'आजादी की सुबह की पहली चाय...' जेल से छूटने के बाद मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग शेयर की पहली तस्वीर

Manish Sisodia: जेल से रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ चार पीते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है, आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। बता दें, सिसोदिया 17 महीने से शराब घोटाले में जेल में बंद थे।

मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग शेयर की तस्वीर।

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 17 महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। जेल से रिहा होने के बाद सिसोदिया ने शनिवार सुबह एक तस्वीर शेयर की। वह अपनी पत्नी के साथ चाय पीते हुए नजर आए। मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद।
सिसोदिया ने इस सोशल मीडिया पोस्ट पर आगे लिखा, वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है। बता दें, मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में लंबे समय से जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह शुक्रवार को रिहा हुए।

केजरीवाल के घर पहुंचे थे सिसोदिया

इससे पहले शुक्रवार (9 अगस्त) को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मुलाकात की थी। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो तिहाड़ से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं। मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना।
End Of Feed