ताजा खबर: Taza Khabar, 8 अप्रैल 2023 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार
आज की ताजा खबर LIVE: विपक्ष में टूट? बदल गए NCP के सुर
पिछले कुछ महीनों से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां कोशिश करती दिख रहीं थीं। कांग्रेस इस मामले में पीछे थी और उसने इसके लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार को आगे कर रखा था। राहुल गांधी की सजा और सदस्यता रद्द के मामले पर विपक्षी पार्टियां एक भी दिख रही थीं, लेकिन कुछ दिनों के अंदर ही इस एकता पर सवाल उठ गया है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: पंजाब के पूर्व CM चन्नी होंगे BJP में शामिल?
एक के बाद एक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथी कांग्रेस (Congress) छोड़ते जा रहे हैं। अब पंजाब से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आती दिख रही है। अटकलें हैं कि पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE:बच्चे जब माता-पिता को बुलाने लगे अम्मी और अब्बू,
Ammi-Abbu controversy In Uttarakhand: अगर हिंदू परिवार में सात साल का बच्चा अचानक पापा मम्मी कहने की जगह अम्मी और अब्बू कहने लग जाये तो निश्चित ही माता पिता हैरान होंगे। ये घटना हुई है उत्तराखंड के देहरादूरन में। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: किरण रिजिजू की कार को ट्रक ने मारी टक्कर
Kiren Rijiju Car Accident in Jammu Kashmir: केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है, एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी है, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ और इस घटना में रिजिजू बाल-बाल बचे हैं। ये हादसा जम्मू के बनिहाल इलाके में हुआ है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली में सस्ती हुई CNG और PNG
CNG Price in Delhi: मोदी सरकार के गैसों की कीमतों को तय करने के नए फॉर्मूले लाने के बाद से देशभर में सीएनसी और पीएनजी की कीमतों में कटौती देखने को मिल रही है। अब दिल्ली में सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में कटौती हुई है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: रीजीजू ने बताया- क्यों उठाया जा रहा है अडानी मुद्दा?
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (गांधी) राजनीतिक रूप से विफल हो गए हैं और दावा किया कि उनके राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए अडानी मुद्दा (Adani issue) जानबूझकर उठाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: IPL में नहीं थम रहा इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला
इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला आईपीएल में एक बार फिर रन उगलने लगा है। पिछले कुछ सीजन से वो आईपीएल में लगातार धमाल मचा रहे हैं और ये सिलसिला इस बार भी बदस्तूर जारी है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ चार्ज शीट
ICICI Bank former MD & CEO Chanda Kochhar: CBI ने 3,250 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड केस में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) के फाउंडर वेणुगोपाल धूत के खिलाफ चार्ज शीट फाइल किया है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: मेट्रो में 'बेशर्म' हुए लड़का-लड़की
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो अलग-अलग कारणों की वजह से चर्चा में है। कभी बिकिनी गर्ल का वीडियो तो कभी लाल साड़ी में महिला का डांस वीडियो दिल्ली मेट्रो से सामने आया है। इसी क्रम में एक और वीडियो ने तहलका मचा दिया है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: BJP ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका
एक तरफ कांग्रेस (Congress) के नेताओं पर कानून की तलवार लटक रही है तो दूसरी ओर उसके नेता लगातार पार्टी छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन कांग्रेस को झटका दिया है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: राहुल गांधी के Word Puzzle ने किया हैरान
राहुल गांधी की राजनीति भी अलग अंदाज में नजर आ रही है, इसकी बानगी है, राहुल गांधी का किया गया एक ट्वीट जो उन्होंने जब पोस्ट किया तो लोग उसका मीनिंग नहीं समझ पाए और हैरान रह गए, पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: 'अडानी पर पवार का विचार ही एनसीपी का भी'
गौतम अडानी के मुद्दे पर अब तस्वीर धीरे धीरे साफ हो रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने जेपीसी मांग को ठुकरा दिया है। लेकिन विपक्ष हमलवार है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun kharge) ने कहा था कि वो भी जानते हैं कि जेपीसी में सरकार का बहुमत है लेकिन विपक्षी दलों के सांसदों की वजह से कम से कम कुछ सच्चाई तो जरूर सामने आती। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: भ्रष्ट पार्टियां कोर्ट गई थीं- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कुछ राजनीतिक दल सुरक्षा मांगने के लिए कोर्ट गए थे ताकि कोई उनकी भ्रष्टाचार की किताब न खोले लेकिन अदालत ने उन्हें वापस कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर LIVE: रूप बदल कोरोना बना रहा है शिकार
देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना पांव पसार चुका है और अब उसका असर भी धीरे धीरे नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में 6155 नए केस दर्ज किए जाने के साथ अब तक 11 लोगों (coronavirus death case)की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर LIVE: इस हफ्ते सोना ऑल टाइम हाई पहुंचा
गुड फ्राइ़़डे पर बुलियन मार्केट बंद था। लेकिन यह हफ्ता सोने के लिहाज से कई मायने में अहम रहा। इस हफ्ते सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। और उसने 61 हजार के स्तर को भी पार कर लिया। पिछले एक महीने में सोना 5000 रुपये तक महंगा हो चुका है। पढ़ेंं पूरी खबर...आज की ताजा खबर LIVE: राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई-30 में भरी उड़ान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुखोई-30(Sukhoi-30) से उड़ान भरी । शनिवार सुबह वह तेजपुर वायुसेना स्टेशन पहुंची, जहां उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर LIVE: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में घुसा शूटर
अमेरिका के नॉर्मन से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में एक शूटर घुस गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि शूटर ने विश्वविद्यालय में कई राउंड फायरिंग की है। उसे अभी तक पकड़ा नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर LIVE: रूस-यूक्रेन युद्ध में आ सकता है नया मोड़
यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे रूस को हराने के लिए अमेरिका और नाटो ने एक विस्तृत योजना तैयार की थी। इसमें यूक्रेनी सेना को हथियारों व सैन्य मदद के साथ ही साथ यूक्रेनी सैनिकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शामिल था। ये सभी बातें सोशल मीडिया पर लीक हुए अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों में सामने आई हैं। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर LIVE: गौतम अडानी- सावरकर पर शरद पवार का क्या है रुख
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार(NCP Chief Sharad Pawar) के बारे में कहा जाता है कि वो राजनीति की धार पर बारीकी नजर रखते हैं और उनके बयान नपे तुले होते हैं। राहुल गांधी ने जब कहा कि वो सावरकर नहीं बल्कि गांधी हैं तो पवार ने कहा कि सावरकर की भूमिका को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। पढ़ेंं पूरी खबर...आज की ताजा खबर LIVE: तेलंगाना को एक और वंदे भारत की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) शनिवार को दक्षिण भारत के दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरे की बड़ी खासियत यह है तेलंगाना को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए वो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...तिहाड़ जेल के बाहर कैदियों की लाइन क्यों?
क्या आपने कभी सुना है कि जेल जाने के लिए भी होड़ मच सकती है? नहीं न...हालांकि, ऐसा जरूर हुआ है। दिल्ली में तिहाड़ जेल जाने के लिए कैदियों में होड़ मची हुई है, पूरे अनुशासन और सभ्य तरीके से बड़े-बड़े दुर्दांत अपराधी लाइन लगाए हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...आज की ताजा खबर 8 अप्रैल 2023 LIVE: सुखोई-30 एमकेआई में राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरेंगी।आज की ताजा खबर 8 अप्रैल 2023 LIVE: एक बार फिर फ्लाइट में बदतमीजी
इंडिगो फ्लाइट में सवार यात्री ने नशे की हालत में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।आज की ताजा खबर 8 अप्रैल 2023 LIVE: रूसी पत्रकार शक के घेरे में
रूस में अमेरिकी पत्रकार इवान गेर्शकोविच पर जासूसी के आरोप लगाए गए। बता दें कि यूक्रेन से लड़ाई के बाद दोनों देशों के रिश्तों में नरमी आई है।आज की ताजा खबर 8 अप्रैल 2023 LIVE: आतंकियों के खिलाफ अभियान
पाकिस्तान अब आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने जा रहा है।आज की ताजा खबर 8 अप्रैल 2023 LIVE: दिल्ली के टिकरी कलां में भीषण आग
दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited