AAP गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी!

AAP Gujarat chief video row: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया है।

Gopal Italia

पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी की ओर से कार्रवाई की मांग की गई थी

मुख्य बातें
  1. दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया
  2. बीजेपी की ओर से कार्रवाई की मांग की गई थी
  3. दिल्ली पुलिस ने इटालिया को NCW ऑफिस से हिरासत में लिया
गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत (Gujarat AAP chief Gopal Italia) में ले लिया है, उनपर ये कार्रवाई पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी (PM Modi Insult Case) मामले में की गई है, इस बाबत एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था, बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को दिल्ली के सरिता विहार थाने लेकर आई है, जहां पर उनसे पूछताछ हो रही है।
पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी की ओर से कार्रवाई की मांग की गई थी, जिसके बाद आज यानी गुरूवार को गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया, राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गोपाल इटालिया को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, दिल्ली पुलिस ने इटालिया को NCW ऑफिस से हिरासत में लिया वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा भी सामने आया था।

इसमें वे पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे थे!गौर हो कि हाल ही में गोपाल इटालिया जो गुजरात आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं, उनका हाल ही में एक वीडियो सामने आया था इसमें वे पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे थे, वहीं आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस ने नहीं की है।

बीजेपी ने एक और वीडियो शेयर किया थाउधर बीजेपी ने एक और वीडियो शेयर किया था, इसमें इटालिया महिलाओं को मंदिर न जाने की सलाह देते नजर आ रहे थे, उन्होंने मंदिर और कथा स्थलों को शोषण का घर बताया था।गौर हो कि कि गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया आपत्तिजनक टिप्पणियों और बयानों के चलते लगातार विवादों में बने हुए हैं।

'AAP समर्थकों से मेरी जान को खतरा, जबरन की मेरे घर में घुसने की कोशिश'

राष्ट्रीय महिला आयोग चीफ रेखा शर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि AAP समर्थकों ने जबरन उनके घर प्रवेश किया। रेखा शर्मा ने AAP समर्थकों पर जबरन घर में घुसने का आरोप लगाते हुए कहा कि AAP कार्यकर्ताओ ने मुझे घर से बाहर नहीं निकलने दिया। रेखा शर्मा ने AAP समर्थकों से जान को खतरा बताया बताया और कहा कि आप कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे गेट को पुश करके illegally अंदर आने की कोशिश की गयी थी। रेखा शर्मा ने कहा, 'आके भी ये लगातार ट्वीट कर रहे हैं की लोग इंस्टिगटे हो।अभी तक इन्होने प्रॉपर जवाब नहीं दिया। मैंने पुलिस को बोला है इनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए, मुझे अपने लाइफ के लिए भी थ्रेटन लग रहा था'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited