Times Now नवभारत के सवालों से घबराए आप नेता, रिपोर्टर से की बदसलूकी, कैमरा भी किया चकनाचूर

आप नेता से सवाल-जवाब के दौरान रिपोर्टर और कैमरामैन से धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें कैमरा चकनाचूर हो गया। जानिए पूरा मामला ...

आप नेता की बदसलूकी

APP Leader: Times Now नवभारत की रिपोर्टर आकांक्षा खजूरिया के साथ आप नेता की बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में रिपोर्टर से बदसलूकी हुई। आप चीफ मीडिया कोऑर्डनेटर ने रिपोर्टर आकांक्षा से बदसलूकी की और उनका कैमरा भी तोड़ दिया। आप नेता से सवाल-जवाब के दौरान रिपोर्टर और कैमरामैन से धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें कैमरा चकनाचूर हो गया।

आप ने विदेशों से फंडिंग में बड़ा खेल किया

दरअसल, एक और सनसनीखेज खुलासे में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से गृह मंत्रालय को भेजे गए डोजियर के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने विदेशों से फंडिंग में बड़ा खेल किया है। ये पूरा डोजियर नवभारत के पास है। जिसकी एक झलक हम दिखा चुके हैं। और सिर्फ बानगी देखकर आम आदमी पार्टी इस हद तक बौखला गई है कि वो एक बार फिर गुंडागर्दी पर उतर आई है। टाइम्स नाउ की संवाददाता आकांक्षा खजूरिया के साथ आम आदमी पार्टी के दफ्तर में बदसलूकी की गई, रिपोर्टर पर हमला किया गया, कैमरा तोड़ दिया गया। ऐसा उसने पहली बार नहीं किया है। हम जब-जब केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की पोल खोलते हैं तब तब वो हम पर हमलावर होते हैं।

ऑपरेशन शीशमहल के दौरान भी यही रवैया

जब हमने ऑपरेशन शीशमहल दिखाया था जिसमें केजरीवाल के 45 करोड़ के बंगले का खुलासा किया था, तब भी केजरीवाल की पार्टी ने इसी तरह टाइम्स नाउ नवभारत को टारगेट किया था। हमारी रिपोर्टर भावना किशोर को फर्जी मुकदमें में पंजाब में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। केजरीवाल के शीशमहल के सामने से रिपोर्टिंग कर रहे हमारे सहयोगी राकेश पांडे पर हमला किया गया था। और अब आकांक्षा के साथ बदसलूकी की गई है। ये वाकये गवाह हैं कि कैसे आम आदमी पार्टी ने हमारे हर सवाल के जवाब में हिंसा को हथियार बनाया...हमें डरा-धमका कर चुप कराने की कोशिश की गई।

End Of Feed