जिया उल हक हत्याकांड में 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों ने BJP को समर्थन देने का फैसला किया
- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने प्रादेशिक सेना के दो जवानों का अपहरण
- ईडी ने धनशोधन मामले में अजहरुद्दीन से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की
- बांग्लादेश की स्थिति के कारण असम के चार जिलों में अफस्पा बढ़ाया गया
जिया उल हक हत्याकांड में 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के सीओ जिया-उल हक हत्याकांड में सभी 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई दी गई है। इसके अतिरिक्त सभी पर दोषिओं 19,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस जुर्माने की आधी रकम डिप्टी एसपी जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद के खाते में जाएगी। यह आदेश सीबीआई स्पेशल कोर्ट नेहरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों ने BJP को समर्थन देने का फैसला किया
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तीनों निर्दलीय विधायकों देवेंद्र कादयान, सावित्री जिंदल और राजेश जून ने सरकार के शपथ ग्रहण के बाद उसे अपना समर्थन देने का फैसला किया है। जून कांग्रेस के बागी नेता हैं जबकि कादयान ने भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।राष्ट्रपति मुर्मू तीन अफ्रीकी देशों का दौरा करेंगी
ष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 अक्टूबर से तीन अफ्रीकी देशों - अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर जाएंगी, जो भारत-अफ्रीका के बीच “बढ़ती साझेदारी” का प्रतिबिंब है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) दामू रवि ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफ्रीकी संघ के पिछले वर्ष भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन में समूह का सदस्य बनने के बाद राष्ट्रपति की यह यात्रा हो रही है।हुड्डा और सैलजा के झगड़े में बिखर गया कांग्रेस का वोट
हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। पार्टी ने कांग्रेस को जोर का झटका दिया है। वह मानकर चल रही थी कि इस बार एक दशक के वनवास को खत्म कर देगी, लेकिन ऐसा कांग्रेस कर नहीं सकी। वहीं, आतंरिक कलह की वजह से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है। हरियाणा में जाट और दलित समुदाय कांग्रेस के प्रमुख वोट बैंक माने जाते रहे हैं। सैलजा और हुड्डा के बीच के आपसी टकराव के चलते यह गठबंधन टूटता हुआ नजर आया, लोकसभा चुनावों के दौरान जो जाट-दलित वोट एकजुट था, वह अब विभाजित होता दिखा। हुड्डा के नेतृत्व में जाट समुदाय का समर्थन तो कांग्रेस को मिला, लेकिन दलितों के लिए सैलजा की उपेक्षा ने इस समीकरण को कमजोर किया। यहां पढ़ें पूरी खबरआरजी कर मामला में महिला डॉक्टर के शरीर पर मिला आरोपी का DNA
सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार कोलकाता पुलिस के स्वयंसेवी संजय रॉय को इकलौता आरोपी ठहराने के लिए अपने आरोपपत्र में डीएनए और रक्त नमूनों की रिपोर्ट जैसे 11 साक्ष्य सूचीबद्ध किए हैं। सीबीआई ने रॉय के खिलाफ सबूत के तौर पर मृतक डॉक्टर के शरीर में आरोपी के डीएनए की मौजूदगी, छोटे बाल, मृतका के खून के धब्बे, रॉय के शरीर पर चोटों, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के मुताबिक उसके मोबाइल फोन की लोकेशन का जिक्र किया है। यहां पढ़ें पूरी खबरकर्ज नहीं हुआ सस्ता, EMI पर राहत नहीं, RBI ने 6.5 फीसदी बरकरार रखी रेपो रेट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी अक्टूबर मौद्रिक समीक्षा (MPC) बैठक में रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रखा है। लगातार 10वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही थी ग्लोबल फैक्टर्स, क्रूड ऑयल में तेजी और घरेलू विकास की संभावनाओं के अलावा इस साल महंगाई बढ़ने के मद्देनजर आरबीआई अक्टूबर में भी रेपो रेट में कटौती नहीं करेगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशंस और फ्यूचर आउटलुक का मूल्यांकन करने के बाद एमपीसी के 6 में से 5 सदस्यों ने रेपो रेट को 6.5% पर बनाए रखने का निर्णय लिया। यहां पढ़ें पूरी खबरशीर्ष कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए बौखलाया हिजबुल्ला
हिजबुल्ला ने मंगलवार को इजराइल में कई रॉकेट दागे और आतंकवादी समूह के कार्यवाहक नेता ने उस दबाव को बनाए रखने का संकल्प लिया जिसके कारण हजारों इजराइलियों को लेबनानी सीमा के समीप अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है। इजराइली सेना ने कहा कि उसने और सैनिकों को दक्षिणी लेबनान में भेजा है और एक हवाई हमले में हिजबुल्ला का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है। हिजबुल्ला ने इजराइल में हाइफा शहर तक कई रॉकेट दागे और इजराइली सरकार ने उत्तरी तटीय शहर के निवासियों को आगाह किया है कि वे अपनी गतिविधियां सीमित करें जिससे और विद्यालयों को बंद करना पड़ा है। इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला ने सीमा पार से करीब 180 रॉकेट छोड़े। यहां पढ़ें पूरी खबरहरियाणा BJP ने राहुल गांधी से बांटी अपनी जीत की 'मिठास', दिल्ली भेजी 1 किलो जलेबी
हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उत्साहित और जोश में हैं। हरियाणा भाजपा में जश्न का माहौल है। उन्होंने अपनी यह खुशी राहुल गांधी के साथ साझा की है। हरियाणा कांग्रेस ने राहुल गांधी के लिए एक किलो जलेबी उनके दिल्ली स्थित कार्यालय पर भेजी है। यहां पढ़ें पूरी खबरहिजबुल्ला ने इजराइल में रॉकेट हमले तेज किए
हिजबुल्ला ने मंगलवार को इजराइल में कई रॉकेट दागे और आतंकवादी समूह के कार्यवाहक नेता ने उस दबाव को बनाए रखने का संकल्प लिया जिसके कारण हजारों इजराइलियों को लेबनानी सीमा के समीप अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है। इजराइली सेना ने कहा कि उसने और सैनिकों को दक्षिणी लेबनान में भेजा है और एक हवाई हमले में हिजबुल्ला का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है। हिजबुल्ला ने इजराइल में हाइफा शहर तक कई रॉकेट दागे और इजराइली सरकार ने उत्तरी तटीय शहर के निवासियों को आगाह किया है कि वे अपनी गतिविधियां सीमित करें जिससे और विद्यालयों को बंद करना पड़ा है। इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला ने सीमा पार से करीब 180 रॉकेट छोड़े।ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने एक महीने बाद ‘एक्स' की सेवाएं बहाल कीं
ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने देशभर में करीब एक महीने तक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की सेवाएं बंद रहने के बाद अब उसे बहाल करने की मंगलवार को मंजूरी दे दी। अदालत की वेबसाइट पर पोस्ट किए एक बयान से यह जानकारी मिली है। एलन मस्क के मालिकाना हक वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 21.3 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 30 अगस्त को बंद कर दिया गया था। ब्राजील ‘एक्स’ के सबसे बड़े उपयोगकर्ता वाले देशों में से एक है।बहुजन समाज के आत्म सम्मान की राह में बाधा हैं भाजपा, कांग्रेस, सपा : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) को बहुजन समाज के आत्म सम्मान और स्वाभिमान के आंदोलन की राह में बाधा करार देते हुए बुधवार को दावा किया कि बसपा ही उनकी ‘सच्ची मंजिल’ है जो उन्हें ‘शासक वर्ग’ का हिस्सा बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम के 18वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘‘बामसेफ, डीएस4 व बसपा के जन्मदाता एवं संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उत्तर प्रदेश एवं देश भर में उन्हें विभिन्न रूपों में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पार्टी के सभी लोगों व अनुयाइयों का तहेदिल से आभार।’’सिंगापुर के संस्थापक प्रधानमंत्री ली कुआन यू की बेटी का निधन
सिंगापुर के संस्थापक प्रधान मंत्री ली कुआन यू की बेटी ली वेई लिंग का बुधवार को निधन हो गया, उनके भाई ने घोषणा की। वह 69 वर्ष की थीं। बुधवार सुबह एक फेसबुक पोस्ट में, ली वेई लिंग के भाई ली ह्सियन यांग, जो शहर राज्य के तीसरे प्रधान मंत्री ली ह्सियन लूंग की छोटी बहन भी हैं, उनकी मृत्यु की घोषणा की। पोस्ट में कहा गया है कि ली वेई लिंग, ली कुआन यू के पारिवारिक घर, 38 ऑक्सले रोड पर रहती थीं, उनकी उनके घर पर मृत्यु हो गई। यांग ने कहा, मुझे ली वेई लिंग की बहुत याद आएगी। भगवान उसे शांति दे।बंगाल : कुलतली में बच्ची से बलात्कार-हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में 10 वर्षीय बच्ची के कथित बलात्कार-हत्या मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की घोषणा की है। अधिकारी ने बताया कि एसआईटी का नेतृत्व बरुईपुर के पुलिस अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली करेंगे। अधिकारी ने कहा, हम स्थानीय लोगों को न्याय सुनिश्चित करने तथा इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन देना चाहते हैं। पुलिस ने इस मामले में अबतक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ मामले में आरोपी महिला समेत दो गिरफ्तार
मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ में फंसे व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलुरु के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन बावा के व्यवसायी भाई मुमताज अली ने हनी ट्रैप में फंसने के बाद फाल्गुनी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में सोमवार को आरोपी महिला समेत छह लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये लूटने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला रहमत एवं पूरे मामले के मुख्य किरदार सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है जिससे अन्य चार आरोपियों की भी धरपकड़ की जा सके।ग्वालियर के पास रेल की पटरियों पर लोहे का फ्रेम पड़ा मिला, मामला दर्ज
मध्य प्रदेश में ग्वालियर के निकट मंगलवार को रेलवे की पटरियों पर लोहे का फ्रेम पड़ा मिला और इसे आगरा जा रही एक मालगाड़ी के चालक ने समय रहते देख लिया, जिससे दुर्घटना होने की आशंका टल गई। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जीपीआर थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि ग्वालियर स्टेशन के उप प्रबंधक से मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे सूचना मिली कि बिरला नगर स्टेशन के पास रेलवे की पटरियों पर लोहे का फ्रेम रखा हुआ मिला है।उन्होंने बताया कि जीआरपी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरियों पर लोहे का चौकोर फ्रेम बरामद किया, जिससे दुर्घटना होने की आशंका थी।
ठक्कर ने बताया कि झांसी से आगरा जा रही एक मालगाड़ी के चालक ने बिरला नगर स्टेशन के पास लोहे के फ्रेम को देखा और तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित किया।
बांग्लादेश की स्थिति के कारण असम के चार जिलों में अफस्पा बढ़ाया गया
सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम या अफस्पा को असम के चार जिलों में छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है और यह फैसला बांग्लादेश में हालिया अशांति और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर इसके संभावित प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर लिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक अधिसूचना से मिली है। इसमें कहा गया है कि तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराईदेव और शिवसागर जिले अफस्पा के तहत अशांत क्षेत्र की श्रेणी में रहेंगे। अधिसूचना में कहा गया है, हालांकि, पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल की अशांति और आंतरिक कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर इसके संभावित प्रतिकूल प्रभाव के कारण असम सरकार सिफारिश करती है कि सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को अगले छह महीनों के लिए बरकरार रखा जा सकता है।ईडी ने अजहरुद्दीन से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और उनसे नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। इससे पहले, 61 वर्षीय पूर्व सांसद को तीन अक्टूबर को संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ समय मांगा था जिसके बाद उन्हें आठ अक्टूबर को बुलाया गया। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने अजहरुद्दीन सुबह लगभग 11 बजे फतेह मैदान रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी कानूनी टीम भी थी। वह रात को करीब नौ बजे कार्यालय से निकले। यह जांच एचसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है। ईडी ने इस संबंध में पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी।अनंतनाग में आतंकियों ने प्रादेशिक सेना के दो जवानों का अपहरण
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के जंगली इलाके में आतंकियों ने प्रादेशिक सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिया। हालांकि, एक जवान वापस आने में कामयाब हो गया है। लेकिन एक जवान अब भी लापता है। सुरक्षा बलों ने लापता जवान की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इस पर अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited