21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, दिल्ली एलजी ने राष्ट्रपति के पास भेजा प्रस्ताव

Delhi CM Atishi Oath Ceremony: आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास प्रस्ताव भेज दिया है।

21 सितंबर को शपथ ले सकती हैं आतिशी।

Delhi CM Atishi Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास प्रस्ताव भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, आतिशी की ओर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के लिए कोई तारीख नहीं भेजी गई थी। ऐसे में उपराज्यपाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव भेजा है।
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले मंगलवार को उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद आतिशी ने उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद विधायक दल की बैठक में आतिशी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया था, जिसके बाद उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था।

आतिशी को मिल सकती है जेड श्रेणी की सुरक्षा

दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किये जाने की संभावना है। एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस निवर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा की भी समीक्षा करेगी, क्योंकि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल केजरीवाल को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है, जिसके तहत उन्हें एक पाली में करीब 40 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाते हैं। नामित मुख्यमंत्री की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में उनके सुरक्षा घेरे पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। दिल्ली पुलिस ‘जेड’ श्रेणी के तहत पालियों में लगभग 22 सुरक्षाकर्मियों को तैनात करती है।
End Of Feed