जेल से सिसोदिया की रिहाई और पदयात्रा से AAP का जोश हाई, 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी की तेज

जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सिसोदिया आबकारी नीति मामले में 17 महीने तक कारावास में रहने के बाद नौ अगस्त को जमानत पर जेल से बाहर आए। तिहाड़ से उनकी रिहाई पार्टी के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

मनीष सिसोदिया

AAP preparations for Delhi Assembly elections: मनीष सिसोदिया की 17 महीने बाद जेल से रिहाई से आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है। पार्टी ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है और पार्टी ने अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की हैं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया 16 अगस्त से राष्ट्रीय राजधानी में पदयात्रा अभियान चला रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं। आप का लक्ष्य शहर के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान को ले जाना है। दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने एक बयान में कहा कि सिसोदिया की पदयात्रा के अलावा संगठन को मजबूत करने का काम भी चल रहा है। पार्टी ने कहा कि सिसोदिया ने पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार की है।

सिसोदिया 17 महीन बाद जेल से बाहर आए

जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सिसोदिया आबकारी नीति मामले में 17 महीने तक कारावास में रहने के बाद नौ अगस्त को जमानत पर जेल से बाहर आए। तिहाड़ से उनकी रिहाई पार्टी के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जो अपने राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति से जूझ रही है। आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव के लिए दिल्ली में कई अभियान चला रही है और आने वाले दिनों में कई और अभियान चलाए जाएंगे।

आप कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जहां स्थानीय विधायक अपने साढ़े चार साल के कामकाज की रिपोर्ट जनता के सामने पेश कर रहे हैं। पाठक ने बताया कि अब तक 18 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें स्थानीय विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को छतरपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में आप का शीर्ष नेतृत्व हिस्सा लेगा। पाठक ने कहा किहम हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से जुड़ रहे हैं। हम उन्हें पिछले साढ़े चार साल में किए गए अपने कामों की जानकारी दे रहे हैं। हम जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। विधानसभा स्तर पर बूथ मैपिंग का काम भी चल रहा है।

End Of Feed