AAP हवाला के जरिए गुजरात भेज रही है काला धन, राज्य के गृह मंत्री का बड़ा आरोप
Gujarat Assembly Elections 2022: राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के आरोप दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा तेलंगाना में एक टीआरएस विधायक को कथित तौर पर लुभाने और राष्ट्रीय राजधानी में आप विधायकों को हथियाने के लिए बीजेपी के एक व्यक्ति की ऑडियो क्लिप चलाने के कुछ घंटों बाद आए हैं।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी।
- गुजरात के गृह मंत्री का आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप
- आम आदमी पार्टी हवाला के जरिए गुजरात भेज रही है काला धन- गृह मंत्री
- दिल्ली, पंजाब और अन्य माध्यमों से पैसा गुजरात भेजा गया- गृह मंत्री
आम आदमी पार्टी पर गुजरात के गृह मंत्री का बड़ा आरोप
संबंधित खबरें
दिल्ली, पंजाब और अन्य माध्यमों से पैसा गुजरात भेजा गया- गृह मंत्री
हर्ष सांघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने हवाला और अंगड़िया के जरिए दिल्ली, पंजाब और अन्य माध्यमों से गुजरात भेजा है। ये पैसा बारडोली, अहमदाबाद और अन्य जगहों से पकड़ा गया है। गुजरात के गृह मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बारडोली से उम्मीदवार ने स्वीकार किया है कि ये पैसा आम आदमी पार्टी के दिल्ली ऑफिस से आया है। उसने अंगड़िया के माध्यम से कैश प्राप्त किया। ये पैसा कहां से आया है? ये सवाल आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूछा जाना चाहिए।
सांघवी के आरोप दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा तेलंगाना में एक टीआरएस विधायक को कथित तौर पर लुभाने और राष्ट्रीय राजधानी में आप विधायकों को हथियाने के लिए बीजेपी के एक व्यक्ति की ऑडियो क्लिप चलाने के कुछ घंटों बाद आए हैं। साथ ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ब्रीफिंग में तीन लोगों की तस्वीर भी दिखाई और आरोप लगाया कि तीनों दलालों को टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए अलग रखे गए 100 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि 27 अक्टूबर को तेलंगाना में छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 100 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। सिसोदिया ने आगे कहा कि अगर किसी देश के गृह मंत्री इस तरह की साजिश में शामिल हैं तो ये देश के लिए बहुत खतरनाक है। उन्होंने ये भी मांग की कि जांच एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
'एक साल में PM मोदी की ज्यादातर गारंटी पूरी की, विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़', IEC 2024 में बोले CM साय
महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा का कानून है UCC, IEC 2024 में बोले-उत्तराखंड के सीएम धामी
Allu Arjun Interim Bail: जेल से बाहर आ गया 'पुष्पा'राज, मिली अंतरिम जमानत, इस केस में हुई थी 14 दिन की जेल
तीन दिनों की यात्रा पर भारत आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके, आपसी रिश्तों होंगे मजबूत, राष्ट्रपति, PM से मिलेंगे
Kolkata Doctor Rape Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जमानत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited