AAP नेता मनीष सिसोदिया की पदयात्रा स्थगित, अब इस तारीख से होगी शुरू; आप ने बताई ये वजह

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी ने 14 अगस्त से शुरू होने वाली मनीष सिसोदिया की पदयात्रा को टाल दिया है। इसकी जानकारी खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

मनीष सिसोदिया की पदयात्रा स्थगित

Manish Sisodia: दिल्ली में विधानसभा चुनाव-2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने 14 अगस्त को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से चुनाव अभियान की शुरुआत करने का एलान किया था। जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। इसकी जानकारी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा को दो दिन के लिए टाल दिया गया है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ऐसा स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों को लेकर दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर किया गया है।

17 महीनों तक जेल में रहे मनीष सिसोदिया

PWD मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप सभी को मालूम है कि मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार के षड्यंत्रों के कारण से 17 महीने तक जेल में थे। सुपीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। पार्टी की तरफ से घोषणा की गई थी कि 14 तारीख से मनीष सिसोदिया दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पदयात्रा करेंगे, लोगों से मिलेंगे। आज यह पदयात्रा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा में होनी तय थी। मगर कल दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सुरक्षा और सतर्कता के कारणों से स्वतंत्रता दिवस से पहले उसकी पूर्व संध्या पर इसको ना करके, इसे एक-दो दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया तो बेहतर होगा क्योंकि मामला स्वतंत्रता दिवस का है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पदयात्रा को 16 अगस्त को शुरू करेंगे। उसी समय पांच बजे, डीडीए फ्लैट्स कालकाजी इलाके में पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी। हम नहीं चाहते की ऐसे समय पर पुलिस से किसी भी तरह की कंफ्रटेशन किया जाए। उनकी सलाह जेनुइन है।

End Of Feed