केजरीवाल को लेकर AAP नेता का बड़ा दावा, क्या ममता और नीतीश को किया जाएगा किनारे?

I.N.D.I.A. गठबंधन से पीएम नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर किसे प्रोजेक्ट करेगा, ये बड़ा सवाल सामने आ रही है, AAP संयोजक केजरीवाल का भी नाम इस रेस में शामिल हो गया है।

BJP नीत NDA गठबंधन को टक्कर देने के लिए विपक्ष ने I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया है, इस गठबंधन की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं,अगली बैठक मुंबई में होने वाली है। अबतक ये सवाल सबके मन में है कि कौन सा वो नेता होगा जिसे ये गठबंधन पीएम नरेंद्र मोदी के सामने प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करेगा।

अब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम आ चुका है, यानी कि इनकी पार्टी के नेताओं ने दावेदारी की थी। लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का भी नाम इस रेस में शामिल हो गया है।

आप प्रवक्ता ने केजरीवाल को PM पद का उम्मीदवार बनाने की पैरवी की

आम आदमी पार्टी के दो नेताओं ने विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A' के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अरविंद केजरीवाल के नाम की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने ऐसा मॉडल दिया है जिससे पूरे देश को लाभ मिल सकता है।

End Of Feed