8 मार्च 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, फिर वायनाड से ठोकेंगे ताल राहुल गांधी; लोकसभा चुनाव पर रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी
हिंदी न्यूज़ लाइव 8 मार्च 2024 और बड़ी खबरें: आज की बड़ी और अहम खबरों पर जानिए हर अपडेट।
8 मार्च 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, फिर वायनाड से ठोकेंगे ताल राहुल गांधी; लोकसभा चुनाव पर रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी
हिंदी न्यूज़ 8 मार्च 2024 और बड़ी खबरें: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस के कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड से चुनाव लड़ते नजर आएंगे। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम शामिल हैं। वहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि चुनावी नतीजों में भाजपा 370 के पार रहेगी। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 8 मार्च 2024 की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार।
Rohit Sharma Century, 5th Test IND vs ENG
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस के कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड से चुनाव लड़ते नजर आएंगे। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम शामिल हैं।भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे युवक को बीएसएफ ने मार गिराया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक कथित घुसपैठिये को गोली मार दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार यह घटना बीएसएफ की सुंदरपुरा चौकी के पास बीती रात हुई। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने लगभग 30 साल के एक युवक को पाकिस्तान की ओर से आते देखा। इस पर जवानों ने उसे लौटने की चेतावनी दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। केसरीसिंहपुर थाना के अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीएसएफ जवानों की गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ ‘फ्लैग मीटिंग’ की जाएगी जिसमें जवान उन्हें शव लेने के लिए कहेंगे। कुमार ने कहा कि अगर वे शव नहीं लेंगे तो भारत में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।फसल की नकली कीटनाशक दवाओं पर रोक लगाने की मांग
कृषक संगठन राष्ट्रीय किसान प्रगतिशील संघ ने फसलों की नकली कीटनाशक दवाओं पर रोक लगाने की मांग की है। उसका कहना है कि इसके कारण देश में प्रति एकड़ उत्पादकता अनेक विकसित और विकासशील देशों से काफी कम है। राष्ट्रीय किसान प्रगतिशील संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिनोद आनंद ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वर्ष 1950 से भारत की कृषि उत्पादकता छह गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है, जो सराहनीय है लेकिन दुर्भाग्यवश, प्रति एकड़ उपज कई विकसित और विकासशील देशों से काफी कम है।’ उन्होंने किसानों के साथ छल करने वाले नकली दवा या कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि 30 प्रतिशत से ज्यादा कृषि योग्य भूमि और चीन से 67 प्रतिशत ज्यादा वर्षा होने के बावजूद भारत की कृषि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) चीन की एक तिहाई है। आनंद ने कहा कि इस कम उपज का एक मुख्य कारण घटिया किस्म के कृषि-रसायनों सहित खराब गुणवत्ता वाले कच्चे माल का इस्तेमाल है। उन्होंने कहा कि नकली कीटनाशक बाजार एक सामानांतर उद्योग बन चुका है। ये किसानों की आजीविका, उपज, फसल गुणवत्ता, आय और व्यापक तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचा रहे हैं। संघ के राष्ट्रीय महासचिव पवन तायल ने केन्द्र और राज्य सरकारों से नकली कीटनाशक और नकली फसल दवाओं के कारोबार पर मुकम्मल रोक लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाये जाने की मांग की।ईडी ने शरद पवार के पोते की चीनी मिल को किया कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के सुप्रीमो शरद पवार के पोते रोहित पवार के स्वामित्व वाली एक चीनी मिल की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में ईडी द्वारा की जा रही धनशोधन जांच से जुड़ी है। ईडी ने एक बयान में कहा कि औरंगाबाद के कन्नड गांव में स्थित कन्नड सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड (कन्नड एसएसके) की 161.30 एकड़ जमीन, संयंत्र, मशीनरी एवं भवन को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत अंतरिम रूप से कुर्क किया गया है। कन्नड एसएसके का स्वामित्व रोहित पवार की कंपनी बारामती एग्रो लिमिटेड के पास है। रोहित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट के विधायक भी हैं। कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से विधायक 38 वर्षीय रोहित पवार से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। उससे पहले ईडी ने जनवरी में बारामती एग्रो, कन्नड एसएसके और कुछ अन्य संगठनों के परिसरों की तलाशी ली थी।लोकसभा चुनाव पर रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी, भाजपा 370 के पार
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि चुनावी नतीजों में भाजपा 370 के पार रहेगी। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबरअब, नेपाली व्यापारियों को यूपीआई के जरिए कीजिए भुगतान
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) अब पड़ोसी देश नेपाल में भी उपलब्ध है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यूपीआई उपयोगकर्ता नेपाली व्यापारियों को क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। पिछले साल सितंबर में एनपीसीआई अंतरराष्ट्रीय भुगतान (एनआईपीएल) और नेपाल के सबसे बड़े भुगतान नेटवर्क फोनेपे पेमेंट सर्विस के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत ही पड़ोसी देश में यूपीआई से भुगतान शुरू हुआ है। बयान में कहा गया कि अपने पहले चरण में भारतीय उपभोक्ता यूपीआई-सक्षम ऐप का इस्तेमाल करके नेपाल के विभिन्न व्यावसायिक दुकानों में तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यूपीआई भुगतान कर सकेंगे। फोनपे नेटवर्क में शामिल व्यापारी भारतीय ग्राहकों से यूपीआई भुगतान ले सकते हैं। एनआईपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितेश शुक्ला ने कहा, 'यह पहल न केवल डिजिटल भुगतान क्षेत्र में नवाचार करने की हमारी प्रतिबद्धता को, बल्कि व्यापार के लिए नए रास्ते बनाने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को भी दर्शाती है।' फोनेपे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिवस कुमार ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि यह सीमा पार भुगतान समाधान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, वाणिज्य और पर्यटन में उल्लेखनीय सुधार करेगा।'कर्नाटक सरकार ने इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना को वापस लिया
कर्नाटक सरकार ने इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी को 'महिलाओं के लिए असुरक्षित' और मोटर वाहन अधिनियम के खिलाफ पाए जाने के बाद राज्य में इन सेवाओं के संचालन पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा कि 2021 में शुरू की गई कर्नाटक इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना अब वापस ले ली गई है। अधिसूचना के मुताबिक, 'हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ निजी ऐप-आधारित कंपनियां मोटर वाहन अधिनियम और उसके नियमों का उल्लंघन कर रही हैं और परिवहन वाहनों के रूप में गैरकानूनी गैर-परिवहन दोपहिया वाहन चला रही हैं।' इसमें कहा गया है कि ऑटो रिक्शा और "मैक्सी कैब" के मालिकों और ड्राइवरों की अक्सर बाइक सवारों के साथ कहा-सुनी होती रहती थी जिसके बाद कई मामले भी दर्ज किए गए। इस योजना की वजह से परिवहन विभाग के लिए कर संग्रह भी मुश्किल होने लगा था। अधिसूचना के मुताबिक, राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और दोपहिया बाइक टैक्सी पर यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह योजना रद्द कर दी है।दोषियों को दंडित करने के साथ ही पेपर लीक के मामलों को रोकेंगे: कांग्रेस
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं के लिए घोषित अपनी ‘पांच गारंटी’ में से एक ‘पेपर लीक से मुक्ति’ का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस समस्या को खत्म करने के लिए मौजूदा तरीके सक्षम नहीं हैं, ऐसे में उसका लक्ष्य दोषियों को दंडित करने के साथ ही किसी भी तरह के पेपर लीक को रोकना है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के बांसवाड़ा में बृहस्पतिवार को युवाओं के लिए पांच बड़ी घोषणाएं कीं जिनमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, ‘गिग इकॉनमी’ में सामाजिक सुरक्षा एवं युवा रोशनी शामिल हैं। काम के आधार पर मिलने वाला भुगतान और अस्थायी नौकरी ‘गिग इकॉनमी’ को परिभाषित करती है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'कल कांग्रेस पार्टी ने देश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए और करोड़ों युवाओं की समस्याओं के समाधान के वास्ते पांच युवा न्याय गारंटी की घोषणा की है। आज भाजपा के ‘डिस्टॉर्शनिस्ट’ (तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाले) हरकत में आ गए हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारी एक गारंटी है पेपर लीक से मुक्ति। हमारा लक्ष्य न सिर्फ़ पेपर लीक के दोषियों को दंड देना है, बल्कि किसी भी तरह के पेपर लीक को रोकना है।'सिद्धू का दावा- कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे भगवंत मान
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए एक बार मुझसे संपर्क किया था। सिद्धू ने आगे दावा किया कि उन्होंने मान से कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और वह उन्हें नहीं छोड़ सकते। पढ़ें पूरी खबरपीएम मोदी के असम दौरे से पहले विपक्षी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो-दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को असम पहुंचने से पहले विपक्षी दलों ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के खिलाफ नगांव जिले के कलियाबोर में प्रदर्शन किया। सोलह-सदस्यीय ‘यूनाइटेड अपोजिशन फोरम, असम’ (यूओएफए) ने काजीरंगा के समीप धरना प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री का यहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। यूओएफए प्रवक्ता और रैजर दल के प्रमुख अखिल गोगोई ने कहा कि पहले शनिवार को प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन अहोम समुदाय के संगठनों के अनुरोध पर यह एक दिन पहले किया गया। गोगोई ने प्रदर्शन स्थल पर पत्रकारों से कहा, 'प्रधानमंत्री अहोम समुदाय के जनरल लाचित बोरफुकान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। ऐसे में, समुदाय ने हमसे विरोध प्रदर्शन की तारीख बदलने का अनुरोध किया। इसलिए हम एक दिन पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि सीएए असमिया लोगों की पहचान के लिए खतरा है और वे इसका विरोध करते रहेंगे। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा, 'सरकार हमारी आवाज नहीं दबा सकती। हमने प्रधानमंत्री को राज्य में सीएए के विरोध के बारे में बताने के लिए उनसे मुलाकात का वक्त मांगा था, लेकिन हमें अभी तक इस पर जवाब नहीं मिला है।'राबड़ी देवी समेत इन चार को RJD ने बनाया MLC उम्मीदवार
आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बिहार विधान परिषद के लिए राबड़ी देवी समेत ये चार लोग राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार होंगे। MLC के लिए राबड़ी के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली और उर्मिला ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबरप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार प्रदान किए
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राजधानी स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड) प्रदान किया। इस पुरस्कार की शुरुआत पहली बार की गई है। 'ग्रीन चैंपियन' श्रेणी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया। गायिका मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला। टेक श्रेणी में गौरव चौधरी और यात्रा क्षेत्र के लिए कामिया जानी को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है। इसका उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे।सीबीआई ने संदेशखालि में शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी की
सीबीआई के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के संदेशाखालि में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक दल पर हमले की जांच के सिलसिले में निलंबित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास पर शुक्रवार को छापे मारे। सीबीआई ने हमले के संबंध में सबूत इकट्ठा करने के लिए संदेशखालि स्थित सरबेरिया के अकुंचीपारा इलाके में शाहजहां के आवास के पास के इलाकों का भी दौरा किया। शेख को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ द्वारा उस समय हमला किए जाने संबंधी मामले में गिरफ्तार किया गया जब अधिकारी कथित राशन घोटाले से जुड़े मामले के सिलसिले में उनके आवास परिसर गए थे।सुधा मूर्ति पहुंचीं राज्यसभा, पीएम मोदी ने किया स्वागत
Sudha Murty in Rajya Sabha: इंफोसिस के को-फाउंडर नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति अब राज्यसभा में दिखाई देंगी। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामांकित किए जाने का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने आज संसद में उनका स्वागत भी किया। पीएम मोदी ने महिला दिवस पर इस खास पल का स्वागत करते हुए कहा कि यह नारी शक्ति को और बढ़ावा देगा। पढ़ें पूरी खबरचेन्नई को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन
Vande Bharat Express Train: चेन्नई को जल्दी ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने जा रहा है। दक्षिणी रेलवे चेन्नई-बेंगलुरु खंड में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं। नई वंदे भारत नारंगी और भूरे रंग वाली होगी। प्रधानमंत्री द्वारा समारोह के दौरान तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस के मंगलुरु तक विस्तार का उद्घाटन करने के साथ ही तमिलनाडु और केरल में कई रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पढ़ें पूरी खबरमहाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर रविवार तक लगेगी मुहर
Maharashtra NDA Seat Sharing: सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी हुई हैं। सीट शेयरिंग समझौते से लेकर उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का दौर चल रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत के सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी रविवार तक महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है। अमित शाह की एकनाथ शिंदे और अजित पवार से हुई मुलाकात के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं की केंद्रीय नेताओं से दिल्ली में अहम बैठक हुई है। पढ़ें पूरी खबरचुनाव आयोग गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ करेगा बैठक
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग के अधिकारी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल से मुलाकात कर राज्यों में केंद्रीय बलों की तैनाती पर चर्चा करेंगे। यह बैठक चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग के जम्मू-कश्मीर दौरे से कुछ दिन पहले हो रही है। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा और चार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 3.4 लाख जवानों की मांग की है। देश भर में लगभग 97 करोड़ मतदाता हैं, आयोग देश भर में लगभग 12.5 लाख मतदान केंद्र स्थापित करेगा। निर्वाचन आयोग रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा।एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती
केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया- आज महिला दिवस पर सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा। रसोई गैस बनाने से अधिक किफायती, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'जीवनयापन में आसानी' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।भगवंत मान कांग्रेस में मेरे डिप्टी बनने को थे तैयार, नवजोत सिंह सिद्धू का दावा
Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर बड़ा दावा किय है। सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान ने एक बार कांग्रेस में शामिल होने की इच्चा जताई थी, और वह मेरे डिप्टी के रूप में काम करने के इच्छुक थे। एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में सिद्धू ने दावा किया, 'मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि किसने मुझसे संपर्क किया था। भगवंत मान साहब मेरे पास आए थे। पढ़ें पूरी खबरबिहार शिक्षा विभाग ने 1,205 'डुप्लिकेट' संविदा शिक्षकों का पता लगाया
बिहार शिक्षा विभाग ने 1,205 ऐसे ‘डुप्लिकेट’ शिक्षकों का पता लगाया है जो एक ही अनुक्रमांक किसी अन्य शिक्षक के साथ साझा करते हैं, लेकिन अलग-अलग स्कूलों में तैनात हो सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने अनियमितताओं को दूर करने के लिए उनके भौतिक सत्यापन का आदेश दिया है। अधिकारी ने कहा कि संविदा शिक्षकों के लिए हाल ही में आयोजित योग्यता परीक्षा में यह बात सामने आई कि स्कूलों में एक ही रोल नंबर पर एक से अधिक लोगों द्वारा पढ़ाने के कम से कम 1205 मामले हैं।आज जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची
Congress Candidates List: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। सूत्रों के मुताबिक इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की। कांग्रेस की पहली सूची आज जारी हो सकती है। पूरी खबर पढ़ेंभारत में आम चुनाव : ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत पहुंचे
ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक दल ऐसे वर्ष में भारत का दौरा कर रहा है जब दोनों ही देश आम चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम ने हाल ही में भारत के तीन शहरों का दौरा संपन्न किया है। लेबर पार्टी की 'शैडो उपप्रधानमंत्री' एंजेला रेनेर के नेतृत्व में इस टीम ने पिछले महीने नयी दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा का दौरा किया। इसमें भारतीय मूल के ब्रिटेन के संसद सदस्य नवेंदु मिश्रा और पार्षद विमल चौकसे भी शामिल हुए थे।बीजेपी-टीडीपी गठबंधन की अटकलों के बीच नायडू ने शाह से मुलाकात की
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और तेदेपा के बीच गठबंधन की संभावना पर चर्चा की। तेदेपा भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा थी लेकिन 2018 में नायडू के राज्य के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वह इससे बाहर हो गई थी। सूत्रों ने कहा कि दोनों पार्टियां हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वे आपसी सहमति से सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर पहुंचते हैं या नहीं।सीबीआई के दल ने किया संदेशखाली का दौरा
तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के एक दिन बाद सीबीआई के दल गुरुवार को संदेशखाली में स्थित उसके घर और कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दोनों परिसरों में ताला लगा मिलने के बाद टीम ने बाहर से वहां की तस्वीरें लीं और चली गई। बाद में टीम ने शेख शाहजहां बाजार का दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। सीबीआई अधिकारियों के साथ केंद्रीय बलों का दस्ता था। शेख और उसके सहयोगियों पर संदेशखालि में यौन शोषण और जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया था।कांग्रेस की सीईसी ने करीब 40 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। सूत्रों के मुताबिक इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की।पीएम मोदी असम दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर असम जा रहे हैं। शुक्रवार को वे काजीरंगा में रात्रि विश्राम करेंगे और अगली सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी व जीप सफारी का आनंद लेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी जोरहाट के होलोंगा पथार के लाहदैगड़ में वीर लाचित बरफूकन की 125 फुट की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited