आमिर खान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, तो CJI ने किया उनका स्वागत; जानें आखिर क्या है माजरा

Court News: अभिनेता आमिर खान सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने उनका स्वागत किया और कहा- मैं कोर्ट में भगदड़ नहीं चाहता, लेकिन हम आमिर खान का स्वागत करते हैं जो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहां आए हैं। आमिर खान कोर्ट नंबर 1 में कोर्ट की सुनवाई में शामिल हो रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर आमिर खान का सीजेआई ने किया स्वागत।

Aamir Khan at Supreme Court: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म ‘लापता लेडीज’ की न्यायाधीशों के लिए स्क्रीनिंग से पहले शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय पहुंचे और प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने उनका स्वागत किया। आज शाम को लिंग संवेदनशीलता कार्यक्रम (Gender Sensitisation Programme) के तहत उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' यहां दिखाई जाएगी।

आमिर खान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, तो क्या बोले CJI

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'मैं अदालत में भगदड़ नहीं चाहता लेकिन हम आमिर खान का स्वागत करते हैं जो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहां आए हैं। निर्देशक किरण राव भी जल्द ही हमारे साथ शामिल होंगी।' यह फिल्म ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों की हृदयस्पर्शी कहानी है, जिनकी ट्रेन में यात्रा के दौरान गलती से अदला-बदली हो जाती है। इसका निर्माण राव के बैनर ‘किंडलिंग प्रोडक्शंस’ और खान के बैनर ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ ने किया है।

अधिकारियों के लिए प्रदर्शित की जाएगी यह फिल्म

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को न्यायाधीशों, उनके परिवारों और रजिस्ट्री के अधिकारियों के लिए यह फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। न्यायालय के प्रशासनिक अनुभाग द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया, 'भारत के उच्चतम न्यायालय की स्थापना के 75वें वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियों के तहत लैंगिक समानता के विषय पर आधारित फिल्म ‘लापता लेडीज’ शुक्रवार, नौ अगस्त, 2024 को प्रशासनिक भवन परिसर के सी-ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में प्रदर्शित की जाएगी।'
End Of Feed