गोपाल इटालिया के समर्थन में उतरे राघव चड्ढा, कहा- पाटीदार आंदोलन का बदला ले रही है BJP
Gopal Italia: राघव चड्ढा ने कहा कि अगर गोपाल इटालिया ने किसी के बारे में कोई भी आपित्तजनक शब्द कहा हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनको जेल में डालो, लेकिन वह जिन सवालों का जवाब पूछ रहे हैं उनका उत्तर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब, महंगाई और बेरोजगारी पर कोई जवाब नहीं है, इसलिए कह रहे हैं गोपाल इटालिया का पुराना वीडियो देख लो और बीजेपी को वोट दे दो।
मुख्य बातें
- गोपाल इटालिया के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी
- गोपाल इटालिया से पाटीदार आंदोलन का बदला ले रही है बीजेपी- राघव चड्ढा
- आप के तमाम नेताओं के फोन रिकॉर्ड करती है गुजरात सरकार- राघव चड्ढा
Gopal Italia: गुजरात पहुंचे आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha)ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। राघव चड्ढा ने कहा कि क्या गोपाल इटालिया पर बीजेपी इसलिए हमलावर है, क्योंकि वो पटेल हैं और पाटीदार समाज से आते हैं? साथ ही कहा कि कुछ साल पहले गुजरात में पाटीदार समाज ने बीजेपी के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन किया था, क्या बीजेपी आज उसी आंदोलन का बदला पाटीदार नेता गोपाल इटालिया से लेना चाहती है?
गोपाल इटालिया से पाटीदार आंदोलन का बदला ले रही है बीजेपी- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि अगर गोपाल इटालिया ने किसी के बारे में कोई भी आपित्तजनक शब्द कहा हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनको जेल में डालो, लेकिन वह जिन सवालों का जवाब पूछ रहे हैं उनका उत्तर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब, महंगाई और बेरोजगारी पर कोई जवाब नहीं है, इसलिए कह रहे हैं गोपाल इटालिया का पुराना वीडियो देख लो और बीजेपी को वोट दे दो। राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले 27 सालों में बीजेपी नेताओं ने हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली है। राघव चड्ढा ने कहा कि सीएम भूपेंद्र पटेल से लेकर सीआर पाटिल तक सभी बीजेपी नेता कांग्रेस के बैनर नहीं फाड़ते, कांग्रेस के मुद्दों पर टिप्पणी भी नहीं करते, केवल आम आदमी पार्टी के बैनर फाड़ते हैं।
आप के तमाम नेताओं के फोन रिकॉर्ड करती है गुजरात सरकार- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि पीएम मोदी के सौराष्ट्र दौरे के कारण हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात सरकार आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं के फोन रिकॉर्ड करती है। आने वाली हार से इतना डर? साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी 7 साल के दिल्ली के काम पर वोट मांगती है। क्या बीजेपी गुजरात के 27 साल के काम पर वोट मांगेगी? राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात में अरविंद केजरीवाल के डर से अघोषित आपातकाल लग गया है। हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया जाता है, हमारे होर्डिंग फाड़े जाते हैं, कार्यक्रम स्थल पर बुलडोजर चलाया जाता है। राघव चड्ढा ने कहा कि ये बीजेपी का खौफ है।
वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि चुनाव गुजरात में और केरल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। साथ ही कहा कि कांग्रेस बीजेपी को नहीं हरा सकती। गुजरात की जनता जानती है कि कांग्रेस को वोट देना वोट बर्बाद करने जैसा है। राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस अब कमजोर हो गई है। कांग्रेस को अब आईसीयू में इलाज की जरूरत है। कांग्रेस भारत की राजनीति नहीं जानती। गुजरात में आम आदमी पार्टी न केवल प्रचार कर रही है, बल्कि आईबी की रिपोर्ट से भी दावा कर रही है कि चुनाव के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited