दिल्ली-पंजाब के बाद अब हरियाणा पर AAP की नजर, विधानसभा चुनाव से पहले सुनीता केजरीवाल करेंगी रैली

AAP Haryana Rally: हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कल से हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है । हम जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे, क्योंकि हमारी पार्टी अपने फायदे के लिए, अपने हितों के लिए नहीं, बल्कि हमेशा से लोगों के हितों को देख कर काम करती हुई आई है।

Sunita Kejriwal

AAP Haryana Rally: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल 30 जून को हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के पक्ष में रैली करती हुईं दिखेंगी। हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

सुशील गुप्ता ने कहा, आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कल से हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगा। हम जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे, क्योंकि हमारी पार्टी अपने फायदे के लिए, अपने हितों के लिए नहीं, बल्कि हमेशा से लोगों के हितों को देख कर काम करती हुई आई है। हम इस बार सूबे में अपनी सरकार बनाकर रहेंगे। जिस तरह से हमारी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए दिल्ली की जनता के हितों को सर्वोपरि मानते हुए उनके लिए लगातार काम किए हैं, वैसा ही काम अब हम हरियाणा में भी करेंगे।

'एकजुट है आम आदमी पार्टी'

इस बीच, जब सुशील गुप्ता से आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई में अंतर्कलह के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कहा, आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई में सब कुछ ठीक चल रहा है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। एकजुटता ही हमारी पार्टी का प्रतीक है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बीते दिनों कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने अपना धर्म ढंग से नहीं निभाया। इस पर पत्रकारों ने सुशील गुप्ता से सवाल किया और कहा कि ढांडा के बयान से यह जाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इस पर सुशील गुप्ता ने उपरोक्त बयान दिया। वहीं सुशील गुप्ता से जब यह सवाल किया गया कि आखिर अनुराग ढांडा ने किस आधार पर यह बयान दिया? क्या पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने उनसे इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण मांगा है? इस पर सुशील गुप्ता ने कहा, कोई भी व्यक्ति बयान दे सकता है। हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है। हम लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाले लोग हैं, इसलिए हम किसी को भी अपनी बात सार्वजनिक मंच पर रखने से नहीं रोकते हैं। हालांकि, ढांडा के बयान के संबंध में मैं और शीर्ष नेतृत्व काफी पहले ही अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस विषय पर अब ज्यादा बात करना उचित रहेगा।

End Of Feed