आज की ताजा खबर, नौ जनवरी, 2023: इस कंपनी ने CNG गैस की कीमतों में की वृद्धि

आज की ताजा खबर, नौ जनवरी, 2023: इस बीच, उत्तराखंड के जोशीमठ में राहत और बचाव के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। रविवार को केंद्र ने इस मसले पर कहा था कि तात्कालिक प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। विशेषज्ञों से संरक्षण और पुनर्वास के लिए लघु और दीर्घकालीन योजनाएं तैयार करने को कहा गया है।

taza khabar

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
आज की ताजा खबर 9 जनवरी 2023 Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News, Hindi Samachar Today Updates: उत्तराखंड के दरकते शहर जोशीमठ में आज जियोलॉजिकल सर्वे के लिए आईआईटी रुड़की की टीम भी जाएगी। इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे यूपी के नोएडा में शीतलहर के साथ सोमवार (नौ जनवरी, 2023) सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस बीच, नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट्स डॉ.मनोज कुमार ने आगाह किया कि सर्दियों में हर्ट अटैक (दिल का दौरा) का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि सर्द मौसम दिल पर कई तरीके से असर डालता है। इस बीच, एअर इंडिया की फ्लाइट में हुए सुसू कांड (एक व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने का मामला) में इसके चालक दल के दो सदस्यों के पुलिस जांच में शामिल होने की संभावना है। पढ़िए, आज की बड़ी और अहम खबरें:
Moscow to Goa Flight: मास्को से गोवा जा रहे विमान में मिली बम की धमकी, जामनगर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
मॉस्को से गोवा आ रही एक प्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस फ्लाइट में बम होने की खबर मिली थी। यह धमकी गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मिली थी।फ्लाइट की लैंडिंग के साथ ही वहां पर बम निरोधक दस्ता और दमकल की टीमें पहुंच गई हैं। इसके अलावा CISF के अधिकारी, साथ ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। विमान की जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
अभी नहीं 'दिल्ली की सर्दी' से राहत, मौसम विभाग ने 10 जनवरी के लिए जारी किया 'येलो अलर्ट'
Delhi Weather Update: सोमवार को हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में था रेड अलर्ट, बताते हैं कि शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा, घना कोहरा भी दिल्ली में मंगववार की सुबह भी नजर आएगा वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, 5°C रह सकता है न्यूनतम तापमान, सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8°C दर्ज किया गया था, अधिकतम तापमान 19°C रहने की संभावना जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
प्लास्टिक के बैग में गैस तो आटे के लिए लूट... बदहाल पाकिस्तान की तस्वीर, इमरान बने 'विलेन'
Food Crisis in Pakistan: पाकिस्तान में खाने के लिए लोग तरस रहे हैं। आटे की ऐसी किल्लत है कि लोग मारा-मारी कर रहे हैं। गैस प्लास्टिक के बैग में भरकर ले जाया जा रहा है। सिलेंडर का भाव आसमान पर पहुंच चुका है। पढ़ें पूरी खबर
Vistara Flight: दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर विस्तारा की फ्लाइट में आई तकनीकी समस्या, कराई गई Emergency Landing
दिल्ली के IGI Airport पर सोमवार की शाम एक खबर सामने आई बताया जा रहा है कि विस्तारा की दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, बताते हैं कि विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया जिसके चलते उड़ान भरते ही विमान हवाईअड्डे पर लौट आया, यह घटना शाम 7.53 मिनट पर हुई। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में इन दो मॉडल की गाड़ियों पर लगा बैन! चेक कर लें लिस्ट, कहीं आपकी गाड़ी भी शामिल तो नहीं
दिल्ली सरकार ने खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चार पहिया वाहनों के परिचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
Amul के MD आर एस सोढ़ी ने दिया इस्तीफा, 40 साल पहले सेल्स ऑफिसर के रूप में किया था ज्वाइन
आर एस सोढ़ी (Amul MD RS Sodhi) ने सोमवार को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा (Resigns) दे दिया। जीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है। सोढ़ी ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
1931 तक होती थी जातिगत जनगणना,बिहार से निकला जिन्न क्या BJP के लिए बनेगा चैलेंज
Caste Census in Bihar: देश में वैसे तो 1860 से जनगणना हो रही है। और उस समय से साल 1931 तक जातिगत जनगणना भी होती थी। लेकिन आजादी के बाद से जनगणना में केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति की ही जातियों के रुप में अलग से जनगणना की जाती रही है। पढ़ें पूरी खबर
बेटियों से बेइंतहा प्यार! कस्टडी पाने के लिए पिता ने करवा लिया लिंग परिवर्तन, कहा- अब मैं ही मां हूं, मेरी बेटी दो
इक्वाडोर में एक पिता अपनी बेटियों से इतना प्यार करता था कि उसने अपना लिंग ही चेंज करवा लिया। दरअसल रामोस और उसकी पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा था, जहां बेटियों की कस्टडी पर बात चल रही थी। कहा जा रहा था कि मां को बेटियों की कस्टडी मिल जाएगी, तभी पिता ने इतना बड़ा फैसला ले लिया। पढ़ें पूरी खबर
आजादी के 75 साल बाद कश्मीर के इस गांव में पहुंची बिजली, खुशी से झूम उठे लोग
आजादी के 75 साल हो चुके हैं, शहरों से लेकर लगभग सभी गांवों तक में बिजली की सुविधा मौजूद है, लेकिन आज भी कुछ इलाके ऐसे हैं जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, ऐसा ही एक गांव जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में है, जहां आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है। पढ़ें पूरी खबर
CNG Price Hike: इस कंपनी ने CNG गैस की कीमतों में की वृद्धि , जानें क्या है नया रेट
Adani Total Gas Limited: अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने गुजरात में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है बताया जा रहा है कि ये नई कीमतें सोमवार 9 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं, गौर हो कि अभी जल्दी में अडानी टोटल गैस को आठ शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के ऑर्डर मिले थे। पढ़ें पूरी खबर
Kanpur: सीधे दिल पर चोट कर रही है 'ठंड'! कानपुर में एक हफ्ते में हार्ट अटैक से गई 98 लोगों की जान
Kanpur News: आंकड़े काफी डरावने हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पांच दिनों में हार्ट (Heart Attack) और ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। 98 में से 44 की मौत अस्पताल में हुई, जबकि 54 मरीजों की इलाज से पहले मौत हो गई। ये आंकड़े एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ने दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
क्या टी20 क्रिकेट छोड़ रहे हैं? रोहित शर्मा ने इस सवाल पर दिया बड़ा बयान
Rohit Sharma on his T20I career: भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि उनकी ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को छोड़ने’ की कोई योजना नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की माने तो बोर्ड चाहता है कि 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक के नेतृत्व में एक युवा टीम तैयार की जाए। पढ़ें पूरी खबर
नुपूर शर्मा यदि दिल्ली से चुनाव लड़ती हैं तो हैरानी नहीं होगी, ओवैसी ने BJP पर उठाए सवाल
Asaduddin Owaisi : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि नुपूर शर्मा 2024 का लोकसभा चुनाव यदि दिल्ली से लड़ती हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी। पैगंबर मोहम्मद के बारे में बयान देने वाली नुपूर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित हैं। जून 2022 में एक न्यूज चैनल के शो में बहस के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित बयान दिया था। पढ़ें पूरी खबर
Bharat Jodo Yatra: हरियाणा के बाद 10 जनवरी को पंजाब पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, प्रदेश में 9 दिन रहेगी
Bharat Jodo Yatra update: सामान्य तौर भारत जोड़ो यात्रा के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर फ्लैग एक्सचेंज किया जाता है। लेकिन पंजाब में ऐसा नही होगा। पंजाब में यात्रा फतेहगढ़ साहिब से शुरू होगी। राहुल पदयात्रा की बजाय यहां गाड़ी से पहुंचेंगे। राहुल गांधी 10 जनवरी को फतेहगढ़ साहिब के न्यू अनाज मंडी, सरहिंद में रात्रि विश्राम करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से पहले इंडिया को झटका, बुमराह बाहर; NZ ने हेनरी की जगह इन्हें दिया मौका
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ऐन पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। पेसर जसप्रीत बुमराह इस वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वजह- फिटनेस है। ऐसे में बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना...पढ़ें, पूरी खबर।
Joshimath में डर ऐसा कि कुछ घरों में लोग सिर्फ बिता रहे रात! बोले- होटलों में कब तक बिताएंगे रात?
उत्तराखंड के जोशीमठ में दरकती दीवारों, मकानों और खेत के बीच जिंदगी की जंग सामने आ गई। जमीनी हालत इतने जटिल हो गए है कि लोगों को गाढ़ी कमाई से बनाया अपना घर तक छोड़ना पड़ गया। ऐसे रहवासियों का दर्द सैलाब की तरह छलका और वे रोते-बिलखते और परेशान होते हुए बोले कि इस स्थिति में वे कहां जाएं? राहत-बचाव कार्य के तहत बेशक उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा हो, मगर वे कब तक...पढ़ें, पूरी खबर।
खाली पदों से लेकर आवारा पशुओं तक...BJP सांसद वरुण गांधी ने सरकार को दिखाया 'आईना', बोले- जल्द हो हल
उत्तर प्रदेश (यूपी) के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है। खाली पड़े सरकारी पदों से लेकर आवारा पशुओं के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द हल हो जाना चाहिए। उन्होंने इसके अलावा चेताते हुए कहा है कि चीनी मिलों ने अगर फौरन भुगतान शुरू नहीं किया तो मिल गेट पर अगली सभा...पढ़ें, पूरी खबर।
'लव जिहाद': बांदा में अफजल ने आशीष बनकर हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, फिर की जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में लव जिहाद (Love Jihad) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हिंदू नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर एक मुस्लिम युवक (Muslim Youth) ने उससे दुष्कर्म किया और फिर भगाकर ले गया। जैसे ही इसकी खबर सामने आई तो हंगामा मच गया। मामला पुलिस तक...पढ़ें, पूरी खबर।
ब्राजीलः पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों का राजधानी में बवाल, संसद; राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुसे प्रदर्शनकारी
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के समर्थकों ने देश में जमकर हंगामा किया.. इस दौरान समर्थकों ने सुरक्षा बाधाओं और पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए संसद भवन, राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace ) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में घुस गए। पिछले हफ्ते लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के विरोध...पढ़ें, पूरी खबर।
Platform Ticket के भरोसे भी कर सकते हैं रेल यात्रा! यह है तरीका, पर पहले समझ लीजिए पूरा नियम
रेल सफर के दौरान कभी-कबार विभिन्न वजहों से लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है। नतीजतन मजबूरी में उन्हें जोखिम उठा बगैर टिकट यात्रा भी करनी पड़ जाती है। पर इस स्थिति में कई बार विकट परिस्थितियां भी आ जाती हैं। ऐसे में अगर आप बेटिकट यात्रा करते हैं, तब भारतीय रेल का नियम क्या कहता है...पढ़ें, पूरी खबर।
MP Police का शर्मनाक चेहरा आया सामने, बुजुर्ग मह‍िला को घसीटते हुए ले गए पुल‍िसवाले
एमपी के मुरैना से खाकी को शर्मसार करने वाला एक वीडियो (Video) सामने आया है। मुरैना (Morena) में शनिवार को पुलिस एक टीम पुरा गांव में रहने वाले साहब सिंह को एक मामले में पकड़ने के लिए पहुंची थी। इस दौरान जब पुलिस साहिब सिंह को जबरन थाने ले जाने की कोशिश करने लगी तो...पढ़ें, पूरी खबर।
Delhi-NCR में टेंप्रेचर का टॉर्चर! शीत लहर के साथ घने कोहरे का डबल अटैक, लगभग 500 ट्रेनों पर असर
दिल्ली में सोमवार (नौ जनवरी, 2023) सुबह भी प्रचंड ठंड की मार देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी में शीत लहर के बीच सुबह चार बजे से साढ़े छह बजे के बीच घना कोहरा देखा गया। इस दौरान गलन और ठिठुरन भी रही। करारे जाड़े की ऐसी ही मिलती-जुलती स्थिति दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (यूपी) के नोएडा में भी देखने को मिली। वहां भी शहर सुबह घने कोहरे की चादर ओढ़े नजर आया। रोचक बात है कि कोहरे की मार के चलते लगभग...पढ़ें, पूरी खबर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited