अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बिफरी AAP नेता प्रियंका कक्कड़, कहा- 'ये सब सीएम की आवाज दबाने की कोशिश'
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी आवाज दबाने की कोशिश है। कक्कड़ ने यह भी बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल इंडिया अलायंस की रैली में शामिल होंगी और दिल्ली के सीएम का बयान भी देंगी।
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उठायें सवाल
Arvind Kejriwal: दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा आयोजित होने वाली 'महारैली' से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आप नेता ने वहीं पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी आवाज दबाने की कोशिश है। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 1 अप्रैल तक हिरासत में हैं।
सीएम केजरीवाल की आवाज दबाने की हो रही कोशिश- कक्कड़
कक्कड़ ने यह भी बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल इंडिया अलायंस की रैली में शामिल होंगी और दिल्ली के सीएम का बयान भी देंगी। सुनीता केजरीवाल भारत गठबंधन की रैली में शामिल होंगी और वह अरविंद केजरीवाल का एक बयान भी बताएंगी। यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पिछले 2 वर्षों में फर्जी जांच के नाम पर हमें कैसे निशाना बनाया गया है। बिना किसी सबूत के, बस आधार पर कुछ बयानों के बाद, मौजूदा सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया। यह आवाज दबाने की कोशिश है। जो भी भाजपा से सवाल पूछता है, उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
वहीं रैली में शामिल होने जा रहे झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि 'हमें तानाशाही को खत्म करना है और लोकतंत्र को बचाना है'। इंडिया ब्लॉक की 'महारैली' की आलोचना करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने रैली को अलीबाबा और चालीस चोर (40 चोरों) का मिलन कहा, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार करने और भारत को लूटने की रणनीति तैयार करना है।
INDI गठबंधन की बैठक अलीबाबा और चालीस चोर की बैठक है- जयवीर शेरगिल
जयवीर शेरगिल ने कहा कि आज दिल्ली में हो रही INDI विपक्ष की बैठक कोई राजनीतिक सभा नहीं है, बल्कि 'अलीबाबा और चालीस चोर (40 चोर)' की बैठक है, जहां एकमात्र उद्देश्य भ्रष्टाचार करने और भारत को लूटने की रणनीति तैयार करना है। रैली में कांग्रेस उन्हें बताना चाहिए कि कैसे वही कांग्रेस , जो शराब घोटाले में शिकायतकर्ता है, केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ जांच की मांग कर रही है, आज उनकी गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए रैली कर रही है। आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हताशा स्पष्ट है क्योंकि जब केजरीवाल ने लालू प्रसाद यादव को भ्रष्ट कहा था तो उसने राजद के साथ एक मंच साझा किया था, और कांग्रेस के साथ एक मंच साझा किया था, जिसे आम आदमी पार्टी दैनिक आधार पर भ्रष्ट कहती थी। 2024 का मतदाता इसे देख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी, रायपुर हवाई अड्डे पर हुई आपातकालीन लैंडिंग
दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर, धुंध ने राजधानी को शिकंजे में लिया, दिखना भी हुआ मुश्किल
पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा था शूटर शिवकुमार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited