Aaj Ki Taza Khabar, 8 फरवरी, 2023: जानें देश और दुनिया की ताजा खबरें
Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 8 फरवरी, 2023 बुधवार: देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।
आज की ताजा खबर 8 फरवरी 2022
मुंबई में जल परिवहन को बढ़ावा देने का निर्णय महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और मुंबई पोर्ट अथॉरिटी ने लिया है। मंगलवार से नवी मुंबई के बेलापुर और मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया के बीच वाटर टैक्सी की शुरुआत की गई।बताया गया है कि निजी कंपनी के माध्यम से फ़ास्ट वाटर टैक्सी सेवा शुरू हुई।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए, ओवैसी ने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और सीमा पर चीन से तनातनी सहित कई मोर्चों पर BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया। ओवैसी ने आगे पूछा कि क्या मोदी सरकार तरबूजों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी क्योंकि वे हरे रंग के होते हैं।
त्रिपुरा में दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तीन जनसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा। विजय संकल्प रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितना कार्य विगत 5 वर्ष में हुआ है, उसका आधा भी कम्युनिस्ट 35 वर्ष में नहीं कर पाए। पीएम मोदी की विकास योजनाओं को त्रिपुरा सरकार न सिर्फ धरातल पर ला रही है, बल्कि हर जरूरतमंद को उसका लाभ मिले, इसकी भी पूरी ईमानदारी से मॉनीटरिंग की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुखिया ने त्रिपुरा के लोगों का आह्वान किया कि अगले वर्ष तक रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे, आप दर्शन करने अयोध्या आइए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं करती है और उनके ऊपर लगाये गये 'झूठे आरोपों' पर कभी भरोसा नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है जिसे कोई भेद नहीं सकता।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर में बुधवार शाम एक तेंदुआ घुस गया उसने पुरानी बिल्डिंग के पास दो वकील और वहां काम करने वाले एक शख्स सहित पांच लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल पर तंज कसा है और इसके लिए उन्होंने काका हाथरसी की एक कविता की लाइनों का भी उल्लेख किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोल रहे हैं। हालांकि उनके बोलने से पहले ही विपक्ष ने पीएम के भाषण का वॉकआउट कर दिया गौर हो प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही संसद में पहुंचे बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम से उनका स्वागत किया।
Parliament PM Modi Speech Today LIVE Updates in Hindi: अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद संसद के बजट सत्र में विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने सरकार पर अडानी ग्रुप को कारोबार में फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। विपक्ष हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग पर अड़ा है। इस मुद्दे को विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक उठा रहा है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल ने पीएम मोदी और अडानी के बीच संबंधों पर विवादास्पद दावे किए। राहुल का आरोप है कि कारोबार में फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने अडानी ग्रुप के साथ मिलीभगत की। राहुल ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या संबंध हैं? बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर तीखा हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का अब जवाब दे रहे हैं-
यूपी में शहरों के नाम बदलने की परंपरा या मांग नई बात नहीं है। तमाम सारे संगठन मांग करते हैं कि उन सभी नामों को बदल देना चाहिए जिन्हें आक्रांताओं ने बदल दिया था। इस सिलसिले में प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम लखनपुर या लक्ष्मनपुर करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। संगम लाल गुप्ता ने कहा कि सनातनी परंपरा पर जिन लोगों ने हमला किया और प्राचीन नाम को बदला क्या उन्हें पुराना स्वरूप नहीं देना चाहिए। हम अपनी विरासत को समृद्ध और संरक्षित करें यह प्रयास होना चाहिए। जहां तक कुछ खास लोगों के विरोध की बात है तो उनका एजेंडा है और वो समझते हैं कि उन लोगों को जवाब मिलना चाहिए। यह देश आक्रांताओं के इतिहास को क्यों पढ़े। उन पहचानों को आदर्श क्यों बनाए जिसने भारत की संस्कृति को तार तार कर दिया। अब समय आ गया है कि हम उन बेड़ियों से खुद को आजाद करें। वो उन पहचानों को हटाने के पक्ष में जिनका रक्तरंजित इतिहास रहा है।
राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तल्ख तेवर दिखाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि जिम्मेदार मंत्री एवं सांसद 'हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं, वे अन्य किसी विषय पर चर्चा नहीं कर रहे।' कांग्रेस नेता ने कहा कि मंदिरों में प्रवेश करने पर दलितों को मारा-पीटा जा रहा है। खड़गे ने पूछा कि दलितों को यदि हिंदू समझा जाता है तो उन्हें मंदिरों में प्रवेश करने से रोका क्यों जाता है? उन्हें पढ़ने भी नहीं दिया जाता। खड़गे ने कहा कि कई मंत्री ऐसे हैं जो दलितों के यहां खाना-खाकर दिखावा करते हैं।
क्या दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार फीडबैक यूनिट का इस्तेमाल राजनीतिक जासूसी के लिए करती है। दरअसल सीबीआई ने खुलासा करते हुए कहा कि यह यूनिट वैसे तो दिल्ली सरकार के विभागों में कामकाज की निगरानी के लिए बनाई गई थी। लेकिन असल मकसद कुछ और निकला। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी है। बता दें कि एफबीयू का गठन 2015 में किया गया था। 2016 में सतर्कता विभाग के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि इसकी आड़ में जासूसी की जा रही है। 2015 में ही इस यूनिट के खिलाफ आवाज उठी थी और बाद में मामला सीबीआई को सुपुर्द कर दिया गया था।
श्रद्धा वाकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने 6 हजार से अधिक पेज की चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में पुलिस ने तफ्सील से पूरे वाकये का जिक्र किया है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या को क्यों अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आफताब, श्रद्धा के झगड़ालू स्वभाव से तंग आ चुका था। लेकिन चार्जशीट में दुबई वाली एक लड़की का खास जिक्र है। श्रद्धा की हत्या 18 मई 2022 को आफताब ने की और मामले की जानकारी कुछ महीनों के बाद दुनिया के सामने आई। आफताब ने माना है कि उसने पहले गला दबा कर अपनी गर्लफ्रेंड को मार डाला और उसके बाद शव के टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया।
आरबीआई ने मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। लोगों को उम्मीद थी कि इस दफा ईएमआई के झटके कम लगेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरबीआई ने रेपो रेट को एक बार फिर बढ़ा दिया है। रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। इसका अर्थ यह है कि होम लोन और महंगा होगा यानी ईएमआई में बढ़ोतरी होगी। नया रेपो रेट अब 6.5 होगा। इससे पहले रेपो रेट 6.25 थी। बता दें कि इससे पहले रेपो रेट में पांच बार बढ़ोतरी की गई थी। जून, अगस्त और सितंबर में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया था।
दिल्ली को मेयर कब मिलेगा। दरअसल मेयर चुनाव के लिए तीन दफा निगम की बैठक में पार्षद शामिल हुए। लेकिन नतीजा सिफर रहा। बीजेपी और आप एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। आप का कहना है कि नियम के मुताबिर एल्डरमैन को चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार नहीं है। यह बात अलग है कि बीजेपी इससे इनकार कर रही है। मेयर चुनाव के लिए 6 जनवरी को पहली बैठक, 24 जनवरी को दूसरी बैठक और 6 फरवरी को तीसरी बैठक हुई थी। आप का कहना है कि संवैधानिक व्यवस्था के साथ बीजेपी खिलवाड़ कर रही है। लेकिन बीजेपी के मुताबिक उनका स्टैंड साफ है। निगम के संविधा में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं जिसमें एल्डरमैन को चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का हक ना हो।
तुर्की में भूकंप के जबरदस्त झटकों के बाद जो तबाही का मंजर देखने को मिला, उसके तहत वहां कई शहर के शहर श्मशान सरीखे नजर आए। मलबे में तब्दील हो चुकीं बहुमंजिला इमारतों के आस-पास राहत और बचाव कार्य के दौरान हर तरफ चीख-पुकार और आपाधापी का माहौल देखने को मिला। समाचार एजेंसी 'Associated Press' के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटकों के चलते फिलहाल 7700 लोगों (बुधवार सुबह तक के आंकड़े) की जान जा चुकी है। हालांकि, राहत और बचाव कार्य के बीच मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
तुर्की में जिस समय जबरदस्त भूकंप आया था, उस वक्त कई लोग अपने घरों में फंस गए थे। वे उस दौरान सो रहे थे और यही वजह रही कि वे मलबे में तब्दील हो चुकी इमारतों के नीचे दब गए। ऐसे लोगों में कुछ दबकर मर गए, जबकि कुछ मौत को मात देकर जिंदा बच गए। कुछ इसी तरह का वाकया हुआ एक नन्हे बच्चे के साथ, जिसका भूकंप के जोरदार झटके बाल भी न बांका कर सके। दरअसल, यह बच्चा 24 घंटे तक सोता ही रहा और अच्छी बात यह रही कि वह इस कदर दबा था कि उसे कुछ भी नहीं हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को जब उस बच्चे के वहां दबे होने की खबर हुई तो वे उसे फौरन बचाने के लिए जुट गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited