Manish Sisodia: हफ्ते में 1 दिन पत्नी से मिल सकेंगें मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने AAP नेता को दी इजाजत

Manish Sisodia News: अपने आवास पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति मांगने वाला आवेदन पर दिल्ली कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इजाजत दे दी है।

मनीष सिसोदिया ने अपनी अर्जी में हफ्ते में दो बार अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी थी

Manish Sisodia Latest News: आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी अर्जी में हफ्ते में दो बार अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी थी। हालाँकि, अदालत ने सप्ताह में केवल एक मुलाकात की अनुमति दी। कोर्ट ने मौखिक रूप से यह भी कहा कि उनकी पत्नी का इलाज कर रहे डॉक्टर को सिसोदिया की विजिट के दौरान उनके घर जाने की इजाजत दी जा सकती है।

सिसोदिया ने आज अपने नियमित जमानत आवेदन को गुण-दोष के आधार पर नहीं दबाया और इसके बजाय केवल अंतरिम आवेदन पर बहस की। कोर्ट ने मामले को आगे 12 फरवरी के लिए रखा है, इसके अलावा, सप्ताह में एक बार पत्नी से मिलने के आवेदन को अगले आदेश तक अनुमति दी गई है।

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि कस्टडी पैरोल में वह पत्नी से मिल सकेंगे, बैठक के दौरान डॉक्टर भी उनसे मिलेंगे, यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।

End Of Feed