गोपाल इटालिया रिहा, बाहर आकर बोले- ये मुझे गोली मार दे या फांसी पर चढ़ा दें, मैं 'कंस की औलादों' से डरने वाला नहीं हूं

Gopal Italia relesed: पीएम मोदी पर 'नीच' वाली टिप्पणी पर दिल्ली पुलिस द्वारा 3 घंटे की हिरासत के बाद आप गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को रिहा कर दिया गया।

आप गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया

गोपाल इटालिया ने बाहर आने के बाद एक प्रेस कांफ्रेस करके कहा-मुझे अभी तक वह नोटिस नहीं मिला है। इसकी जानकारी मुझे सोशल मीडिया से मिली। लेकिन क्योंकि मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, इसलिए मैं एनसीडब्ल्यू के सामने पेश होने गया। जब मैं वहां गया तो मुझसे अकेले जाने को कहा जा रहा था।

उसने मुझसे बहुत रूखे लहजे में बात की। फिर मैं अपने वकील से मिला जो भूतल पर मेरा इंतजार कर रहे थे। मैंने उनसे कहा कि जिस मामले के लिए मुझे तलब किया जा रहा है, उस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

तभी वहां कुछ लोग सिविल ड्रेस में आ गए। युवती वीडियो बना रही थी। तब मुझे धमकाया जा रहा था। इसके बाद वे मुझे थाने ले गए। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव आ रहे हैं और पाटीदार समुदाय बीजेपी के खिलाफ है।

End Of Feed