फंदे पर लटका मिला AAP नेता का शव, BJP बोली- टिकटों की बिक्री लोगों को मौत के कगार तक पहुंचाएगी तो नहीं रहेंगे चुप

आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता का शव पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित उनके आवास में बृहस्पतिवार को फंदे पर लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के मजदूर प्रकोष्ठ के सचिव संदीप भारद्वाज (55) को उनके एक दोस्त कुकरेजा अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्रतीकात्मक फोटो

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संदीप भारद्वाज (Sandeep Bhardwaj) का शव उनके राजौरी गार्डन स्थित घर पर फंदे पर लटका मिला। गुरुवार शाम तकरीबन 5 बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली। आपको बता दें संदीप भारद्वाज AAP की ट्रेड विंग के सेक्रेटरी थे पुलिस को कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद नहीं हुआ है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने संदीप भारद्वाज की मौत पर ट्वीट कर दुख जताया है। वहीं BJP नेता तेजिंदर बग्गा ने ट्वीट कर संदीप भारद्वाज को श्रद्धॉंजलि दी है। ट्वीट में बग्गा ने लिखा है कि उनकी आत्महत्या के लिए जो भी लोग ज़िम्मेदार हैं वो बच नहीं पायेंगे।

संबंधित खबरें

कर लिया था सुसाइडAAP की ट्रेड विंग के सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज ने सुसाइड कर लिया है. गुरुवार शाम 4.40 PM पर पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स ने राजौरी गार्डन में अपने घर में फांसी के फंदे से लटक सुसाइड कर लिया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज जी की आकस्मिक मृत्यु बेहद दुखद। संदीप भारद्वाज की मौत पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा- 'संदीप भारद्वाज ने आत्महत्या नहीं की, उनकी हत्या हुई है। हम चाहते हैं कि इस केस में उच्चस्तरीय जांच हो'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed