Goa: रुद्रेश्वर मंदिर में पालखी यात्रा के दौरान विवाद, विपक्ष ने सरकार और पुलिस पर उठाया सवाल

Opposition Slams CM Pramod Sawant: गोवा के रुद्रेश्वर मंदिर में बहुचर्चित पालखी उत्सव के दौरान भंडारी समुदाय और दूसरे समूह के बीच हुई झड़प के बाद विवाद और गरमा गया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा सरकार, सीएम प्रमोद सावंत और गोवा पुलिस पर निशाना साधा है।

गोवा के रुद्रेश्वर मंदिर में झड़प के बाद गरमाई सियासत।

Goa News: अर्वलेम-सैंक्वेलिम में प्रतिष्ठित श्री रुद्रेश्वर मंदिर में दो समूहों के बीच झड़प के बाद गोवा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने सीएम प्रमोद सावंत और राज्य भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को मंदिर में बहुचर्चित पालखी उत्सव के दौरान भंडारी समुदाय और दूसरे समूह के बीच तनाव और बहस बढ़ गई। स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।

सीएम प्रमोद सावंत पर कांग्रेस का तीखा हमला

गोवा कांग्रेस नेता गिरीश चोडनकर ने सीएम प्रमोद सावंत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मंदिर में झड़प कानून-व्यवस्था की विफलता थी। चोडनकर ने भाजपा को भी जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि यह समुदायों को विभाजित करने की उनकी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'रुद्रेश्वर मंदिर की घटना साबित करती है कि सीएम प्रमोद सावंत का कानून व्यवस्था की स्थिति पर कोई नियंत्रण नहीं है। उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में मंदिर में हाथापाई हुई। सवाल यह है कि क्या भाजपा द्वारा एक समूह को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया गया था? लोगों को सामुदायिक आधार पर विभाजित करना भाजपा की रणनीति रही है और यहां भी ऐसा ही किया गया है। इस मुद्दे से संबंधित तनाव को देखते हुए ऐसा होने की उम्मीद थी और फिर भी यह दर्शाता है कि राज्य सरकार न केवल खुफिया जानकारी जुटाने में बल्कि कानून सुनिश्चित करने की तैयारियों में भी विफल रही।'

आम आदमी पार्टी ने गोवा सरकार पर उठाया सवाल

आप गोवा प्रमुख अमित पालेकर ने भी मंदिर घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। पालेकर ने कहा, "पुलिस का यह कृत्य न केवल भंडारी समाज के खिलाफ है, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू संस्कृति के खिलाफ भी है। हालांकि जब झड़प हुई तो पुलिस मौजूद थी, लेकिन उन्होंने लड़ाई को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। मैं खुद भंडारी समुदाय का प्रतिनिधित्व करता हूं, मैं सीएम से पूछना चाहेंगे कि भंडारियों ने क्या गलत किया है?”

End Of Feed