दिल्ली की हर विधानसभा में होगा सुंदरकांड पाठ, राम मंदिर के उद्घाटन से पहले AAP की घोषणा

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा, जिसमें सभी विधायक व पार्षद शामिल होंगे।

अरिवंद केजरीवाल

Sunderkand Path: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ी घोषणा की है। अब दिल्ली की हर विधानसभाओं में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा, जिसमें सभी विधायक व पार्षद शामिल होंगे। उन्होंने दिल्ली की जनता से सुदरकांड पाठ में शामिल होने की अपील भी की।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, पहले भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से सुंदरकांड का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन अब व्यवस्थित तरीके से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। उन्होंने कहा, घोषणा के बाद कल पहला मंगलवार है। इसलिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पाठ का आयोजन होगा। उन्होंंने दिल्लीवासियों को सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

जल्द 2600 जगहों पर होगा आयोजन

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed