जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील करता हूं कि वे केजरीवाल को एक मौका दें- AAP का J&K विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरण के चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

आप लड़ेगी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

मुख्य बातें
  • आप लड़ेगी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव
  • कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
  • केजरीवाल के नाम पर आप मांगेगी वोट
आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आप ने उन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिन सीटों पर उसके पास मजबूत प्रत्याशी है। पार्टी नेता ने लोगों से इस बार केजरीवाल को मौका देने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी पार्टी द्वारा टिकट दिए गए लोग जनता के संपर्क में रहें और उनके कल्याण के लिए काम करें।

किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को घोषणा की कि वह जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जम्मू-कश्मीर आप प्रभारी इमरान हुसैन ने कहा कि आप उन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां संगठन मजबूत है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- “आपने अन्य सभी पार्टियों को आजमा लिया है। वे भी अपने घोषणापत्र लेकर आ रहे हैं, लेकिन आपको याद रखना चाहिए, डुप्लिकेट डुप्लिकेट है और असली असली है। आप खुद ही पंजाब और दिल्ली में देख सकते हैं। अरविंद केजरीवाल मॉडल भारत में एकमात्र ऐसा मॉडल है जो काम करता है।”
End Of Feed