आज की ताजा खबर: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पीएम मोदी नंबर-1, महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर विपक्ष ने काटा बवाल
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज 8 दिसंबर 2023 और बड़ी खबरें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाते हैं। यहां आपको हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स मिलते हैं।
आज की ताजा खबर: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पीएम मोदी नंबर-1, महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर विपक्ष ने काटा बवाल
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 8 दिसंबर 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 8 दिसंबर की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दबदबा देखने को मिला है। उन्होंने जो बाइडन समेत सभी वैश्विक दिग्गजों को पछाड़ दिया है और 76 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबतें बढ़ने के साथ ममता बनर्जी खुलकर उनके साथ आ गई हैं। वहीं इस मामले को लेकर पूरा विपक्ष महुआ के साथ खड़ा नजर आ रहा है। देश-दुनिया की ऐसी ही अहम खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ।
महुआ मोइत्रा निष्कासित, टीएमसी नेता ने बताया 'कंगारू अदालत की सजा'
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में शुक्रवार को ‘अनैतिक एवं अशोभनीय आचरण’ के लिए सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। मोइत्रा ने अपने इस निष्कासन की तुलना ‘कंगारू अदालत’ द्वारा फांसी की सजा दिए जाने से करते हुए आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा की आचार समिति को विपक्ष को झुकने के लिए मजबूर करने का हथियार बना रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने के फैसले की निंदा की और इस कदम को देश के संसदीय लोकतंत्र के साथ ‘विश्वासघात’ करार दिया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इससे पहले सदन में लोकसभा की आचार समिति की उस रिपोर्ट को चर्चा के बाद मंजूरी दी गई जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी। विपक्ष, विशेषकर तृणमूल कांग्रेस ने आसन से कई बार यह आग्रह किया कि मोइत्रा को सदन में अपना पक्ष रखने का मौका मिले, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले की संसदीय परिपाटी का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया।रुपया चार पैसे गिरकर 83.40 प्रति डॉलर पर
भारतीय रिजर्व बैंक के चालू वित्तवर्ष के लिए मुद्रास्फीति संबंधी भविष्यवाणी को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखने के बाद रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 83.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.35 पर खुला और अंत में 83.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट आई। रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 83.36 पर बंद हुआ था। रिजर्व बैंक ने चालू वित्तवर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, लेकिन कहा है कि खाद्य कीमतों पर दबाव के कारण नवंबर और दिसंबर में मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।तेलंगाना सरकार महिलाओं के लिए शुरू करेगी मुफ्त बस यात्रा योजना
तेलंगाना सरकार ने नौ दिसंबर से राज्य के स्वामित्व वाली राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा पूरा करने के लिए शुक्रवार को आदेश जारी किया। कांग्रेस सरकार ने बृहस्पतिवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में नौ दिसंबर को कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा और ‘राजीव आरोग्यश्री’ स्वास्थ्य योजना को शुरू करने का फैसला किया था। ‘राजीव आरोग्यश्री’ के तहत 10 लाख रुपये का बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा। ये दोनों पहल हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस की ओर से दी गई छह 'गारंटी' का हिस्सा है। सरकारी आदेश (जीओ) में कहा गया है, 'तेलंगाना सरकार ने "6 गारंटी - महा लक्ष्मी" योजना शुरू की है, जिसके तहत तेलंगाना निवासी सभी आयु वर्ग की लड़कियां और महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।'आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी
अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में मामा लगने वाले एक व्यक्ति द्वारा आठ वर्ष की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिनेश पाल बच्ची को लेकर एक रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में शुक्रवार शाम गया था। देर शाम आरोपी जब वापस बच्ची को लेकर उसके घर आया तो बच्ची को काफी खून लगा था। परिजनों ने जब बच्ची से पूछा तो बच्ची ने घटना की जानकारी दी। इस पर परिजनों ने आरोपी युवक दिनेश को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। थाने के प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक रिश्ते मे बच्ची का मामला लगता है। थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक दिनेश पाल को हिरासत में ले लिया गया है। बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है।महाराष्ट्र में माचिस देने से इंकार करने पर चौकीदार की हत्या
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सानपाड़ा में शुक्रवार तड़के एक चौकीदार के माचिस की तीली देने से इनकार करने पर एक युवक ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद आदिल अजमली शेख तुर्भे नाका का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जब शेख बेलापुर रोड पर एक रिक्शा स्टैंड से गुजर रहा था, तो उसने प्रसाद भानुसिंह खड़का (53) से माचिस मांगी, लेकिन उसने माचिस नहीं दी। इससे शेख नाराज हो गया। उसने एक बड़ा पत्थर उठाया और पीड़ित के सिर पर दे मारा।' उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात करीब 1.45 बजे हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।ओडिशा में सेना के जवान की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
ओडिशा के गंजम जिले में सेना के 28 वर्षीय एक जवान की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रविवार को जिले के हरिपुर के पास कालीपल्ली निवासी सेना के जवान जे. दिलेश्वर पात्रा पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि पात्रा की बुधवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पात्रा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले के पन्नागड़ा में तैनात थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कालीपल्ली निवासी जे. कल्याणी पात्रा (19), शेखर पात्रा (23), बी. चेनेया पात्रा (26), बी. बुलु पात्रा (26) और जगन्नाथपुर के विक्की पात्रा (26) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये। गंजम के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि घटना का कारण गांव में दो समूहों के बीच पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम मोदी नंबर-1
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दबदबा देखने को मिला है। उन्होंने जो बाइडन समेत सभी वैश्विक दिग्गजों को पछाड़ दिया है और 76 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबरकौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री?
क्या शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे या भाजपा इस बार किसी और चेहरे पर दांव लगाएगी? इस सवाल को लेकर 'सस्पेंस' रविवार को खत्म हो सकता है। लोकसभा चुनाव के पहले सीएम पद पर फैसला पार्टी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। पढ़ें पूरी खबरमहुआ मोइत्रा के साथ खुलकर आईं ममता बनर्जी
आखिरकार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुलकर महुआ मोइत्रा के साथ आ गई हैं। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के निष्कासन की निंदा करते हैं, पार्टी उनके साथ खड़ी है। सवाल उठते रहे हैं कि आखिर ममता अपनी ही सांसद महुआ से दूरी क्यों बना रही हैं। पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकाने से 200 करोड़ रुपये जब्त
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से लगभग 200 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग की छापेमारी में नोटों से भरी करीब 30 अलमारियां मिली हैं। धीरज तीन बार राज्यसभा सांसद रहे और उन्होंने दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा है। पढ़ें पूरी खबरसऊदी अरब का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
सऊदी अरब की वायुसेना का एक एफ-15एसए लड़ाकू विमान बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई। सऊदी प्रेस एजेंसी ने सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल-मालिकी ने कहा कि दुर्घटना जहरान में अब्दुल अजीज वायुसेना अड्डे पर प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुई।निज्जर हत्या की कथित साजिश मामले में जयशंकर बोले
S Jaishankar : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को एक बार फिर आईना दिखाया है। कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कथित भारतीय संलिप्तता का आरोप लगाया है लेकिन वह भारत की संलिप्तता बताने के लिए अब तक कोई सबूत या तथ्य नहीं पेश कर पाया है। विदेश मंत्री ने गुरुवार को राज्यसभा में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'जहां तक कनाडा का सवाल है, हमें कोई विशेष सबूत या जानकारी मुहैया नहीं कराई गई। इसलिए दो देशों के समान आचरण का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि एक ने जानकारी दी है और दूसरे ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी।’तमिलनाडु में 3.2 तीव्रता का भूकंप
तमिलनाडु में शुक्रवार सुबह 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप उत्तरी तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आया। भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्विटर पर लिखा, आठ दिसंबर 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 39 मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था।मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा पर चर्चा की मांग की।केसीआर घायल, अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस प्रमुख केसीआर घायल हो गए और उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कल रात एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिर गए थे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: सूत्रकैश फॉर क्वेरी मामले पर रिपोर्ट आज होगी लोकसभा में पेश
Cash for query:'कैश-फॉर-क्वेरी' मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश वाली लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट आज संसद के निचले सदन लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध है। समिति की रिपोर्ट पहले 4 दिसंबर के लोकसभा के एजेंडे में सूचीबद्ध थी लेकिन इसे पेश नहीं किया गया था। लोकसभा सचिवालय द्वारा शुक्रवार के लिए जारी कामकाज की संशोधित सूची में आचार समिति की रिपोर्ट को एजेंडा आइटम नंबर 7 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।आईएसबी सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों को 50 प्रतिशत शुल्क छूट देगा: रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने पूर्व सैन्य कर्मियों को छात्रवृत्ति देने के लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के साथ समझौता किया है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस कदम का उद्देश्य सशस्त्र बलों के कर्मियों और सेवानिवृत्त सैनिक के पास पहले से मौजूद कौशल को बेहतर बनाने के लिए नवीनतम और गहन प्रबंधन कौशल प्रदान करना है। बयान में कहा गया है कि इस समझौते के तहत आईएसबी अपने पोस्ट ग्रेजुएट और एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्रामों में कर्मियों को 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस छूट प्रदान करेगा, जिसकी राशि प्रति वर्ष कुल 2.3 करोड़ रुपये तक होगी।पुतिन ने फिर की पीएम मोदी की जमकर तारीफ
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय हितों के विपरीत फैसला लेने के लिए डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता है। जब राष्ट्रीय हितों की रक्षा के मुद्दे पर पुतिन ने पीएम मोदी के सख्त रुख की भी सराहना की।मैक्सिको सिटी में भूकंप के झटके
देर रात मैक्सिको सिटी में भूकंप के झटके आए। जान-माल के नुकसान की खबर नहीं।बीजेपी में सीएम पद पर मंथन का दौर
तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर मंथन का दौर जारी है। अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच देर रात मुलाकात का दौर चलता रहा।सट्टेबाजी-गेमिंग को 28 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में लाने के लिए विधेयक महाराष्ट्र विस में पेश
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में एक संशोधन विधेयक पेश किया, जो ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी, कैसीनो, घुड़दौड़ और लॉटरी को माल एवं सेवा (जीएसटी) कर की 28 प्रतिशत की श्रेणी के दायरे में लाने का प्रावधान करता है। पवार के पास वित्त विभाग भी है। महाराष्ट्र माल और सेवा कर अधिनियम 2017 में संशोधन करने वाले विधेयक पर राज्य विधानमंडल के मौजूदा शीतकालीन सत्र में चर्चा की जाएगी और निचले सदन से पारित होने के बाद इसे विधान परिषद में भेजा जाएगा।राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री तोमर, पटेल और सरुता का इस्तीफा स्वीकार किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और रेणुका सिंह सरुता का इस्तीफा बृहस्पतिवार को स्वीकार कर लिया जिन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है। राष्ट्रपति ने जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी की सलाह के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद से उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए।प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी नौ दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।पीएमओ ने कहा कि देश भर से हजारों लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे और देशभर से दो हजार से अधिक वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) भी इससे जुड़ेंगे।अनुच्छेद 370 की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को फैसला सुनाएगा
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 11 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगा। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई 11 दिसंबर, सोमवार की सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगी।यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक में क्या बात हुई, इसका तत्काल पता नहीं चल सका है। शाह के दफ्तर ने ट्विटर पर कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले, आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।केरल के जिस विधायक ने DFO ऑफिस पर दिखाया था गुस्सा, उन्हें पुलिस ने कर लिया अरेस्ट
पीएम मोदी का 'चलो इंडिया' अभियान, प्रवासी भारतीयों को लुभा कर भारत की छवि कर रहा मजबूत
पश्चिम बंगाल में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप
प्रेमी जोड़ों के लिए OYO का नया रूल, बिना शादी के इस शहर में नहीं मिलेंगे कमरे; लोगों ने की थी डिमांड
लालू यादव के 'बुलावे' आ गया नीतीश कुमार का जवाब! RJD से गठबंधन को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited