17 महीने बाद जेल से रिहा हुए मनीष सिसोदिया, तिहाड़ से सीधे जा रहे सीएम हाउस

Breaking News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया ने कहा कि 'आपके प्‍यार की बदौलत बाहर आया, संविधान की ताकत की बदौलत केजरीवाल बाहर आएंगे।'

जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया।

Manish Sisodia Released From Jail: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। वो जेल से बाहर आ चुके हैं और अब तिहाड़ जेल से सीधे सीएम हाउस जाएंगे। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया 17 महीने से जेल में बंद थे, वह आज जेल से रिहा हो गए हैं।

सिसोदिया का दावा- जल्द बाहर आएंगे केजरीवाल

जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल से निकलने के बाद अब मनीष सिसोदिया सीधे सीएम हाउस जा रहे हैं, जहां वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद ये कहा कि 'आपके प्‍यार की बदौलत बाहर आया, संविधान की ताकत की बदौलत केजरीवाल बाहर आएंगे।'

अदालत ने जेल से रिहा करने का दिया था आदेश

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आबकारी नीति से जुड़े मामलों में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को रिहा करने का आदेश जारी कर दिया। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सिसोदिया के अधिवक्ताओं की ओर से मुचलकों और जमानत राशियों के भुगतान को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया।
End Of Feed