आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, जबरन वसूली मामले में हुई कार्रवाई

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आप विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई जबरन वसूली केस में हुई है।

नरेश बाल्यान को पुलिस ने लिया हिसारत में

Naresh Balyan Arrested By Crime Branch: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में हिरासत में लिया है। जांच में बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान, जिसे नंदू के नाम से भी जाना जाता है, जो वर्तमान में विदेश में रहता है, के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी। आगे की जांच/पूछताछ जारी है।

नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया है। नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करना बीजेपी का चेहरा सामने ले आया है। ⁠पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं। ⁠जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया गया है उसपर कोर्ट का स्टे है। ⁠बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है। ⁠नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करना बीजेपी की हताशा को जाहिर करता है और ये साबित करता है कि बीजेपी गैंगस्टर को पनाह देती है और बेकसूरों को जेल में डालती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed