ नहीं है हालांकि निजी कारणों का हवाला दिया जा रहा है। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। वह पार्टी के एक वफादार सिपाही हैं और रहेंगे।
फेरबदल की संभावना के बीच मान सरकार से कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह का इस्तीफा
26 नवंबर को एअर इंडिया के यात्री के पेशाब करने (Air India Urinating Case) के फरार आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को बेंगलुरु (Bengaluru) से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा मिश्रा को कल रात गिरफ्तार किया गया था और उसे पहले ही दिल्ली लाया जा चुका है।
दिल्ली में ठंड (Cold Wave) लगातार नए कीर्तिमान बना रही है। शनिवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो हाड़ कंपा देने वाली ठंड थी। आज सीजन का सबसे ठंडा दि रहा और तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के ठंड ने आज 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया जब 29 जनवरी को दिल्ली में पारा 2°C पहुंचा था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने राम मंदिर (Ram Mandir) की तारीख को लेकर बयान दिया तो इस पर आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होने कहा कि कण- कण से समेट कर राम अब चारदीवारी में चले गए हैं।
Joshimath Sinking: आज सीएम धामी जोशीमठ जार हालात का जायजा लेंगे। उत्तराखंड के सीएम ने कल इस मामले पर बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए..उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में डेंजर एरिया को तुरंत खाली कराने का आदेश दिया है। साथ ही सरकार ने 2 हजार पुनर्वास केंद्र बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
Joshimath: आज जोशीमठ का दौरा करेंगे CM धामी, 6 महीने तक 600 परिवारों को सरकार देगी 4 हजार किराया
श्रीलंका को शनिवार को निर्णायक तीसरे टी20 मैच में हराने के लिये भारतीय तेज गेंदबाजों और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को पिछले मैच की हार से उबरकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में 16 रन से हार गई।
Best Places to visit near Rajasthan: जोधपुर राजस्थान का काफी प्रसिद्ध और खूबसूरत शहर है। यह एतिहासिक शहर पर्यटन के लिहाज से काफी फेमस है और पूरे साल यहां लोग घूमने आते हैं। जोधपुर के आसपास कई ऐसी जगहें हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों को रोमांचित करती हैं। जानिए जोधपुर के आसपास की जगहों के बारे में-
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
बोकारो में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर, टॉप नक्सली अरेस्ट
पुणे में गुलियन-बैरे सिंड्रोम के 24 संदिग्ध मामले सामने आए, जांच के लिए टीम गठित, जानिए इसके लक्षण
'सिर्फ 5 दिन में इतने फीट कैसे...', सैफ अली खान की घर वापसी पर बोले शिवसेना नेता
22 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ LIVE अपडेट: रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन को ट्रंप की चेतावनी, नई टैरिफ नीति को लेकर भड़के ट्रूडो
DRDO को मिली बड़ी सफलता, हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए ‘स्क्रैमजेट इंजन' का जमीनी परीक्षण किया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited