AAP List: आम आदमी पार्टी ने एमपी-छत्तीसगढ़ के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे और कहां से मिला टिकट
AAP List: आप ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सूची में किसानों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न पृष्ठभूमि के उम्मीदवार शामिल हैं।
आप ने एमपी-छ्त्तीसगढ़ के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
AAP List: आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जो विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: नीतीश पर भारी लालू की जाति, टॉप 10 से भूमिहार बाहर; जानिए ब्राह्मण-राजपूत का हाल
छत्तीसगढ़ के लिए आप की लिस्ट
आप ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सूची में किसानों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न पृष्ठभूमि के उम्मीदवार शामिल हैं। आप ने पिछले महीने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। सूची में 10 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें से पांच अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं। सूची में उल्लेखनीय हस्तियों में आप की राज्य इकाई के प्रमुख कोमल हुपेंडी और प्रमुख किसान नेता तेजराम विद्रोही शामिल हैं।
पिछली बार छत्तीसगढ़ में मिली थी हार
2018 के विधानसभा चुनावों में, AAP ने छत्तीसगढ़ में 85 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई। तब 90 सदस्यीय सदन के चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई थी, जिसने 15 साल की सत्ता के बाद भारतीय जनता पार्टी को बाहर कर दिया।
chhattisgarh list
मध्यप्रदेश के लिए भी लिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए भी आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited