होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पंजाब के सीएम के खिलाफ निर्वाचन आयोग का एक्शन, तलाशी के लिए आवास पर दी दस्तक; भगवंत मान ने सुनाया दुखड़ा

EC Team Reaches Punjab CM's Residence: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि चुनाव आयोग (ईसी) की टीम तलाशी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पहुंची। पंजाब के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस, भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही।

Bhagwant MannBhagwant MannBhagwant Mann

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंंत मान

Election Commission's Action against Bhagwant Mann: आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की एक टीम तलाशी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस आवास पर पहुंची है। आप ने एक बयान में कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की एक टीम परिसर की तलाशी लेने के लिए मान के कपूरथला हाउस में मौजूद है।

‘‘नकदी’’ बांटे जाने के बारे में मिली है एक शिकायत

यहां कॉपरनिकस मार्ग पर स्थित कपूरथला हाउस के बाहर एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि वहां से ‘‘नकदी’’ बांटे जाने के बारे में एक शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि टीम तलाशी करने के लिए अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है। इस बीच, मान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में खुलेआम पैसे बांट रही, लेकिन निर्वाचन आयोग को यह नहीं दिख रहा और अधिकारी मेरे कपूरथला हाउस आवास पर छापा मारने पहुंच गये।

सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'आज दिल्ली में मेरे मुख्यमंत्री निवास कपूरथला हाऊस में दिल्ली पुलिस ने रेड की। पूरे घर का चप्पा चप्पा तलाशा। मेरे परिवार की औरतों के कपड़े वाले संदूक तक की जांच की, किया मुझे बताएंगे कि किया मिला? दिल्ली पुलिस के ऑफिस से महज़ 500 मीटर की दूरी पर बीजेपी वालों के घर हैं, किया वह उनके घर रेड मारने की हिमंत दिखाएंगे? या केवल आम आदमी पार्टी और पंजाबियों के साथ ही ऐसा करने की इजाज़त मिली हुई है। यह सब भाजपा की हार की बोखलाहट है। इस तरह एक मुख्यमंत्री के आवास पर रेड करना बहुत ही निंदनीय है।'

End Of Feed