जरा सी भी शर्म है तो स्वाति मालीवाल इस्तीफा दे दें- अपने ही राज्यसभा सांसद पर भड़के दिलीप पांडे, लगाया भाजपा का स्क्रिप्ट पढ़ने का आरोप
मंगलवार को आप ने अपना नया विधायक दल के नेता चुनते हुए आतिशी को दिल्ली के नए सीएम के रूप में नामित किया है। इसी को लेकर स्वाति मालीवाल ने आप पर निशाना साधा है।
स्वाति मालीवाल ने आप ने मांगा इस्तीफा
मुख्य बातें
- कभी केजरीवाल की खास थी स्वाति मालीवाल
- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के बाद गई थी राज्यसभा
- अब केजरीवाल के खिलाफ ही मोर्चा खोल चुकी है स्वाति मालीवाल
आम आदमी पार्टी ने अब सीधे-सीधे अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस्तीफा मांग लिया है। स्वाति मालीवाल ने हाल के दिनों में आप से बगावत कर ली है और केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। मंगलवार को स्वाति मालीवाल ने, आतिशी के दिल्ली के नए सीएम चुने जाने पर भी नाखुशी जाहिर की थी और अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा था, जिसके बाद आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि अगर स्वाति मालीवाल के पास थोड़ी सी भी शर्म है तो वो राज्यसभा से इस्तीफा दे दें और बीजेपी से राज्यसभा जाएं।
स्वाति मालीवाल पर क्यों भड़के दिलीप पांडे
आप सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा आतिशी के माता-पिता पर अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखने के आरोपों पर आप नेता दिलीप पांडे ने तल्ख लहजे में प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि स्वाति मालीवाल राज्यसभा आप से सांसद बनकर जाती हैं, लेकिन भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं। उन्हें अब भाजपा से राज्यसभा का टिकट लेने की कोशिश करनी चाहिए। अगर जरा सी भी शर्म और नैतिकता बची है तो वह इस्तीफा दें।
क्या है स्वाति मालीवाल का दावादरअसल, आप सांसद स्वाति ने ट्वीट किया था कि आतिशी के माता-पिता ने अफ़जल गुरु की फांसी का विरोध किया था और राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। आतिशी को लेकर स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता-पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी सिर्फ़ 'डमी सीएम’ हैं, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करें।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited