क्या सचमुच आबकारी नीति घोटाले के गवाह का BJP से है संबंध? जानें AAP ने किस आधार पर लगाया ये गंभीर आरोप

Delhi News: दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले के आरोपों में सीएम केजरीवाल इन दिनों जेल में हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। AAP का आरोप है कि शराब घोटाले के गवाह और भाजपा के बीच संबंध है। ये आरोप किस आधार पर लगाया गया है आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

AAP Slams BJP on Liquor Scam Case

शराब घोटाले के गवाह का भाजपा से संबंध होने का आरोप।

AAP Slams BJP on Liquor Scam: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जेल जाना पार्टी नेताओं को इन दिनों बहुत खल रहा होगा। यही वजह है कि AAP के नेता इन दिनों कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर है। अब आम आदमी पार्टी ने आबकारी घोटाले के गवाह का भाजपा से नाता होने का दावा किया है। आपको बताते हैं कि आखिरकार ये आरोप आप किस आधार पर लगा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय को आम आदमी पार्टी ने दी चुनौती

आबकारी नीति घोटाले के एक गवाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच संबंध है, ऐसा दावा आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को किया। कथित संबंध होने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इसकी जांच कराने की चुनौती दी। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, 'मैं ईडी को चुनौती देती हूं कि अगर यह एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है कि वह इस ‘कनेक्शन’ (संबंध) को रिकॉर्ड में लाए और इसकी जांच करे।'

मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को दिया लोकसभा चुनाव का टिकट

आप के वरिष्ठ नेताओं- दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को भाजपा की सहयोगी तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है। मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। आतिशी ने ने आरोप लगाया कि भाजपा का शराब व्यापारियों की तथाकथित 'साउथ लॉबी' से संबंध है।

'गवाह ने भाजपा को 55 करोड़ रुपये का किया था भुगतान'

आप के आरोप पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। आप नेताओं ने दावा किया कि केजरीवाल को चार बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था जिनमें मगुंटा का बयान भी शामिल है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

आतिशी ने आरोप लगाया, 'इससे पहले, आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ एक और गवाह सरत रेड्डी ने चुनावी बॉण्ड के माध्यम से भाजपा को 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जो साबित करता है कि पार्टी का 'साउथ लॉबी' से संबंध है।'

AAP नेताओं ने कहा- हम गिरफ्तारी और जेल जाने से नहीं डरते

उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने गवाहों को तब तक ‘प्रताड़ित’ किया जब तक कि उनसे केजरीवाल के खिलाफ बयान नहीं मिल गए। आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से पूछताछ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, "वे मुझे, भारद्वाज और अन्य आप नेताओं को बुला सकते हैं और हमें गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन हम जेल जाने से नहीं डरते।"

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी देश में "लोकतंत्र पर हमला" है और पूरे ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन ने इसका विरोध किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited