J&K में नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी, डोडा से जीता है उम्मीदवार

Aam Aadmi Party : जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी (AAP) नेशनल कॉन्फेंस (NC) को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। चुनाव में आप का उम्मीदवार डोडा से विजयी हुआ है। आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की। अ

aap

बीते आठ अक्टूबर को आए जम्मू कश्मीर के चुनाव नतीजे।

Aam Aadmi Party : जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी (AAP) नेशनल कॉन्फेंस (NC) को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। चुनाव में आप का उम्मीदवार डोडा से विजयी हुआ है। आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने एनसी को समर्थन देने वाला अपना पत्र उप राज्यपाल को सौंप दिया है। जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हुए। चुनाव नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित हुए।

एनसी को मिली हैं 42 सीटें, उमर बनेंगे सीएम

जम्मू कश्मीर चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत हुई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटों और कांग्रेस छह सीटों पर विजयी हुई है। भाजपा 29 सीटों, पीडीपी तीन, जेपीसी एक और सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। एक-एक सीट माकपा और आप के खाते में गई है।

नेकां विधायक दल के नेता चुने गए उमर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के जीते हुए विधायकों की गुरुवार को बैठक हुई। इस बैठक में उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया। नेता चुने जाने पर उमर ने विधायकों को धन्यवाद दिया। इसके बाद उमर ने कहा , ‘जो फैसला किया गया है, उसके बारे में आप सभी को जानकारी है। नेकां विधायक दल की बैठक हुई, विधायक दल ने अपना नेता तय कर लिया है और मैं पार्टी विधायकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका दिया।’

चार निर्दलीयों ने भी समर्थन दिया

उन्होंने कहा कि सात में से चार निर्दलीय विधायकों ने पार्टी को को समर्थन दे दिया है, जिससे पार्टी का विधानसभा में आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘कांग्रेस के साथ बातचीत की जा रही है। उन्हें फैसला करने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है। जैसे ही वे हमें समर्थन पत्र देंगे, मैं सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा।’जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेकां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, पार्टी को 42 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, अपने सहयोगियों-- कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ वह विधानसभा में आसानी से बहुमत से आंकड़े तक पहुंच गई है। कांग्रेस को छह और माकपा को एक सीट मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited