गोपाल इटालिया के समर्थन में उतरे राघव चड्ढा, कहा- पाटीदार आंदोलन का बदला ले रही है BJP

Gopal Italia: राघव चड्ढा ने कहा कि अगर गोपाल इटालिया ने किसी के बारे में कोई भी आपित्तजनक शब्द कहा हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनको जेल में डालो, लेकिन वह जिन सवालों का जवाब पूछ रहे हैं उनका उत्तर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब, महंगाई और बेरोजगारी पर कोई जवाब नहीं है, इसलिए कह रहे हैं गोपाल इटालिया का पुराना वीडियो देख लो और बीजेपी को वोट दे दो।

मुख्य बातें
  1. गोपाल इटालिया के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी
  2. गोपाल इटालिया से पाटीदार आंदोलन का बदला ले रही है बीजेपी- राघव चड्ढा
  3. आप के तमाम नेताओं के फोन रिकॉर्ड करती है गुजरात सरकार- राघव चड्ढा

Gopal Italia: गुजरात पहुंचे आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha)ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। राघव चड्ढा ने कहा कि क्या गोपाल इटालिया पर बीजेपी इसलिए हमलावर है, क्योंकि वो पटेल हैं और पाटीदार समाज से आते हैं? साथ ही कहा कि कुछ साल पहले गुजरात में पाटीदार समाज ने बीजेपी के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन किया था, क्या बीजेपी आज उसी आंदोलन का बदला पाटीदार नेता गोपाल इटालिया से लेना चाहती है?

गोपाल इटालिया से पाटीदार आंदोलन का बदला ले रही है बीजेपी- राघव चड्ढा

End Of Feed