ताजा खबर, 7 नवंबर 2023: बाल-बाल बचे गृह मंत्री अमित शाह, बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 50 से 65% करने का प्रस्ताव
ताजा खबर (Taja Khabar), हिंदी न्यूज़ 7 नवंबर 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 7 नवंबर (मंगलवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर, 7 नवंबर 2023 LIVE
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 7 नवंबर 2023 और बड़ी खबरें : बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। जातिगत आरक्षण करवाकर नीतीश कुमार पहले ही वाहवाही बटोर चुके हैं, अब उन्होंने आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने के प्रस्ताव रख दिया है वहीं मध्य प्रदेश में चुनावी बयार के बीच प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हैं इसी क्रम में बीजेपी के नरसिंहपुर से उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए उधर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांकेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबरें सामने आईं वहीं भारत ने ओडिशा तट के पास अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) ‘प्रलय’ का मंगलवार को सफल परीक्षण किया, आगे पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरों के बड़े अपडेट्स...
केदारनाथ के दर पर मिले राहुल गांधी और वरुण गांधी, हुई बातचीत
बीजेपी के सांसद और राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी तब केदारनाथ धाम पहुंचे, जब राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे, पढ़ें पूरी खबरपंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह गुरवीन कौर के साथ शादी के बंधन में बंधे
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर मंगलवार को यहां डॉक्टर गुरवीन कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए, पढ़ें पूरी खबरबिहार विधानसभा में ये क्या बोल गए CM नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में एक अजीब सा बयान दे डाला जिसके बाद से बीजेपी उनपर हमलावर है, पढें पूरी खबरदिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी एक बदमाश को गोली मारकर किया घायल
दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने घासी पुरा गांव इलाके में जेन आलम नामक व्यक्ति को गोली मार दी, उनके पैर में गोली लगी है, पढ़ें पूरी खबरPM मोदी की इस घोषणा के खिलाफ EC जाने की तैयारी में कांग्रेस
इंडिया गठबंधन की जो मुंबई और बेंगलुरु में बैठक हुई थी, उसमें बिल्कुल साफ था कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा का है। कभी किसी पार्टी और नेता ने राज्य की कोई बात नहीं की थी, पढ़ें पूरी खबर2024 से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
नीतीश कुमार के प्रस्तावमें ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी आरक्षण अलग से है। अगर इसे मिला दिया जाए तो आरक्षण का दायरा 75 फीसदी हो जाता है। जिसमें एससी- 20%, एसटी 2%, ओबीसी और ईबीसी- 43%, ईडब्लूएस-10 प्रतिशत हिस्सा रहेगा, पढ़ें पूरी खबररोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए, हालांकि इस दौरान वह बाल-बाल बच गए, हादसा अमरवाड़ा के पास हुआ है, पढ़ें पूरी खबरभारत ने किया ‘प्रलय' मिसाइल का सफल प्रक्षेपण
‘प्रलय’ 350-500 किलोमीटर की कम दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जो 500 से 1,000 किलोग्राम का पेलोड साथ ले जाने में सक्षम है, पढ़ें पूरी खबरबढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने बंद किए स्कूल
नोएडा के स्कूलों के पढ़ रहे बच्चे व उनके अभिवाहक ध्यान दें, जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, नोएडा ने कुछ देर पहले एक नोटिस जारी की है, जिसमें उसने कहा है कि प्री स्कूल से लेकर कक्षा 9वीं तक के बच्चों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद की जाती हैं, पढ़ें पूरी खबरनोएडा: बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में बलात्कार के दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने आरोपियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अगवा की गई बलात्कार पीड़िताओं को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने तीन नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 20 वर्षीय बेटी को सोमवीर नैन नामक व्यक्ति बहला-फुसलाकर अगवा कर अपने साथ ले गया है।पीएम मोदी ने CM बघेल पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य में कथित कथित महादेव ऐप सट्टा घोटाले को लेकर कहा कि वह गारंटी देते हैं कि भाजपा इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी तथा कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसे जेल जाकर अपनी जिंदगी गुजारनी होगी। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘30 टका कक्का, खुले आम सट्टा ।’’चुनाव के बीच नक्सलियों ने की फायरिंग
छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच आज सुबह बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुकमा पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है।बिहार: जातिगत जनगणना के आर्थिक आंकड़े
बिहार में जातिगत जनगणना के आर्थिक आंकड़े सामने आए हैं। इसके मुताबिक, सामान्य वर्ग के अंदर गरीब परिवारों की तादाद 25.09 फीसदी व पिछड़ा वर्ग के अंदर 33.16 फीसदी गरीब परिवार हैं। अत्यंत पिछड़ा में 33.58 फीसदी गरीब परिवार व अनुसूचित जाति में 42.93 फीसदी गरीब परिवार हैं।वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा
दिल्ली सरकार की ओर से दाखिल किए गए हलफनामें में बताया गया है कि 3200 गाड़ियों की रोज़ प्रदूषण के स्तर पर चेकिंग की जाती है, प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार 385 इंफोर्समेंट टीम तैनात किया है जो गाड़ियों के प्रदूषण को चेक करती हैं। दिल्ली सरकार ने हलफनामा में कहा प्रदूषण का उल्लंघन करने पर 27,743 चालान काटा गया है। इस साल 1लाख 93 हज़ार 585 चलान 31 अक्टूबर तक काटा गया है।गाजा पर हमले बंद करवाए भारत- ईरान
ईरान ने गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए भारत से गुजारिश की है। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान भारत से गाजा में चल रहे संघर्ष के बीच इजरायली कार्रवाई को समाप्त करने के लिए अपनी सभी क्षमताओं का उपयोग करने की गुजारिश की।बिहार विधानसभा के सामने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
वेतन बढ़ोत्तरी जैसी मांगों को लेकर बिहार की राजधानी पटना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।छत्तीसगढ़-मिजोरम में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
छत्तीसगढ़- 9.93% मिजोरम- 12.80%तेलंगाना: हैदराबाद में बड़ी रैली करेंगे पीएम मोदी
तेलंगाना चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। लाल बहादुर स्टेडियम में होने वाली इस रैली के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटरों से मताधिकार की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के पवित्र त्योहार का दिन है। मैं विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपना वोट डालें और इस त्योहार में भागीदार बनें। इस अवसर पर सभी युवा मित्रों को मेरी विशेष बधाई राज्य जो पहली बार वोट डालेंगे।इस बार मिजोरम में बनेगी कांग्रेस सरकार- लालसावता
मिजोरम में कांग्रेस प्रमुख लालसावता का कहना है कि इस बार राज्य में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, इस निर्वाचन क्षेत्र की भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि हम टॉप पर आएंगे। उन्होंने कहा, हमने पहले ही 22 सीटें जीतने की संभावना पर विचार कर लिया है।छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान IED ब्लास्ट में घायल
छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया गया है, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। बता दें, सुकमा वह संवेदनशील इलाका है, जहां आज मतदान कराए जा रहे हैं। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया है कि घायल जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था, फिलहाल उसे इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला सुकमा के टोंडामरका इलाके में हुआ, जहां नक्सलियों ने छिपाकर एक IED ब्लास्ट को अंजाम दिया।मिजोरम के मुख्यमंत्री ने नहीं डाल पाए वोट
मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने अपना वोट नहीं डाल पाए। वे सुबह-सुबह मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के तहत 19-आइजोल वेंगलाई-I वाईएमए हॉल मतदान केंद्र पर पहुंचे, लेकिन मशीन खराब होने के कारण वे वोट नहीं डाल पाए।विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला आज
विश्वकप में आज सेमीफाइनल की रेस के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।दिल्ली में AQI आज भी 400 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में AQI 432, आर.के. पुरम में 437, पंजाबी बाग में 439 और न्यू मोती बाग में 410 दर्ज़ किया गया है।बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज सुबह 05:32 बजे बंगाल की खाड़ी में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।मिजोरम में आज वोटिंग
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सभी 40 सीटों पर आज मतदान होगा।छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत आज पहले चरण के मतदान होने हैं। यहां 20 सीटों के लिए वोटिंग होगी। मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।आज की ताजा खबर Live 24 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बैठकों का दौर तेज, दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाया सिरदर्द; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited