ताजा खबर 7 अक्टूबर 2024: कल आएंगे हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे, भारत-मालदीव समझौता; मालदीव में रुपे कार्ड पेश
Updates 7 अक्टूबर 2024 की बड़ी खबरें, हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सशस्त्र बल, रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, नवोन्मेषक और नीति निर्माता स्वदेशी नवाचार को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर आएंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के निकट रविवार को रेल पटरियों पर मिट्टी का ढेर देखकर एक यात्री ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की। वहीं, जियो न्यूज के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कराची हवाई अड्डे के पास विस्फोट में कम से कम एक की मौत हो गई, 10 घायल हो गए।
ताजा खबर 7 अक्टूबर 2024: कल आएंगे हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे, भारत-मालदीव समझौता; मालदीव में रुपे कार्ड पेश
Vidhan Sabha Chunav 2024 News Updates, जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें-
- कल आएंगे जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे
- राजनाथ सिंह आज ‘डिफकनेक्ट 4.0’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
- कराची एयरपोर्ट पर धमाके में एक की मौत. 10 घायल
- रायबरेली में रेल पटरी पर मिट्टी गिरी देख लोको पायलट ने ट्रेन रोकी
- नौकरी के लिए जमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामला: लालू-तेजस्वी यादव को जमानत
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Result 2024: Watch Online Live Streaming Here | Haryana Vidhan Sabha Chuanv Result 2024 TV Telecast, Online Live Streaming on ECI: Watch Here
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना कल
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित होंगे। हरियाणा में गत पांच अक्टूबर हो मतदान हुआ था। वहीं जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए तीन राउंड की वोटिंग हुई थी। मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल ने इस चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई है।इजराइल के हमलों में 10 दमकल कर्मी मारे गए: लेबनान
लेबनान के दक्षिणी हिस्से में सोमवार को इजराइल के हमलों में कम से कम 10 दमकल कर्मी मारे गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं और मृतक संख्या बढ़ सकती है। मंत्रालय ने कहा कि अग्निशमन कर्मी बाराचित कस्बे में एक नगरपालिका भवन में थे, जहां उस समय हमला हुआ, जब वे बचाव अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहे थे।गुजरात में कच्छ तट के पास से 120 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद
गुजरात के कच्छ जिले में गांधीधाम शहर के निकट एक खाड़ी क्षेत्र से 12 किलोग्राम कोकीन से भरे दस लावारिस पैकेट बरामद किए गए हैं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गई है। कच्छ-पूर्व संभाग के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तस्करों ने संभवत: पकड़े जाने से बचने के लिए खाड़ी के पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ छिपाया होगा। उन्होंने बताया कि एक साल में इसी खाड़ी क्षेत्र से मादक पदार्थ की यह तीसरी बड़ी बरामदगी है। बागमार ने कहा, ‘‘एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार रात खाड़ी के पास के इलाके की तलाशी ली और 120 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन से भरे 10 लावारिस पैकेट बरामद किए। तस्करों ने पकड़े जाने से बचने के लिए शायद इसे वहां छिपा दिया था।’’ उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है। इस साल जून में, आतंकवाद रोधी दस्ते और स्थानीय पुलिस के एक संयुक्त दल ने उसी क्षेत्र से कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए थे, जिसकी कीमत 130 करोड़ रुपये आंकी गई थी। पिछले साल सितंबर में, कच्छ-पूर्व पुलिस ने उसी खाड़ी क्षेत्र से कोकीन के 80 पैकेट बरामद किए थे, जिनमें से प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम था और कुल मिलाकर इसकी कीमत 800 करोड़ रुपये आंकी गई थी।छत्तीसगढ़ में बदमाश की पीट पीटकर हत्या, हिरासत में 26 लोग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बदमाश की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने कुछ महिलाओं समेत 26 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात निगरानीशुदा बदमाश आशिक विश्वकर्मा (22) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है, इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। पुरानी भिलाई थाने के थानेदार महेश ध्रुव ने बताया कि विश्वकर्मा थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश था तथा उसके खिलाफ 20 से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज थे। ध्रुव ने बताया कि रविवार की रात क्षेत्र के शीतलापारा मोहल्ले में विश्वकर्मा का कुछ लोगों से विवाद हुआ था, विवाद के बाद मोहल्ले के लोगों ने उसे समझौते के लिए शीतलापारा बुलाया, जहां उसे जमकर शराब पिलाई गयी। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद मोहल्ले के लगभग 30 लोगों ने विश्वकर्मा पर हमला कर दिया और उसे डंडे तथा धारदार हथियार से पीट पीटकर मार डाला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि बदमाश पर हमला करने वालों में मोहल्ले की कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को हिरासत में लिया है, तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।राजस्थान के कई जगह हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकतर भागों में आज मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। वहीं एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आठ नौ अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी एवं उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा। इसके अनुसार पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गयी। पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सर्वाधिक वर्षा अलवर में 12.2 मिलीमीटर दर्ज की गयी। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर के अनेक हिस्सों में सोमवार दोपहर बाद से बादल छाए रहे।चित्रकूट में दो दिन से लापता युवक का शव कुएं से बरामद
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के नया चंद्रा गांव से दो दिन से लापता युवक का शव सोमवार को पुलिस ने एक कुएं से बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि रैपुरा थाना क्षेत्र के नया चंद्रा गांव का ऋषभ सिंह (19) पिछले दो दिन से लापता था, सोमवार को पुलिस ने उसका शव गांव के बाहर एक कुएं से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मानें तो दो दिन पहले ऋषभ एक देवी पंडाल में दो बजे रात तक देखा गया था, इसके बाद से वह लापता था। एएसपी ने बताया कि युवक के परिजनों ने हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।निजी बस संचालकों ने 14 जिलों में प्रस्तावित हड़ताल वापस ली
ओडिशा के 14 जिलों के निजी बस संचालकों ने सोमवार को बेहरामपुर में परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना के साथ हुई बैठक के बाद अपनी प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है। दक्षिण और पश्चिम ओडिशा के 14 जिलों के निजी बस संचालकों ने सोमवार को शाम छह बजे से 24 घंटे की हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। निजी बस संचालक ब्लॉक से जिला मुख्यालय के बीच ‘लक्ष्मी’ बस सेवा संचालित करने का विरोध कर रहे हैं। परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक में शामिल निजी बस मालिक संघ, बेलीगुडा के अध्यक्ष लोकनाथ पाढी ने कहा, ‘‘हमने सोमवार से शुरू होने जा रही अपनी हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया है क्योंकि मंत्री ने हमें आश्वस्त किया है कि वह हमारी मांगों पर विचार करेंगे।’’ राज्य सरकार ने ब्लॉक से जिला मुख्यालयों के बीच लोकेशन एक्सेसिबल मल्टी-मॉडल इनिशिएटिव (लक्ष्मी) योजना के तहत वातानुकूलित बसों का संचालन करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत संचालित बसों का किराया सरकार ने 10 रुपये प्रति महिला यात्री रखा है जबकि निजी संचालक प्रति यात्री 60 से 80 रुपये का किराया लेते हैं।बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट, तीन लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को एक कोयला खदान में विस्फोट हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह भदुलिया ब्लॉक की एक कोयला खदान में हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक हमने तीन शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान जारी है।’’असम किसानों को 10 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड देगा: CM हिमंत
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को राज्य भर में चार लाख से अधिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एसएचसी) वितरण की शुरुआत की। एक आधिकारिक समारोह में शर्मा ने कहा कि सरकार लगभग 10 लाख एसएचसी वितरित करेगी और उनमें से चार लाख पहले से ही वितरण के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "हमारे कृषक बंधु आत्मनिर्भर असम के हमारे मिशन के आधार हैं। मैं आज किसानों को कई पहल समर्पित कर रहा हूं।" शर्मा ने कहा कि राज्य में मिट्टी की गुणवत्ता जांचने के लिए प्रयोगशालाओं की संख्या पांच से बढ़ाकर 26 कर दी गई है। कृषि मंत्री अतुल बोरा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने कृषि कार्ड वितरण के साथ ही किसानों को कृषि मशीनरी सौंपी तथा कृषि ज्ञान केन्द्रों का उद्घाटन किया। शर्मा ने अपने भाषण में कहा, "हम 816 ग्रामीण कृषि उपकरण बैंक स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, इससे पहले राज्य में ऐसे केवल 80 बैंक थे।" उन्होंने कहा कि सरकार 96 कृषि ज्ञान केन्द्र और 93 कृषि विकास कार्यालय भी शुरू कर रही है।गाजा से दागे गए रॉकेट के कारण मध्य तेल अवीव में सायरन बज उठे
इजराइल पर सात अक्टूबर को किए गए हमले के सोमवार को एक साल पूरे होने के बीच हमास द्वारा गाजा से दागे गए रॉकेट के कारण मध्य तेल अवीव में सायरन बज उठे। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी। इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना फिलहाल नहीं है। ये रॉकेट ऐसे समय में दागे गए हैं जब इजराइल के इतिहास में हुए सबसे घातक हमले के एक साल पूरे होने पर सोमवार को देशवासियों ने रैलियां निकालीं और शोक समारोह आयोजित किए। इस हमले ने गाजा में युद्ध को जन्म दिया और इजराइलियों को कभी न भूलने वाला घाव दे दिया। हमास ने सोमवार को फिर से रॉकेट दागकर यह दिखाया कि वह अब भी लड़ाई लड़ रहा है। उसने तेल अवीव और गाजा सीमा के निकट रॉकेट दागे, जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे।बहुजन को अधिकार देने वाले संविधान की रक्षा हम करेंगे: राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में समावेशिता और समानता की जरूरत पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस बहुजन को हिस्सेदारी और अधिकार देने वाले संविधान की रक्षा करेगी। उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ‘दलित किचन’ के अपने दौरे का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया। इस वीडियो में वह खाना बनाने में मदद करते देखे जा सकते हैं।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी (दलित किचन से जुड़े) ने कहा, दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता। वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर बिताई।
उनका कहना था, कोल्हापुर, महाराष्ट्र में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया। हमने मिलकर चने के साग की सब्ज़ी 'हरभऱ्याची भाजी' और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई।
बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट, तीन लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को एक कोयला खदान में विस्फोट हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह भदुलिया ब्लॉक की एक कोयला खदान में हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अभी तक हमने तीन शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान जारी है।भारत-मालदीव समझौता, मालदीव में रुपे कार्ड पेश
भारत ने प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच बातचीत के बाद मालदीव में रुपे कार्ड पेश किया। प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू हवाई अड्डे पर नए रनवे का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। भारत ने उसके सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां मालदीव को सौंपी।अस्पताल में भर्ती होने की खबरें अफवाह: रतन टाटा
उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने सोमवार को कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करा रहे हैं।मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को अफवाह करार देते हुए टाटा (86) ने एक्स पर लिखा, ये दावें निराधार हैं। उन्होंने कहा, मैं उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अभी चिकित्सकीय जांच करा रहा हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं सहीं हूं। टाटा ने जनता और मीडिया से अनुरोध किया कि वे गलत जानकारी फैलाने से बचें।
ईडी ने धन शोधन के एक मामले में पंजाब के ‘आप’ सांसद के परिसरों पर छापा मारा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा तथा अन्य लोगों के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को जालंधर, लुधियाना, गुरुग्राम तथा दिल्ली में कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 61 वर्षीय सांसद के पंजाब के लुधियाना और हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित आवास समेत करीब 16-17 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। जालंधर में जिन स्थानों पर तलाश ली जा रही है उनमें रियल एस्टेट कारोबारी हेमंत सूद और एक अन्य व्यक्ति चंद्र शेखर अग्रवाल के परिसर भी शामिल हैं।अरोड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि असल में किस कारण से तलाशी की जरूरत पड़ी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, मुझे तलाश अभियान की वजह के बारे में पूरी तरह पता नहीं है, एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि सभी सवालों का जवाब दिया जाए।
नौकरी के लिए जमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामला: लालू-तेजस्वी यादव को जमानत
नौकरी के लिए जमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों और पार्टी नेताओं तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जमानत दे दी। उन्हें 1-1 लाख रुपये के जमानत बांड भरने पर जमानत दे दी गई है।चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सोमवार शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। नायडू दोपहर 1.30 बजे हैदराबाद से प्रस्थान करेंगे। सीएम बाद में रेलवे अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात करेंगे। उनके कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी से भी मिलने की उम्मीद है। तेलुगु देशम पार्टी के मुखपत्र "चैतन्य रथम" के अनुसार, नायडू पीएम मोदी के साथ विशाखापत्तनम में रेलवे जोन, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के सेल लिमिटेड के साथ विलय, राज्य में हाल ही में आई बाढ़ के लिए फंड के मुद्दे उठाएंगे। वह राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए विश्व बैंक से कर्ज का मुद्दा भी उठा सकते हैं।हरदोई में गंगा नदी में दो बच्चियां डूबी
उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र के छिबरामऊ स्थित राजघाट पर गंगा नदी में पूजन सामग्री विसर्जित करने गयीं दो बच्चियां डूब गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सांडी थाने के मतनी की रहने वाली दिव्यांशी (छह) और शिवंकी (आठ) अन्य लड़कियों के साथ नवरात्रि की पूजन सामग्री विसर्जित करने रविवार को राजघाट गई थीं लेकिन इसी दौरान वे फिसल जाने के कारण नदी में डूब गईं। उसने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से छह घंटे बाद शव बरामद किए जा सके और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चियों के पिता मजदूर हैं और हरियाणा में काम करते हैं ।देवरिया में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
देवरिया में पिछले सप्ताह स्कूल से लौट रही दो छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गुप्त चना के आधार पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की थी। उन्होंने बताया कि खुद को पुलिस से घिरा पाकर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास से दो देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ तरकुलवा थाना अंतर्गत कंचनपुर से सिरसिया गोठा मार्ग के पास रविवार और सोमवार की रात हुई।
मुंबई के माहिम इलाके में स्थित मोहित हाइट्स बिल्डिंग में लगी आग
महाराष्ट्र: मुंबई के माहिम इलाके में स्थित मोहित हाइट्स बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।पाकिस्तान- लड़की ने परिवार के 13 लोगों की हत्या कर दी हत्या
अपने परिवार के 13 सदस्यों की हत्या करने के आरोप में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजन उसकी पसंद के अनुसार उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने बताया कि ये मौतें 19 अगस्त को खैरपुर के निकट हैबत खान ब्रोही गांव में हुईं थी। पसंद के लड़के से शादी करने की अनुमति नहीं दी थी इसने बताया कि लड़की उस समय नाराज हो गई जब उसके परिवार ने उसे उसकी पसंद के लड़के से शादी करने की अनुमति नहीं दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों को जहर देने की साजिश रची। खैरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इनायत शाह ने कहा, खाना खाने के बाद सभी 13 सदस्य बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सभी की मौत हो गई। जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो सामने आया कि इन लोगों की मौत जहरीले खाने से हुई है।उत्तरी त्रिपुरा के कदमतला में सांप्रदायिक झड़प के बाद निषेधाज्ञा लागू
दुर्गा पूजा के लिए चंदा इकट्टा करने को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद रविवार को उत्तरी त्रिपुरा के कदमतला इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।धर्मनगर के एसडीएम सजल देबनाथ ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कदमतला में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत बुधवार तक निषेधाज्ञा लागू कर दी। उत्तरी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भानुपद चक्रवर्ती ने संवाददाताओं को बताया, रविवार को दुर्गा पूजा के लिए चंदा इकट्टा करने को लेकर कदमतला में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव हो गया। गड़बड़ी को भांपते हुए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ ने दो घरों में तोड़फोड़ की और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
रायबरेली में रेल पटरी पर मिट्टी गिरी देख लोको पायलट ने ट्रेन रोकी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के निकट रविवार को रेल पटरियों पर मिट्टी का ढेर देखकर एक यात्री ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की। खीरों थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेंद्र भदोरिया ने बताया कि एक डंपर से रेल पटरी पर कुछ मिट्टी गिरी थी, जिसे हटवा दिया गया और मिट्टी हटने के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है। रविवार की देर शाम भी एक चालक डंपर से मिट्टी लेकर जा रहा था। अचानक रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर खीरों की ओर डंपर लेकर भाग गया।कराची एयरपोर्ट पर धमाके में एक की मौत. 10 घायल
जियो न्यूज के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कराची हवाई अड्डे के पास विस्फोट में कम से कम एक की मौत हो गई, 10 घायल हो गए। रविवार रात कराची हवाईअड्डे के पास विस्फोट की सूचना मिली, जिसकी आवाजें अलग-अलग इलाकों में सुनी गईं। पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीविजन फुटेज में हवाईअड्डे के पास के इलाके से धुआं उठता हुआ दिखाया गया है और सड़क पर धधकती आग दिखाई दे रही थी।राजनाथ सिंह आज ‘डिफकनेक्ट 4.0’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सशस्त्र बल, रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, नवोन्मेषक और नीति निर्माता स्वदेशी नवाचार को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर आएंगे। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘डिफकनेक्ट 4.0’ का आयोजन दिल्ली छावनी स्थित मानेकशॉ सेंटर में किया जाएगा और यह स्वदेशी नवाचार को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग के तहत रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार-रक्षा नवाचार संगठन (आईडेक्स-डीआईओ) करेगा।प्रोबा-3 की सफल लॉन्चिंग के बाद ISRO और ESA के बीच हुआ एक और करार
आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, 'चिकन नेक' को निशाना बनाने की थी योजना; 8 गिरफ्तार
अहमदाबाद के साबरमती में विस्फोट से मचा हड़कंप, पार्सल खोलते ही हुआ धमाका; 4 लोग घायल
Kargil War से पहले भारतीय सैनिकों को पाकिस्तानी घुसपैठ की सूचना देने वाले ताशी नामग्याल नहीं रहे
पंजाब में नहीं थम रही पुलिस स्टेशनों में विस्फोट की घटनाएं, अब गुरदासपुर पुलिस चौकी के बाहर फिर हुआ धमाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited