SC में जज बार-बार CBI से रहे थे पूछ 'एक तो सबूत दे दो', दो मिनट न टिकेगा केस...शराब घोटाले पर बोले CM केजरीवाल
बकौल केजरीवाल, "उन्होंने आप को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए मुझे जेल में डालने की साजिश रची है। क्षेत्रीय पार्टियों के लिए भी ऐसी ही साजिश है। पर मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है। यह सुनिश्चित करें कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में दिल्ली में एक भी सीट न मिले।"
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। (फाइल)
दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं को निर्दोष करार दिया है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में जब इस मसले पर सुनवाई चल रही थी, तब जज बार-बार देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से पूछ रहे थे कि आप एक तो सबूत दे दीजिए। आपका केस दो मिनट से अधिक नहीं टिकेगा।
ये बातें शुक्रवार (17 नवंबर, 2023) को आप संयोजक ने एक जन सभा के दौरान कहीं। उन्होंने आगे दावा किया कि सीबीआई और ईडी के पास कोई सबूत नहीं है। जज ने भी कहा था दो मिनट यह केस नहीं टिकेगा...यह तो शराब घोटाला है। ऐसे में फर्जी शराब घोटाला बनाकर उन्होंने हमारे नेता संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया। अब ये मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं।
दिल्ली सीएम ने आगे बीजेपी को और घेरा। कहा- भाजपा, कांग्रेस के बाद आप तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। हम इन दलों को पीछे छोड़ देंगे। एक दिन देश में शासन करेंगे। भाजपा जानती है कि वह दिल्ली में ‘आप’ को नहीं हरा सकती। साजिशों के कारण आज हमारे चार नेता जेल में हैं। बकौल केजरीवाल, "उन्होंने आप को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए मुझे जेल में डालने की साजिश रची है। क्षेत्रीय पार्टियों के लिए भी ऐसी ही साजिश है। पर मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है। यह सुनिश्चित करें कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में दिल्ली में एक भी सीट न मिले।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited