'10 साल में 10 कोठियां बन जातीं, आज मेरे पास दिल्ली में रहने को घर भी नहीं...' जनता की अदालत में बोले अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal News: जंतर-मंतर पर जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, इन नेताओं को फर्क नहीं पड़ता, इनकी चमड़ी मोटी है। इनपर कितने भी आरोप लग जाएं फर्क नहीं पड़ता। मैं नेता नहीं हूं, मेरी मोटी चमड़ी नहीं है, मुझे ये लोग चोर कहते हैं, मुझे फर्क पड़ता है।

अरविंद केजरीवाल।

Arvind Kejriwal News: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाई। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर कड़ा प्रहार किया। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के अंदर हम लोग ईमानदारी से सरकार चला रहे थे। हमने जनता को ऐसी-ऐसी सुविधाएं दी, जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने बिजली-पानी, महिलाओं के लिए बसों का किराया फ्री कर दिया। मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, शानदार स्कूल बना दिए। 10 साल ईमानदारी से काम किया। मोदी जी को लगा कि अगर इससे जीतना है कि ईमानदारी पर चोट करो। उन्होंने षड्यंत्र रचा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को बेईमान साबित करो और षड्यंत्र रच कर सभी को जेल में डाल दिया।

'मेरी चमड़ी मोटी नहीं, मुझे फर्क पड़ता है'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, अब हम जेल से बाहर आ गए और जेल से बाहर आकर मैंने इस्तीफा दे दिया। मैंने इस्तीफा इसलिए दिया, क्योंकि मैं गंध करने और भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं आया था। मुझे पैसे कमाने होते तो इनकम टैक्स की नौकरी करता था, कमा लेता। हम देश के लिए राजनीति में आए थे। उन्होंने कहा, इन नेताओं को फर्क नहीं पड़ता, इनकी चमड़ी मोटी है। इनपर कितने भी आरोप लग जाएं फर्क नहीं पड़ता। मैं नेता नहीं हूं, मेरी मोटी चमड़ी नहीं है, मुझे ये लोग चोर कहते हैं, मुझे फर्क पड़ता है। आज मैं दुखी हूं, मेरी आत्मा पीड़ित है। इसीलिए मैंने इस्तीफा दिया।

End Of Feed