तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात करेंगे मंत्री सौरभ भारद्वाज, सीएम दे सकते हैं बड़े निर्देश
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद मुख्यमंत्री को इंसुलिन देने पर भारी विवाद मचा था। इसके बाद मंगलवार 23 अप्रैल को केजरीवाल को पहली इंसुलिन खुराक दी गई है।
केजरीवाल से मुलाकात करेंगे सौरभ भारद्वाज
Arvind Kejriwal in Tihar Jail: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज बुधवार दोपहर तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था हालांकि केजरीवाल ने पद नहीं छोड़ा है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाना जारी रखेंगे।
भगवंत मान ने भी की थी मुलाकात
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी 'आप' के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने 15 अप्रैल को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात की थी। पाठक ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया था कि केजरीवाल हर सप्ताह दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और संबंधित विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। केजरीवाल ने गिरफ्तार होने के बाद अपने मंत्रियों को पानी की आपूर्ति और सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता जैसे मुद्दों के समाधान के लिए संदेश भेजा था। उन्होंने पार्टी विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने और वहां के लोगों की मदद करने को भी कहा था।
केजरीवाल को मिली इंसुलिन खुराक
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद मुख्यमंत्री को इंसुलिन देने पर भारी विवाद मचा था। इसके बाद मंगलवार 23 अप्रैल को केजरीवाल को पहली इंसुलिन खुराक दी गई। आप नेता लगातार इसके लिए दबाव बना रहे थे और केजरीवाल का शुगर लेवल भी लगातार ट्विटर पर पोस्ट कर रहे थे। आप नेताओं ने इंसुलिन नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए प्रशासन पर उनकी जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था। सौरभ भारद्वाज और आतिशी प्रमुख रूप से इसके लिए आवाज उठा रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited